फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मुख की सुंदरता दांतों से है और दांतों को साफ और स्वस्थ रखना हमारी जिमेदारी है। दांतों की अस्वस्थता के कारण मुख से जुड़ी कई बीमारियां जन्म ले लेती है। यह बात गांव फतेहपुर चंदीला स्थित स्नेह कांवेंट स्कूल में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयमैन वीरेंद्र चंदीला ने कही।उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बच्चे दांतों की सफाई के प्रति लापरवाह होते हैं। यह माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को सुबह और शाम दांतों में बु्रश करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर सिटी अस्पताल के डाक्टरों ने 175 छात्र-छात्राओं के दंतों की जांच कर उन्हें दांतों से संबंधित जानकारियां दी तथा बच्चों को एक कार्ड भी मुहैया करवाया गया जिसमें वह दो हजार रुपए तक की बीमारी का इलाज मु�त करवा सकते हैं। इस अवसर पर प्रबंधक शानू चंदीला, प्रिंसीपल गीता मित्तल ने डाक्टरों का स्वागत करते हुए कहा कि वे इस तरह के आयोजन कर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनू चावला और सरीता का विशेष योगदान रहा।
स्नेह विद्या निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर के दौरान 175 बच्चों ने करवाई जांच :- वीरेंदर चंदीला
