डबुआ स्थित पुरानी सब्जी मंडी में बुधवार 2 अक्टूबर को नयी सब्जी मंडी एसोसिएशन का प्रधान रणबीर सिंह पहलवान को बनाया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | डबुआ स्थित पुरानी सब्जी मंडी में बुधवार 2 अक्टूबर को नयी सब्जी मंडी एसोसिएशन ने मंडी में आम सभा का आयोजन किया। जिसमे सभी आढ़तियों ने भाग लिया। आज एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। आढ़तियों और एसोसिएशन के चेयरमैन हरवंश लाल, बृजमोहन, हर्ष आहूजा, तथा सरपरस्त जगन लाल की सर्वसम्मति से रणबीर सिंह पहलवान को एसोसिएशन का प्रधान और कुलदीप रत्तरा( राजू आढ़ती ) को कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया गया। वही चमन सैनी, राजकुमार पोषवाल, एहसान कुरैशी को उप प्रधान नियुक्त किया गया। इसके अलावा उदयवीर सैनी, वीरेंद्र शर्मा और चरण सैनी को महासचिव नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष का कार्यभार दर्शन लाल डंग, विनोद कुमार और राजकुमार गुप्ता को सौपा गया। संगठन मंत्री के रूप में उमेश त्यागी, वीरेंद्र लाम्बा, दलीप शेखावत को नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जो एसोसिएशन ने जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसका भली प्रकार से निर्वहन किया जायेगा और मंडी में आढ़तियों के सामने आ रही समस्याओं का निदान करने के लिए मंडी सेक्रेटरी, मंडी के चेयरमैन सहित सरकार तक ज्ञापन के माध्यम से बात पहुंचाने का काम करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *