फरीदाबाद (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा ) | एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने आज डबुआ कालोनी 33 फुट रोड़ से पैदल मार्च निकाला जिसे देखकर विपक्षी उम्मदीवारों के होश उड़ गए। चन्दर भाटिया जिस गली,मौहल्ले से निकले उनके साथ लोगों की हजूम जुड़ता गया। इससे पूर्व 33 फुट रोड़ पहुंचने पर लोगों ने चन्दर भाटिया का फूलों की वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। कई कई जगह चन्दर भाटिया को लोगों ने पगड़ी पहनाई,दुकानदारों ने फूलों के हार पहनाए तथा कुछ लोगों ने तो चन्दर भाटिया का चुनाव चिन्ह कुकर उन्हें भेंट किया। इस मौके पर चन्दर भाटिया ने कहा की एनआईटी क्षेत्र की जनता से उनका दिली लगाव है क्योकि यहां के जनता ने हमेशा उनके पिता पूर्व विधायक स्व.कुन्दन लाल भाटिया व उन्हें सिर आंखों पर बिठाया है। चन्दर भाटिया ने कहा कि आगामी 21 अक्टूबर का दिन आपके लिए बहुत एहमियत रखता है क्योकि इस दिन आपने स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाले लोगों को आपने ईवीएम के एक एक वोट की बदौलत कुर्सी से हटाना है। उन्होनें कहा कि चन्दर भाटिया नेता नहीं ब्लकि एनआईटी क्षेत्र की जनता का सच्चा हमदर्द है जिसने हमेशा आपके हक के लिए सर्घष किया है। पैदल मार्च के समापन पर चन्दर भाटिया ने कहा कि इस पैदल मार्च के सफल आयोजन का सारा श्रेय कमली भड़ाना और उनकी टीम को जाता है।
Related Posts
एम वी एन विश्वविद्यालय में विधि संकाय के छात्र/छात्राओं के लिए महिलाओं एवं बच्चों के कानूनी अधिकारों के विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया
पलवल ( विनोद वैष्णव )| हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के तत्वावधान में…
रोज बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर करें काम की शुरुआत -: नवीन गोयल
-फिरोज गांधी कालोनी-1 में नवीन गोयल ने 36 बिरादरी के बुजुर्गों के साथ मनाई दिवालीगुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा…
Suraj School सेक्टर -56, गुरुग्राम को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अतुलनीय सेवाओं के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या, शिक्षकों और छात्रों की सराहना करने के लिए प्रतिष्ठित भारत विकास परिषद द्वारा कई लोगों के बीच चुने जाने का सम्मान मिला
Suraj School सेक्टर -56, गुरुग्राम को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अतुलनीय सेवाओं के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर…