गुडगाँव(दीपक शर्मा )| 16 फरवरी रविवार को उपाय (अंडर प्रिविलेज्ड एडवांसमेंट बाय यूथ) के दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों के लिए तीसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन गुरुग्राम सेक्टर ४ सामुदायिक केंद्र में किया गया, जिसमे करोल बाग़, नोएडा, तिलक नगर और गुरुग्राम के लगभग 300 विद्यार्थियों एवं 40 स्वयंसेवकों ने उपाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण श्रीवास्तव जी के साथ भाग लिया।
वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवकों की मेहनत के साथ विद्यार्थियों का जोश और उत्साह भी देखने लायक था। 2 ज़ोन के 7 केंद्रों ने नृत्य, नाटक और संगीत का प्रदर्शन किया और
आपसी सहयोग और श्रेष्ठतम व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ इस उत्सव को यादगार बना दिया।
यह उत्सव गुरुग्राम के सामुदायिक केंद्र मे उपाय की उपस्थिति एवं क्रियाकलापों को इस तरह दर्ज कराने में सफल रहा की बच्चों की पढ़ाई के साथ अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधिओं का भी जीवन में कितना महत्व हैं। भविष्य में होने वाले इस तरह के अन्य कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता में मदद मिलेगी। साथ ही गुरुग्राम में सामाजिक कार्यो के प्रति समाज की जिम्मेदारी को भी युवा पीढ़ी भलीभाँति समझ सकेगी।