फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | इको ग्रीन ने निकाला ४०० सफ़ाई कर्मचारियों को ये कर्मचारी अब १८ दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे हुये है सरकार ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है इस प्रदर्शन का समर्थन आम आदमी पार्टी से ओल्ड विधानसभा की अध्यक्ष सुमनलता वशिष्ठ ने किया सरकार की जनविरोधी नीतियों की निन्दा एवं कर्मचारियों के साथ पूरी आप पार्टी के द्वारा साथ देने का वादा किया। ये धरना प्रदर्शन शहर की दो जगह पर हो रहा है १ बीके चौक नगर निगम के सामने २ डबुआ कालोनी भोजपुरी धर्मशाला के इको ग्रीन फ़ैक्टरी के सामने हो रहा है
आम आदमी पार्टी से ओल्ड विधानसभा की अध्यक्ष सुमनलता वशिष्ठ ने किया सरकार की जनविरोधी नीतियों की निन्दा
