फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| नेपाल में आयोजित पहली इंद्रा माया महाराजन मेमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 में बल्लबगढ़ राजीव कॉलोनी की बेटी सुमन डागर ने कांस्य पदक जीत कर किया फरीदाबाद व अपने माता पिता का नाम रोशन | इस अवसर राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के पदाधिकारी सुनील सरधाना युवा अध्य्क्ष फरीदाबाद व विनोद सिकरवार युवा उपाध्य्क्ष फरीदाबाद ने बेटी को घर जाकर सम्मानित किया । और आपको बता दे की सुमन ने इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत कर बेटियों के लिए मिसाल कायम की एवं इस मोके पर सुमन डागर ने सभी से अपील की बेटियों को खूब पढ़ाना एवं खिलाना चाईए ताकि बेटी आप का नाम रोशन कर सके और आज बेटिया भी बेटो से कम नहीं
सुमन डागर को सम्मानित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के नेता विनोद सिकरवार
