राजनीति मे सेवा के लिए आया है पं. शिवचरण का परिवार : नीरज शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा ) | एनआईटी 86 विधनसभा के लोग यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि पंडित शिवचरण लाल शर्मा का परिवार राजनीति में केवल सेवा करने के लिए आया है और पिछले पांच साल में इस विधानासभा क्षेत्र के लोगों को नरकीय जीवन इस बात का प्रमाण है कि पंडित शिवचरण लाल शर्मा का परिवार जो सेवा कर सकता है, वह दूसरा कोई नहीं कर सकता। उक्त विचार व्यक्त करते हुए एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से पंडित परिवार के युवा उम्मीवार नीरज शर्मा ने कहा कि आप लोग याद कर लो पंडित शिवचरण लाल के शासन के पांच साल जब लोगों ने सैक्टरों के अपने मकानो ंको छोड़ इन कालोनियों में रहना उचित समझा था और आज इन कालोनियों में लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि बहरुपियों से सावधान रहें, जोकि अलग अलग निशान लेकर आपको धोखा देने आ जाते हैं। आपने याद रखना है कि हाथ के निशान के सामने वाला बटन दबाना मतलब खुशहाली लाना है। उल्लेखनीय है कि नीरज शर्मा आज एनआईटी 86 विधानसभा के क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनका अपने मौहल्ले में पहुंचने पर आदि लोगों नेजोरदार स्वागत किया तथा नीरज शर्मा को आश्वत किया कि पिछले विधानसभा में जो गलती उनसे हुई थी वह दोहराई नहीं जाएगी और इस बार हाथ के सामने वाला बटन दबा कर हम पंडित शिवचरण लाल शर्मा को अपना समर्थन व श्रंदाजली देगें। इस मौके पर नीरज शर्मा ने सभी लोगों का आह्वान किया कि पंडित परिवार आप के बीच का परिवार है और आम पंडित परिवार और पंडित परिवार आप को जानता है इस कारण अब बहकावे में आने के स्थान पर केवल अपने विकास के लिए वोट करें। इसी प्रकार से क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान नीरज शर्मा को लोगों ने खुला समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले पांच साल से जो नरकीय जीवन वह जी रहे हैं उसके बाद अब कोई प्रश्र ही पैदा नहीं होता कि वह पंडित शिवचरण शर्मा परिवार को हाथ के पंजे के निशान पर वोट देने के अतिरिक्त दूसरी तरफ देखें भी। इन लोगों को सम्बोधित करते हुए नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने कहा कि पंडित परिवार लोगों को सुविधा देने की राजनीति करता है न कि दलों में उछल कूदकर अपने घर भरने की राजनीति। आज के जनसम्पर्क अभियान के दौरान युवा समाजसेवी मुनेश पंडित ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में जिस व्यक्तिने एनआईटी 86 क्षेत्र की सुध नहीं ली वह अब अपने कपडों का रंग बदलकर आप लोगों के बीच आ रहा है, आपको इस बात से चौकन्ना रहना है कि आदमी की नीयत व आदत कपडे बदलने से नहीं होती, क्योंकि जो कल किसी के साथ, परसों किसी के साथ, तरसों किसी के साथ तो आप खुद अंदाजा लगाओ कि वह आप के साथ कैसे रह सकता है। आज के जनसम्पर्क अभियान के दौरान पर्वतीय कॉलोनी नैन वाटिका में नीरज शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सत्यदेव नैन, राकेश वर्मा, हरजिन्दर शर्मा, धर्म प्रकाश, सतबीर डांगी, सिकंदर सिंह, चौ. हरपाल सिंह, भोजराज पंडित, राजीव शर्मा, राम अवतार, चन्द्रभान त्यागी, महाशय तुली नैन, गजे शर्मा, चरणजीत सिंह, चौ. राममेहर सिंह ने प्रत्याशी नीरज शर्मा का जोरदार स्वागत किया। नीरज शर्मा ने इसके अतिरिक्त मंगलवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के कुरैशीपुर, मादलपुर, फतेहपुर, खोरी जमालपुर, फतेहपुर तगा, धौज, आलमपुर आदि गांवों के सरपंच एवं सरदारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *