फरीदाबाद (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा ) | एनआईटी 86 विधनसभा के लोग यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि पंडित शिवचरण लाल शर्मा का परिवार राजनीति में केवल सेवा करने के लिए आया है और पिछले पांच साल में इस विधानासभा क्षेत्र के लोगों को नरकीय जीवन इस बात का प्रमाण है कि पंडित शिवचरण लाल शर्मा का परिवार जो सेवा कर सकता है, वह दूसरा कोई नहीं कर सकता। उक्त विचार व्यक्त करते हुए एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से पंडित परिवार के युवा उम्मीवार नीरज शर्मा ने कहा कि आप लोग याद कर लो पंडित शिवचरण लाल के शासन के पांच साल जब लोगों ने सैक्टरों के अपने मकानो ंको छोड़ इन कालोनियों में रहना उचित समझा था और आज इन कालोनियों में लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि बहरुपियों से सावधान रहें, जोकि अलग अलग निशान लेकर आपको धोखा देने आ जाते हैं। आपने याद रखना है कि हाथ के निशान के सामने वाला बटन दबाना मतलब खुशहाली लाना है। उल्लेखनीय है कि नीरज शर्मा आज एनआईटी 86 विधानसभा के क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनका अपने मौहल्ले में पहुंचने पर आदि लोगों नेजोरदार स्वागत किया तथा नीरज शर्मा को आश्वत किया कि पिछले विधानसभा में जो गलती उनसे हुई थी वह दोहराई नहीं जाएगी और इस बार हाथ के सामने वाला बटन दबा कर हम पंडित शिवचरण लाल शर्मा को अपना समर्थन व श्रंदाजली देगें। इस मौके पर नीरज शर्मा ने सभी लोगों का आह्वान किया कि पंडित परिवार आप के बीच का परिवार है और आम पंडित परिवार और पंडित परिवार आप को जानता है इस कारण अब बहकावे में आने के स्थान पर केवल अपने विकास के लिए वोट करें। इसी प्रकार से क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान नीरज शर्मा को लोगों ने खुला समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले पांच साल से जो नरकीय जीवन वह जी रहे हैं उसके बाद अब कोई प्रश्र ही पैदा नहीं होता कि वह पंडित शिवचरण शर्मा परिवार को हाथ के पंजे के निशान पर वोट देने के अतिरिक्त दूसरी तरफ देखें भी। इन लोगों को सम्बोधित करते हुए नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने कहा कि पंडित परिवार लोगों को सुविधा देने की राजनीति करता है न कि दलों में उछल कूदकर अपने घर भरने की राजनीति। आज के जनसम्पर्क अभियान के दौरान युवा समाजसेवी मुनेश पंडित ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में जिस व्यक्तिने एनआईटी 86 क्षेत्र की सुध नहीं ली वह अब अपने कपडों का रंग बदलकर आप लोगों के बीच आ रहा है, आपको इस बात से चौकन्ना रहना है कि आदमी की नीयत व आदत कपडे बदलने से नहीं होती, क्योंकि जो कल किसी के साथ, परसों किसी के साथ, तरसों किसी के साथ तो आप खुद अंदाजा लगाओ कि वह आप के साथ कैसे रह सकता है। आज के जनसम्पर्क अभियान के दौरान पर्वतीय कॉलोनी नैन वाटिका में नीरज शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सत्यदेव नैन, राकेश वर्मा, हरजिन्दर शर्मा, धर्म प्रकाश, सतबीर डांगी, सिकंदर सिंह, चौ. हरपाल सिंह, भोजराज पंडित, राजीव शर्मा, राम अवतार, चन्द्रभान त्यागी, महाशय तुली नैन, गजे शर्मा, चरणजीत सिंह, चौ. राममेहर सिंह ने प्रत्याशी नीरज शर्मा का जोरदार स्वागत किया। नीरज शर्मा ने इसके अतिरिक्त मंगलवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के कुरैशीपुर, मादलपुर, फतेहपुर, खोरी जमालपुर, फतेहपुर तगा, धौज, आलमपुर आदि गांवों के सरपंच एवं सरदारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
Related Posts

भाजपा सरकार लोगो को मूलभूत जनसुविधाएं देने मे नाकाम: आनन्द कौशिक
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक व उनके अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक…
मानव रचना ने तीसरे ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी की
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (एमआरआईआईआरएस) में स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की ओर से आयोजित ब्रिक्सेस 2024 सम्मेलन का समापन हो गया।‘बच्चों और युवाओं के लिए समग्र स्वास्थ्य और खेल में प्रगति: विज्ञान के जरिए नवाचार, एकीकरण और स्थिरता’ विषय पर आयोजित हुए इस चार दिवसीय सम्मेलन में 20 देशों से आए करीब 450 प्रमुख विशेषज्ञों, विद्वानों, और पेशेवरों ने प्रभावशाली चर्चा की। इस सम्मेलन के दौरान कुल 103 पेपर और 75 पोस्टर प्रस्तुत किए गए।इसके साथ ही विभिन्न सत्रों में स्वास्थ्य और खेल विज्ञान के विभिन्न आयामों पर मुख्य भाषण, इंटरैक्टिव पैनल डिस्कशन और व्यावहारिक कार्यशालाओं का आयोजन भी हुआ। सम्मेलन को लेकर पूर्व कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य और खेल विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक कौशल प्रदान किया गया। सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस की एक्जीक्यूटिव काउंसिल की विशेष मौजूदगी रही, जिन्होंने विषय के विभिन्न आयामों पर अपना दृष्टिकोण पेश किया और विस्तार से चर्चा की। चार दिवसीय सम्मेलन के दौरान प्रोफेसर हंस डी रिडर, ब्रिक्सेस के अध्यक्ष और फाउंडिंग सेक्रेट्ररी-जनरल; प्रो. मिंगकाई चिन (यूएसए), द फाउंडेशन फॉर ग्लोबल कम्युनिटी हेल्थ के संस्थापक और अध्यक्ष; डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष एमआरईआई व संरक्षक, ब्रिक्सेस; प्रोफेसर (डॉ.) जी.एल. खन्ना, एमआरआईआईआरएस के प्रति उप कुलपति और उपाध्यक्ष व फाउंडिंग मेंबर ब्रिक्सेस ;प्रोफेसर रिकार्डो आर अविन्हा, फाउंडिंग मेंबर व सेक्रेटरी जनरल ब्रिक्सेस मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान मुख्य वक्ताओं के तौर पर प्रोफेसर डॉ. मरियम गुएरा–बालिक; प्रो. उरी शॉफ़र; और मेयो क्लिनिक, यूएसए के प्रोफेसर स्टीफन कोपेकी ने खेल विज्ञान के क्षेत्र पर बहुमूल्य विचार रखे और विषय पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। विशेषज्ञों के तौर पर डॉ. धनंजय शॉ, डॉ. मोहित दुआ और डॉ. श्रीदीप चटर्जी ने चर्चा सत्र के दौरान बहुमूल्य प्रस्तुतियां दी और उपस्थित लोगों के बीच संवाद को प्रोत्साहित किया। इस दौरान कई आमंत्रित वक्ताओं ने प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी और सम्मेलन में शामिल किए गए विषयों पर प्रकाश डाला। इनमें डॉ. एंटनिन क्यूबन, प्रो. गुशिना यूलिया; डॉ.घनश्याम डोखरत; तुर्की से प्रोफेसर सेरप इनल ; सिंगापुर से प्रो. जी. बालसेकरन, एशियन काउंसिल एंड एक्सरसाइज स्पोर्ट्स साइंस के अध्यक्ष व एसीएसएम हेल्थ फिटनेस डायरेक्टर; मलेशिया से प्रोफेसर फूंग कीव ओई; मलेशिया से गैरी कुआन, सेक्रेटरी-जनरल, एशियन-साउथ पैसिफिक एसोसिएशन ऑफ स्पोर्ट साइकोलॉजी व कार्यकारी बोर्ड सदस्य एशियन काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस (एसीईएसएस); ब्राजील से लारिसा पाइर्स, हेल्थ साइंसेज फेडरल यूनिवर्सिटी; भारत में यूनियन क्रिश्चियन ट्रेनिंग कॉलेज से डॉ. किशोर मुखोपाध्याय आदि शामिल रहे। सम्मेलन में “इंटरनेशनल हैंडबुक ऑफ स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज साइंस” नामक पुस्तक का अनावरण भी

पलवल के धार्मिक स्थलों में कोविड से बचाव के लिए संदेश दिए
लवल(योगेश शर्मा /बबलू)।उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला आयुष विभाग पलवल में कोविड से बचाव के लिए जनसामान्य में…