फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन सर डा आगस्टिन एफ पिटो का जन्मदिवस 28 अगस्त को संस्थापक दिवस के रूप में असीम खुशी तथा उत्साह के साथ मनाया गया। वह व्यक्ति, जो अपने आप में एक संस्था है, उसे स्कूल के छात्रों तथा शिक्षको के द्वारा सम्मान और श्रद्धा के सुमन अर्पित किए गए । छात्र परिषद ने गरीब बच्चों के साथ समय बिताने के लिए और उनके साथ अपनी ख़ुशी साझा करने के लिए रोशनी स्कूल का दौरा किया तथा उन बच्चों में तोहफ़े बाँटे । स्कूल के पूर्व छात्रों ने इस विशेष दिन पर सर को याद किया और आभार के वीडियो संदेश भेजे। एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया और छात्रों ने सर के विजन पर एक टॉक शो और स्किट प्रस्तुत किया। खुशी में संगीत को जोड़ते हुए सीनियर छात्रों द्वारा रॉक बैंड का प्रदर्शन भी किया गया। खेल एक ऐसा क्षेत्र है, जो सर के दिल के करीब है, क्योंकि उनका मानना है कि एक स्वस्थ युवा पीढ़ी ही देश को सफलता की ऊँचाइयो की ओर ले जा सकती है । वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट और बास्केटबॉल के फाइनल खेल के मैदान में खेले गए, जो एक विहंगम दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। प्रधानाचार्या ने सर के मार्ग दर्शन के लिए सर का आभार व्यक्त किया। सभी शिक्षकों तथा छात्रों ने प्रिय चेयरमैन सर के लिए स्वस्थ और आनंदमय जीवन की प्रार्थना की
रायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन सर डा आगस्टिन एफ पिटो का जन्मदिवस असीम खुशी तथा उत्साह के साथ मनाया गया
