टैगोर पब्लिक स्कूल’ के प्रांगण में दीपावली उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

Posted by: | Posted on: October 29, 2019

पलवल (विनोद वैष्णव ) | टैगोर पब्लिक स्कूल’ के प्रांगण में दीपावली उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया, जिसमें विभिन्न छात्रा-छात्राओं ने आकर्षक अंदाज में नृत्य कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या कपिला इंदु द्वारा गणेश जी व लक्ष्मी जी के श्रीचरणों में पुष्प अर्पण करके किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का गुणगान किया व एक संुदर भजन की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्ति-रस से सराबोर कर दिया। तत्पश्चात कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने भी ‘आयो रे शुभ दिन आयो रे’ गीत द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया | रामचन्द्र जी के अयोध्या आगमन पर चहुँ ओर हर्षोल्लास छा गया। इसी का इज़हार करते हुए विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी पोशाकों में एक मनोहारी नृत्य ‘रघुपति राघव राजा राम’ की प्रस्तुति देकर वातावरण को राममय बना दिया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए संदेश दिया कि हमें उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए तथा इस अनमोल मानव-जीवन को सफल बनाने का सार्थक प्रयास करना चाहिए।विद्यालय की प्रशासिका नीलम गाँधी ने अपने वक्तव्य में बताया कि दीपावली पर पटाखे जलाकर वातावरण को प्रदूषित न करें तथा भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनायें।विद्यालय की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा ने समस्त छात्र-छात्राओं को दीपावली के पावन पर्व पर दीपावली की हार्दिक शुभ-कामनाएँ देते हुए कहा कि इस दिन भगवान श्रीराम, रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे थे। इसलिए यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय का भी प्रतीक है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *