फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुंदन ग्रीन वैली में स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने कुंदन ग्लोबल स्कूल के वार्षिक कलेंडर का विमोचन किया उन्होंने बताया की इस कैलेंडर में उन्होंने स्कूल की गत वर्षो की गतिवधियों को ही सम्मिलित नहीं किया है बल्कि व्रत त्यौहार आदि को शामिल कर जनउपयोगी बनाया है उन्होंने कहा की यह कैलेंडर हमें याद दिलाता रहेगा की हमने किस प्रकार दिन रात मेहनत करते हुए कुंदन ग्रीन वैली को समाज में एक चमकता हुआ सितारा बनाया है उन्होंने कहा की मैंने जब फरवरी 2002 में इस स्कूल की शुरुआत की थी तब संसाधन सिमित थे परन्तु श्रद्धेय बाबू जी;स्वर्गीय श्री शिवलाल शर्मा जी द्ध का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद था जिनकी बदौलत आज इस स्कूल की सुगंध तो चारो तरफ फैल ही रही है बल्कि इसकी नई शाखा कुंदन ग्लोबल स्कूल के रूप में सेक्टर . 89 फरीदाबाद में स्थापित हुई है समारोह में स्कूल के डायरेक्टर ;श्रीमती कमल अरोराद्ध स्टाफ मेम्बर एवं विद्यार्थी भी शामिल थे उन्होंने सभी को आमंत्रण देते हुए कहा की आगामी 30 जनवरी ;बसंत पंचमी द्ध को कुंदन ग्लोबल स्कूल में हवन का आयोजन किया जायेगा जिसमे भगवान के आशीर्वाद के साथ नई शाखा की शुरुआत की जाएगी इस अवसर पर उन्होंने कैलेंडर की एक एक प्रति समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को भी वितरित की
Related Posts
पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कन्याओं के पैर धोकर, भंडारा कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश मे हर…
फरीदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थल।
फ़रीदाबाद भारत के उतरी प्रांत हरियाणा प्रदेश का प्रमुख शहर है। यह फ़रीदाबाद जिले में आता है। इसे 1804 में…
मुकेश डागर के प्रयासों से राजीव कॉलोनी में 2 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा
राजीव कॉलोनी में 2 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा । इससे राजीव कॉलोनी सहित कृष्णा कॉलोनी,समयपुर कॉलोनी के…