फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुंदन ग्रीन वैली में स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने कुंदन ग्लोबल स्कूल के वार्षिक कलेंडर का विमोचन किया उन्होंने बताया की इस कैलेंडर में उन्होंने स्कूल की गत वर्षो की गतिवधियों को ही सम्मिलित नहीं किया है बल्कि व्रत त्यौहार आदि को शामिल कर जनउपयोगी बनाया है उन्होंने कहा की यह कैलेंडर हमें याद दिलाता रहेगा की हमने किस प्रकार दिन रात मेहनत करते हुए कुंदन ग्रीन वैली को समाज में एक चमकता हुआ सितारा बनाया है उन्होंने कहा की मैंने जब फरवरी 2002 में इस स्कूल की शुरुआत की थी तब संसाधन सिमित थे परन्तु श्रद्धेय बाबू जी;स्वर्गीय श्री शिवलाल शर्मा जी द्ध का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद था जिनकी बदौलत आज इस स्कूल की सुगंध तो चारो तरफ फैल ही रही है बल्कि इसकी नई शाखा कुंदन ग्लोबल स्कूल के रूप में सेक्टर . 89 फरीदाबाद में स्थापित हुई है समारोह में स्कूल के डायरेक्टर ;श्रीमती कमल अरोराद्ध स्टाफ मेम्बर एवं विद्यार्थी भी शामिल थे उन्होंने सभी को आमंत्रण देते हुए कहा की आगामी 30 जनवरी ;बसंत पंचमी द्ध को कुंदन ग्लोबल स्कूल में हवन का आयोजन किया जायेगा जिसमे भगवान के आशीर्वाद के साथ नई शाखा की शुरुआत की जाएगी इस अवसर पर उन्होंने कैलेंडर की एक एक प्रति समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को भी वितरित की
Related Posts
एसटीएफ ने एक ट्रांसपोर्टर को आर्म्स एवं कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
कुल्टी (वसीम खान) : रांची एटीएस की टीम द्वारा मंगलवार की संध्या चिरकुंडा के पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर पश्चिम…
रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन का प्रधान बन कर दीपक यादव ने बल्लभगढ़ का नाम गौरवान्वित किया : पंडित टिप्परचंद शर्मा
रक्तदान समय की जरूरत, इससे बड़ा कोई दान नहीं, रोटरी का कार्य उल्लेखनीय : यशपाल यादवरोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल…
इनर व्हील क्लब पलवल तेजस्विनी का चार्टर डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया
30 जनवरी को पलवल मै पहली बार पिछले साल बने नए क्लब जिसमें सिर्फ महिलाये है उनका स्थापना दिवस एक…