बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव ) | तहसील में वकीलों से मिलने के लिए पहुंचे भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में निर्माणाधीन लघु सचिवालय के बाद वकीलों के लिए चेंबर की व्यवस्था भी कराएंगे ।भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि राजा बल्लू की नगरी में शहीद राजा नाहर सिंह के सपनों को पूरा करने के लिए वह जी जान से मेहनत करेंगे और बल्लभगढ़ शहर की कायापलट कर देंगे ।विधायक मूलचंद ने कहा कि बल्लभगढ़ में प्रदेश की मनोहर सरकार ने विकास के बहुत कार्य किए है ।आने वाले समय में भी शहर के विकास में कोई कमी नहीं होगी ।मनोहर लाल के नेतृत्व में जो भी विकास कार्य रह गया है वह पूरा होगा ।वकीलों से भाजपा के लिए वोट मांगते हुए विधायक मूलचंद शर्मा का जोरदार स्वागत हुआ।बार एसोसिएशन बल्लभगढ़ द्वारा स्वागत के समय एडवोकेट हेमलता ,एडवोकेट सरवन सिंह, महेश शर्मा ,उमाशंकर ,अजय शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा अग्रवाल संस्था में भी भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया । चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि सरकार में पारदर्शिता है और भर्तियां योग्यता के आधार पर हो रही है। इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने भी अग्रवाल कॉलेज के सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया और पहले मतदान फिर जलपान का आग्रह किया उन्होंने कहा की कि 21 अक्टूबर को सुबह सबसे पहले वोट डालें और उसके बाद ही घर आराम से बैठ कर के नाश्ता करें भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जब हम सब वोट डालेंगे तभी वोट का प्रतिशत बढ़ेगा और मनोहरलाल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि आने वाले समय में फरीदाबाद से बनकर तैयार हो रहे एक्सप्रेस वे से सीधे शहर वासियों को गुजरात जाने का मौका मिलेगा। यही नहीं मंझावली पुल बनने के बाद नोएडा का रास्ता भी आसान होगा। जबकि केजीपी के एमपी के माध्यम से जेवर उत्तर प्रदेश में बन रहे एयरपोर्ट पर जाने में आसानी होगी ।उन्होंने बताया कि सरकार विकास कार्यों में लगी है और उसे कमल के फूल पर वोट देकर मजबूत करने की जरूरत है। इस मौके पर मुख्य रूप से देवेंद्र गुप्ता ,आर डी गुप्ता, पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, प्रेम खट्टर ,तेजपाल यादव सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने आज 6:45 बजे से ही डोर टू डोर का कार्यक्रम सेक्टर 23 संजय कॉलोनी में रखा ।सेक्टर 2 कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं से मिले और रणनीति तय की ।उसके बाद अग्रवाल कॉलेज , मलेरना रोड ,अहीर वाड़ा मिल्क प्लांट रोड ,यादव डेयरी के पीछे ,विजया बैंक के नजदीक मेन मार्केट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 3 ,मेन बाजार बल्लभगढ़ में भी विधायक ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर परमवीर खटाना ,देवेंद्र गुप्ता आनंदपाल राठी, बलवीर त्यागी, प्रेमचंद, महेश शर्मा ,सरवन सिंह, उमाशंकर ,कपिल डागर पार्षद ,ठाकुर वेदराम मुख्य रूप से मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में निर्माणाधीन लघु सचिवालय के बाद वकीलों के लिए चेंबर की व्यवस्था भी कराएंगे
