होडल (विनोद वैष्णव ) |भाजपा के वरिष्ठï नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब परिवारों को इलाज के लिए पांच लाख रूपए का मुफ्त बीमा कवर देने वाली आयुष्मान योजना शुरू की गई है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने आयुष्मान भारत में सबसे पहले लाभ देना शुरू किया है। इस योजना के तहत 431 सरकारी व निजी अस्पताल शामिल किए गए है। होडल में भी इस योजना के अंर्तगत गरीब परिवारों का 5 लाख रूपए तक का इलाज मुफ्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को एलपीजी गैस का चूल्हा व सिलेंडर प्रदान किया गया है ताकि घरेलू महिलाओं को चूल्हे के धूऐं से मुक्ति मिल सके। उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में 8 लाख 84 हजार से अधिक गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुक्त प्रदान किया गया है। पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल किए गए गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। जो गांव म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल नहीं किए गए है उनमें पंद्रह से लेकर अठारह घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों के लिए 77 पैसे से 132 पैस प्रति यूनिट सरचार्ज वसूला जाता था लेकिन भाजपा सरकार द्वारा यह सरचार्ज कम करके सभी श्रेणियों के लिए मात्र 37 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का सर्वे कर बीपीएल के कार्ड जारी किए गए है। बीपीएल परिवार की विधवाओं की बेटियों के विवाह पर शगुन राशी को बढाकर 51 हजार रूपए कर दिया गया है। डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत पिछले पांच सालों में एक लाख 40 हजार 603 विद्यार्थीयों को छात्रवृतियां दी गई है।
Related Posts
रितिक रोशन ने सबसे हैंडसम अभिनेता का खिताब किया अपने नाम
Vinod Vaishnav | बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने दुनिया के सबसे हैंडसम अभिनेता की सूची में पहला पायदान अपने नाम…
नरियाला के महेश शर्मा को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सिलेक्शन होने पर नरियाला के होनहार बेटा महेश शर्मा…
मानव रचना विश्वविद्यालय (एमआरयू) – पीवाईपी, एमवाईपी और डीपी में आईबीईसी (IBEC) की पेशकश करने वाला पहला भारतीय विश्वविद्यालय बना
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मानव रचना विश्वविद्यालय (एमआरयू) ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए इंटरनेशनल बैकलॉरिएट एजुकेटर्स सर्टिफिकेट (IBEC) की पेशकश…