पलवल (योगेश शर्मा /दीपक शर्मा ) | जिला पलवल में IDSP के अन्तर्गत IHIP की ट्रेनिंग का आयोजन डॉ ब्रह्म्दीप सिविल सर्जन पलवल की अध्यक्षता में किया गया | आज की कार्यशाला में उप सिविल सर्जन डॉ. सुनीता शर्मा उपस्थित थी | डॉ. मंजीत गौतम (जिला महामारी अधिकारी) ने IHIP के बारे में विस्तारपूर्वक बताया |
आज की कार्यशाला में सी.एच.सी. दुधोला व सी.एच.सी. अलावलपुर के अन्तर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रों की सभी ANMs ने भाग लिया जिसमे ANMs द्वारा चलाये जा रहे अनमोल टैब पर स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजो का डाटा सुरक्षित रखने के बारे में ट्रेनिंग दी गई | उप सिविल सर्जन डॉ. सुनीता शर्मा ने बताया कि पलवल जिले में चीन देश से क्रोरोना वायरस के लोटे पांच यात्री आये है जिनमे क्रोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नही दिखाई दिये है | जोकि पूर्णतया स्वस्थ है और महिलाओ से सम्बंधित बीमारियो एवम उनके बचाव व उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी | ताकि मात्रत्व एवम शिशु मृत्यु दर कम की जा सके आप एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी है और प्रत्येक घर में महिला से आपके सीधे सम्बन्ध व जानकारी होती है उन्हें हरि सब्जी का प्रयोग व अनीमिया से बचाव के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई |
इस कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य निरिशक श्री सुरेश कुमार कौशिक ने बताया कि जैसा कि आगे मलेरिया व डेंगू का सीजन आने वाला है उसको देखते हुए सभी लोगो को जागरूक करने एवम डेंगू व मलेरिया से बचाव करने के तरीको से अवगत कराया उन्होंने बताया कि अपने आस-पास पानी इक्टठा न होने दे | कूलर व एवम फ्रीज़ की पानी की ट्रे को समय-समय पर साफ करते रहे | छत पर पड़े खाली बर्तन को उल्टा करके रखे जिसमे कि उसमे बारिश का पानी इकटठा न हो सके | इस अवसर पर यह भी बताया की आपकी मेहनत से ही प्रति वर्ष 50 % मलेरिया केशो में कमी आई है जिसके लिए आप बधाई के पात्र है |आज की ट्रेनिंग में डॉ ब्रह्म्दीप सिविल सर्जन पलवल ने सभी ANMs को अपने अपने उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतो को फोगिंग मशीन व Knap Sack स्प्रे पंप खरीवाने का आवाहन किया व सभी ANMs को दिशा निर्देश दिये कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे संभी प्रोग्रामो को जन-जन तक अच्छी तरह पहुचाने के लिए निष्टापूर्वक कार्य करे किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी या डिमांड है तो उसे उचित माध्यम द्वारा अवगत कराया जाये ताकि कोई भी प्रोग्राम बाधित ना हो | डॉ ब्रह्म्दीप सिविल सर्जन पलवल ने आज की ट्रेनिंग में सभी क्रमचारियो से यह आहावन किया कि प्रत्येक कार्य में पलवल का स्थान ऊँचा रहे | तथा जनहित के कार्य में अपनी भागीदारी निभाए |