एमवीएन विश्वविद्यालय मे विधि विभाग के तत्वाधान से चल रही दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पी॰एन॰ भगवती राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ| प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि भारत के उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा रहे जिन्हें कुलपति डॉक्टर जे॰वी॰ देसाई ने सम्मानित किया| प्रतियोगिता को पहले दिन के क्रम में आगे बढ़ाते हुए तीसरे एवं चौथे चरण को पूरा किया जिसमें सभी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला| कड़े मुकाबले के बीच चौथे चरण में दो श्रेष्ठ टीमें अपना स्थान बना पाई जिनका मूल्यांकन मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने किया| प्रतियोगिता की विजेता ठाकुर रामनारायण कॉलेज ऑफ लॉ, मुंबई एवं उपविजेता क्राइस्ट कॉलेज ऑफ लॉ, बंगलोर की टीमे रही| प्रतियोगिता के श्रेष्ठ मूटर, श्रेष्ठ शोधकर्ता, श्रेष्ठ मेमोरियल क्रमशः रोमा, गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ पानीपत, नीतिका, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन लॉ,चेन्नई रहे| प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता, श्रेष्ठ मूटर, श्रेष्ठ शोधकर्ता, श्रेष्ठ मेमोरियल को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने क्रमशः 31000, 21000, 11,000, 11,000, 11,000 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया और उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और यह भी कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए क्योंकि इससे विधि के छात्र एवं छात्राएं व्यवहारिक ज्ञान सीखते हैं| प्रतियोगिता का समापन विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने सभी का धन्यवाद करते हुए राष्ट्रगान के साथ किया| विभागाध्यक्ष ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय डॉ अनु मेहरा, अजय तिवारी, डॉक्टर रामवीर, श्रीमान दुष्यंत, प्रेरणा आदि मौजूद रहे |
Related Posts

विधायक मूलचंद शर्मा ने आज 1.75 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर. 2 के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | विधायक मूलचंद शर्मा ने आज 1.75 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारीकरण योजना में…

गुरुग्राम सेक्टर-4 में धूमधाम से किया गया श्रीगणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन :-नवीन गोयल
गुरुग्राम(विनोद वैष्णव )|। हमारी भारतीय संस्कृति में हर त्योहार एकता व भाईचारे का संदेश देता है। हर त्योहार हम सब…
पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी कबूलपुर बाँगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद की बी- फार्मा तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पलक मदान ने जुलाई 2023 की परीक्षा में 91.00% अंक प्राप्त कर हरियाणा व पंडित बी डी शर्मा विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल किया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी कबूलपुर बाँगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद की बी- फार्मा तृतीय सेमेस्टर…