फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मुख की सुंदरता दांतों से है और दांतों को साफ और स्वस्थ रखना हमारी जिमेदारी है। दांतों की अस्वस्थता के कारण मुख से जुड़ी कई बीमारियां जन्म ले लेती है। यह बात गांव फतेहपुर चंदीला स्थित स्नेह कांवेंट स्कूल में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयमैन वीरेंद्र चंदीला ने कही।उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बच्चे दांतों की सफाई के प्रति लापरवाह होते हैं। यह माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को सुबह और शाम दांतों में बु्रश करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर सिटी अस्पताल के डाक्टरों ने 175 छात्र-छात्राओं के दंतों की जांच कर उन्हें दांतों से संबंधित जानकारियां दी तथा बच्चों को एक कार्ड भी मुहैया करवाया गया जिसमें वह दो हजार रुपए तक की बीमारी का इलाज मु�त करवा सकते हैं। इस अवसर पर प्रबंधक शानू चंदीला, प्रिंसीपल गीता मित्तल ने डाक्टरों का स्वागत करते हुए कहा कि वे इस तरह के आयोजन कर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनू चावला और सरीता का विशेष योगदान रहा।
Related Posts
केन्द्र की अग्निपथ स्कीम युवाओं के हित में, भ्रम न फैलाए विपक्ष : पंकज सिंगला
। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के हित…
गुरु नानक अस्पताल पलवल के जाने-माने अनुभवी डॉ इंद्रजीत सिंह ऑर्थोपेडिक् सर्जन को Indian Foot and Ankle Society — IFAS — की तरफ से मानद सचिव HORNOARY SECTRETRY( 2022 से 2024 तक (2 साल) के लिए चुना गया है
गुरु नानक अस्पताल पलवल के जाने-माने अनुभवी डॉ इंद्रजीत सिंह ऑर्थोपेडिक् सर्जन को Indian Foot and Ankle Society — IFAS…
डेन्युब ग्रुप यूएई में 10 साल के लिये रेसिडेन्सी मुद्दत बढ़ाने से दुबई के रियल एस्टेट में प्रापर्टी कस्टमर्स एवंनिवेशकों को अधिक सेवा प्रदान करने के लिये सुसज्जित
नई दिल्ली( विनोद वैष्णव): हाल ही में यूएई केबिनेट ने जो दो निर्णय लिये जिसमें विदेशी निवेशक, क्वालिफाइड प्रोफेशनल एवंप्रतिभावान छात्रों को 10 साल के लिये रिसेडन्सी परमिट देने के लिये, साथ ही प्राइवेट कंपनियों से 100 प्रतिशत फॉरेन ऑनरशिप ऑफरकरने जैसे इस निर्णय से देश में बडे पैमाने पर रियल एस्टेट मार्केट में निवेश की संभावना है और डेन्युब ग्रुप एवं रियल एस्टेट विभागडेन्युब प्रापर्टीज नये प्रापर्टी के कस्टमर्स एवं निवेशकों को सेवा प्रदान करने के लिये सुसज्जित है डेन्युब ग्रुप एण्ड डेन्युब प्रापर्टी के चेयरमेन रिजवान साजन ने कहा कि हम में से कई लोगों के लिये यह आनंददायक और आश्चर्यजनकबात है क्योंकि काफी समय तक विदेशियों को रेसिडेंसी न देने के नियम को दूर किया गया है जो गल्फ कोआपरेशन काउंसिल(जीसीसी)के सदस्य देशों की नीति के आधार पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यूएई में रजिस्टर्ड कंपनियों को 100 प्रतिशत फोरेनओनरशिप देने की योजना एक सीमाचिन्ह रूप कदम है जिससे यूएई अपने प्रादेशिक सहयोगियों में आगे रहेगा और देश में भी प्रतिभाओंको आकर्षित करेगा। दुबई स्थित डेवलपर डेन्युब प्रापर्टी के पास तैयार 3628 रेसिडेन्शियल घर का 3.14 बिलियन दिरहाम कापोर्टफोलियो है जो साउथ एशिया एवं भारत के बढ़ते निवेशकों को सेवा प्रदान करने के लिये सुसज्जित है। भारतीय नागरिक की, जो दुबईके रियल एस्टेट में विशाल फोरेन इन्वेस्टर समूह का गठन किया है उन्होंने पिछले पांच साल यानि कि 2013 से 2017 तक प्रापर्टी सेक्टरमें से 83.65 बिलियन दिरहाम मूल्य की प्रापर्टी खरीदना होने का दुबई लेन्ड उिपार्टमेंट (डीएलडी) के आंकडों से पता चलता है । उन्होंनेदुबई रियल एस्टेट में साल 2017 में 15.6 बिलियन दिरहाम, 2016 में 12 बिलियन दिरहाम और 2015 में 20 बिलियन दिहराम कानिवेश किया है। साजन ने कहा कि भारत एवं युएई में गहरी जडों के साथ बिजनेस गु्रप के तौर पर डेन्युब ग्रुप भारत और अन्य साउथएशियन देशों के निवेशकों को सहयोग प्रदान करने के लिये सुसज्जित है। 827 घर समय और बजट अनुसार डिलिवर किये गए है और870 अधिक घर इस साल डिलिवर करने के लिये तैयार हो जायेंगे। हमारे पास आगामी दो साल में विभिन्न स्तर पर डेवलपमेंट में 2000जितने युनिट्स है। 10 साल रेसिडेन्सी विदेशियों के लिये और बिजनेस में 100 प्रतिशत फोरेन ऑनशिप के दो निर्णय से देश की अर्थ व्यवस्था को गतिमिलेगी।