बल्लबगढ़(विनोद वैष्णव ) | विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधानसभा के वार्ड न- 35 में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आर.एम्.सी रोड के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया | इस रोड के बनने से सेक्टर वासियों का फरीदाबाद जाना आसान हो जायेगा और उन्हें जाम से नहीं गुजरना पड़ेगा और बल्लबगढ़ में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी Iइस अवसर सेक्टर 3 की रेजिडेंट वेलफेयर के पदाधिकारियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक ने कहा की हरियाणा सरकार ने बल्लबगढ़ में विकास कार्यो की झड़ी लगा रखी है समूचे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाए गए है Iइस माइक पर पार्षद कपिल डागर भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,रमेश भारद्धाज ,लक्ष्मण राणा,कमल कुंजी,चौधरी महेश,कमल सिंह,शिव सिंह मलिक,प्रेम मदान भाजपा युवा मोर्चे के राजकुमार,बिल्लू पहलवान नगर निगम के XEN रवि शर्मा उपस्थित थे I
विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधानसभा के वार्ड न- 35 में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आर.एम्.सी रोड के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया
