हयूमन लीगल ऐड एण्ड क्राईम ऑर्गनाईजेशन के तत्वाधान में ओल्ड फरीदाबाद पुलिस थाना में बांटे गए दवाईया एवं मास्क

Posted by: | Posted on: May 22, 2020

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। हयूमन लीगल ऐड एण्ड क्राईम ऑर्गनाईजेशन के तत्वाधान में ओल्ड फरीदाबाद पुलिस थाना में पुलिस के जवानों को आयुष मंत्रालय द्वारा होम्योपैथिक दवाईयां बांटी गई। संस्था की महासचिव राधिका बहल ने एवं एनजीओ के सदस्यों ने मिलकर थाने परिसर में पुलिस के जवानों को रोग प्रतिरोधक क्षमता में मदद करने वाली होम्योपैथिक दवाई तथा मास्क भेंट किए । उन्होंने बताया कि हमारे पुलिस के जवान इस महामारी में 24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं जोकि सराहनीय कदम है । कोविड-19 के दौरान ड्यूटी देते हुए तैनात पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने में ये दवाईयां जोकि भारत सरकार द्वारा जारी होम्योपैथिक दवाईयां हैं, काफी कारगर साबित होगी। इसके साथ ही संस्था की महासचिव ने फरीदाबाद की जनता से अपील की है कि जब तक जरूरी काम ना हो तब तक घर से बाहर न निकलें ओर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करें। इस महामारी में हम सब मिलकर एक दूसरे के सहयोग करें।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *