एग्जाम में कैसे सफल बने जानिये शिक्षाविद वेदपाल धनकड़ से

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | नवयुग स्कूल के प्रिंसिपल वेदपाल धनकड़ ने छात्रों एवं अभिभावकों को सन्देश देते हुए कहा लो सर्वप्रथम यह सुनिश्चित करें कि वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने चाहिए| यदि आपका बच्चा असहज महसूस करता है तो स्कूल में अध्यापकों से अवश्य सम्पर्क करें| यह सुनिश्चित करें कि वह समय से अपना भोजन ले रहा/रही है तथा नींद भी पूरी ले रहा/रही है| परीक्षा के दिनों में पढ़ने के साथ साथ समय से सोना व समय से खाना व खुश रहना भी नितांत आवश्यक है |
महत्वपूर्ण बात याद रखने लायक :-
परीक्षा के दिनों में शादी, पार्टी में जाने से उसे बचायें| उसकी ऊर्जा एवं समय बचाना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं| – उसे कहें कि वह अपने विषय के अध्यापक के सम्पर्क में अवश्य रहे क्योंकि क्या पढ़ना है? कैसे पढ़ना है? – यह मार्ग निर्देशन बच्चे को नियमित रूप से मिलते रहना चाहिए| अधिकतर समय वह घर पर ही रहे और परीक्षा की तैयारी करे| जो पढ़ा है उसे अवश्य दोहराये तथा लिख कर भी देखे| उसका आत्मविश्वास बना कर रखे| बार-बार ज्यादा टोका टाकी न करे तथा दूसरे विद्यार्थियों से तुलना कर ताने भी न मारें, कोशिश करें कि बच्चे का मूड ठीक रहे|

परीक्षा के समय में अपने बच्चे को T.V, Mobile तथा social media (Facebook, Whatsapp) आदि से दूर रखें| वह किसी तरह की अफवाह फ़ैलाने से दूर रहे तथा किसी भी तरह के अनुचित message को न Accept करे न ही आगे forward करे| परीक्षा की Datesheet रोज़ देखते रहें, उसी हिसाब से Subject की तैयारी करें|

परीक्षा केंद्र को आप एक दिन पहले अवश्य देखकर आयें ताकि परीक्षा के दिन आपको समय से पहुँचने में आसानी हो| परीक्षा केंद्र पर आप अपने बच्चे को प्रातः 9:45 तक अवश्य पहुँचा दें| 10:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही है| तथा दोपहर 1:30 बजे परीक्षा केंद्र से लाने की जिम्मेदारी भी स्वयं वहन करें| – गाड़ी, बाइक देकर आप अपने बच्चे की जान जोखिम में न डालें|

घर छोड़ने से पहले आप सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा School Uniform में अवश्य होना चाहिए तथा उसके पास School I-Card, Admit Card तथा परीक्षा से संबंधित आवश्यक सामग्री जैसे – Pen, Pencil, Eraser, Scale etc. एक Transparent pouch में रखे होने चाहिए| इसके अतिरिक्त किसी तरह का electronic gadget – mobile phone, electronic watch और किसी प्रकार का लिखा हुआ या प्लेन पेपर बच्चे के पास नहीं होना चाहिए|

आप अपने बच्चे को समझायें कि वह अनुशासन में रहे, परीक्षा केंद्र पर अध्यापकों का सम्मान करे तथा परीक्षा संचालन में सहयोग करे| परीक्षा के दौरान शांति बना के रखे तथा दूसरे विद्यार्थियों को Disturb न करे| बच्चे का व्यवहार आपके परिवार के संस्कारों की पहचान कराता है| वह अपनी, अपने परिवार की और स्कूल की गरिमा बना कर रखे|

हम आपके सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हैं तथा अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनायें प्रेषित करते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *