फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद रोटरी क्लब एन आई टी ने मकर संक्रांति पर्व को बड़ी धूम धाम व् श्रद्धा पूर्वक मनाया सबसे पहले क्लब के प्रेजिडेंट सुनील मंगला व् क्लब की प्रथम महिला मधु मंगला व् डिस्ट्रिक्ट से आये चीफ गेस्ट D.G विनय एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला पुनिता भाटिया ने दीप जलाकर मिलकर गणेश वंदना की व् खिचड़ी व् तिल का प्रशाद वितरित किया इस पारवारिक मिलान समारोह में जहा बचो ने नाच गाना किया तो वही दूसरी और क्लब के सदस्यों ने तरह तरह की प्रतोयोगताओ में हिस्सा लिया इसके इलावा व्यंजनों का भी आनंद लिया इस मौके पर मकर संक्रांति के बारे में बताते हुए क्लब के प्रेसिडेंट सुनील मंगला ने कहा जनवरी ऐसा दिन है जब धरती पर अचे दिन की शुरुवात होती है ऐसा इसलिए है क्युकी सूर्य दक्षिण की जगह अब उत्तर को गमन करने लग जाता है जब सूर्य पूर्व से दक्षिण की और गमन करता है तब इसकी किरणों का असर ख़राब माना जाता है लेकिन जब वह पूर्व से उत्तर की और गमन करने लगता है तब उसकी किरणे सेहत और शांति को बढ़ती है। इस प्रोग्राम में क्लब के पदाधिकारी डिस्ट्रिक्ट से पप्पूजीत सरना , अजीत जालान ,AG जतिंदर छाबरा , अमित जुनेजा , राजेश मेहंदीरत्ता और विजय जिंदल आये। रोटरी क्लब एन आई टी के प्रधान सुनील मंगला और क्लब के पदाधिकारी सेक्रेटरी RTN. नीरज गुप्ता , PP पसरीचा , वरिंदर चकर्वर्ती , सुधीर आर्य और A.S ओसान ने इनका स्वागत किया। इनके अलावा काफी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ मिलकर प्रोग्राम का जमकर आनंद लिया।
Related Posts

हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह में आये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर
पानीपत ( विनोद वैष्णव ) । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत की अनाज मंडी में हरियाणा बैरागी सभा…

स्टार नाइट में तब्दील हुआ ‘स्माइल इंडिया’ का ‘गिफ्ट ए स्माइल 2018’
( विनोद वैष्णव )|‘स्माइल इंडिया’ का ‘गिफ्ट ए स्माइल 2018’ कार्यक्रम पिछले दिनों एयरपोर्ट होटल रेडिसन ब्लू में संपन्न हुआ।…

Gracy Singh celebrated Maha Shivratri on Juhu beach
( Mumbai)Vinod Vaishnav/Ruby Singh|Gracy Singh along with Prajapita Brahmakumari Institute celebrated Shivratri on Juhu beach. On this auspicious occasion Brahmakumaris has…