एनआईटी मे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा की नुक्कड़ सभाएं, जनसभाओं मे बदली

फरीदाबाद (vinod vaishnav / deepak sharma ) | रविवार का दिन इतिहास के पन्नों मे उस समय दर्ज हो गया, जब एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा वार्ड 1, राजीव काॅलोनी मे प्रचार करने पहुंचे, तो वह यह देखकर दंग रह गए कि यहां के लगभग 25 हजार से भी ज्यादा निवासी पलक पावड़ा बिछाए उनका इंतजार कर रहे थे। यह देख सभी दंग रह गए कि यहां यह चुनावी कार्यक्रम 36 बिरादरियों की महासभा मे तब्दील हो गया। सैंकड़ों की तादाद मे छोटे-बड़े नेता स्टेज पर मौजूद थे, जिससे स्टेज भी छोटा पड़ गया और आयोजकों को स्टेज पर चढ़ने वालों को शांत कराना पड़ा। मैरिज गार्डन मे आयोजित इस कार्यक्रम मे पांव रखने की जगह नहीं थी और हर तरफ एक ही नारा ‘नीरज तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ अबका विधायक नीरज प्यारा, सबसे न्यारा’ गूंज रहा था। महासभा मे सभी वर्ग और सभी जाति के वक्ताओं ने जोश भरे अंदाज मे अपने मन की भड़ास निकालते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों से वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कारण एक ही है कि यहां विकास के नाम पर सिर्फ विनाश ही हुआ है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि जब एनआईटी 86 विधानसभा से पूर्व मंत्री स्व0 पं0 शिवचरणलाल शर्मा विधायक थे, तब यहां विकास की झड़ी लगी। उनके 2014 मे हारने के उपरांत राजीव काॅलोनी का हजारों की आबादी वाला यह क्षेत्र विकास विहीन हो गया है। वक्ताओं ने कहा कि वह आने वाले समय मे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को भारी मतों से जिताकर विधानसभा मे भेजेंगे, ताकि वह अपने पिताश्री पं. शिवचरणलाल शर्मा के पदचिन्हों पर चलते हुए क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करा सके। अपने सम्बोधन मे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि राजनीति उन्होंने अपने पिता से सीखी है और वह आज जनसमूह के समक्ष एक ही शपथ लेते हैं कि जो पगड़ी उन्होंने पहनाई है, उसके सम्मान को वह कम नहीं होने देगे। क्षेत्र मे वर्ष 2009 की भांति फिर से विकास तो कराएंगे ही साथ ही साथ युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराएंगे। नीरज शर्मा ने कहा कि मेरी लड़ाई विकास विहीन नगेन्द्र भडाना से नहीं, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से है। क्योंकि फरीदाबाद मे सभी जगह कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे और फिर एक बार प्रदेश की कमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथों मे होगी। नीरज शर्मा ने कहा कि जनता का उमड़ा सैलाब यह संकेत दे रहा है कि आने वाला समय बहुत अच्छा है, जनता बदलाव चाहती है। इसी के चलते इतनी भारी संख्या मे यहां बूढे, बच्चे और जवान इकट्ठा हुए हैं। इस महासभा को निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा एवं समाजसेवी मुनेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *