एम वी एन विश्वविद्यालय में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया|

विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा :- एमवीएन विश्वविद्यालयम मे फार्मेसी विभाग के तत्वाधान से वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया| विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ०तरुण विरमानी ने बताया कि वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2013 से प्रतिवर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य उन सभी गतिविधियों जो मनुष्य के स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करती हैं को बढ़ावा देना है| इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, टी शर्ट्स पेंटिंग प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया| इन प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को इनाम भी दिए गए| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे०वी० देसाई ने विभाग के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने भी विभाग के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब सामूहिक मेहनत के कारण ही संभव है और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए जो भी जरूरतें होंगी हम मुहैया कराएंगे| इस अवसर पर विभाग के सभी सह अध्यापकगण एवं प्रयोगशाला तकनीशियन विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *