फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद स्थित प्राचीन श्री शीतला माता मन्दिर के तत्वाधान में रामलीला मैदान आर्य समाज मन्दिर, सैक्टर-19 फरीदाबाद में पांचवे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भव्य कलश शोभायात्रा के साथ आरंभ हुआ। वृन्दावन से पधारे विष्णु कौशिक महाराज के मुखारविन्द से कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिवस के अवसर पर कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 500 से अधिक महिलाओं ने कलश उठा कर राधा नाम सिमरन करते हुए श्री शीतला माता मन्दिर से ओल्ड फरीदाबाद होते हुए परिक्रमा की । कथा की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री भागवत परिवार के सदस्य मुकेश बंसल ने बताया कि कथा का आयोजन 22 दिसम्बर से लेकर 29 दिसम्बर 2019 तक होगा। जिसमें शोभायात्रा से लेकर भगवान के विभिन्न रूपों का वर्णन व्यास जी के मुखारविन्द द्वारा किया जाएगा। मथुरा एवं वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा भव्य झांकियां एवं सुन्दर भजनों का आयोजन कथा के दौरान किया जाएगा। कथा का समय दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा। 29 दिसम्बर 2019 रविवार को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। आज की शोभा यात्रा के इस अवसर पर मुकेश बंसल, विनोद भाटी समाजसेवी, महेश शर्मा, ईतवारी लाल, पं0 दिलीप कुमार शास्त्री, हरिकिशन चौहान, राकेश माहौर, बलराज माहौर, करण, विशाल, बिजेन्द्र, हरीश आदि भागवत सदस्यों ने हिस्सा लिया।
भव्य शोभायात्रा के साथ पांचवे श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ :-विनोद भाटी समाजसेवी
