गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) | गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रबल दावेदार नवीन गोयल ‘सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम’ अभियान से दे रहे स्वच्छता का संदेश , भाजपा जिलासचिव नवीन गोयल ने अभियान के तहत डस्टबिन्स बांटे | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद स्वच्छता अभियान के साथ ही “सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत” अभियान भी ज़ोर पकड़ रहा है। इसी अभियान के तहत भाजपा के जिलासचिव नवीन गोयल ने ‘सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम’ अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत राजीव नगर, ओल्ड दिल्ली रोड पर ‘डस्टबिन वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। जहाँ व्यापारियों एवं आमजनों के बीच डस्टबिन (कचरा पात्र) वितरित किये गए। भाजपा जिलासचिव नवीन गोयल का कहना है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक बंद होना ही चाहिए। गुरुग्राम में इस अभियान को सफल बनाने के पूरे प्रयास किये जाने चाहिए और प्रत्येक जन को जिम्मेदारी के साथ इसमें भाग लेना चाहिए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के दिन लाल किले से भाषण के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने और जनता से उपयोग में ना लेने की अपील की थी। कई बड़ी हस्तियों ने प्रधानमंत्री के इस अभियान की सराहना की है।
गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रबल दावेदार नवीन गोयल ‘सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम’ अभियान से दे रहे स्वच्छता का संदेश
