पंचकूला(विनोद वैष्णव )|सेक्टर-25 में रहने वाले प्रणव सहरावत ने सीबीएसई की 12वी कक्षा के आज आए परीक्षा परिणाम में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रणव के पिता राकेश सहरावत ने बताया कि वह डीसी मोंटेसरी स्मार्ट स्कूल ,मनीमाजरा में नॉन-मेडिकल संकाय में पढ़ता है। उन्होंने अपने बेटे की सफलता का श्रेय प्रणव की मेहनत व उसके अध्यापकों की गाइडेन्स को दिया है।
डीसी मोंटेसरी स्मार्ट स्कूल ,मनीमाजरा में नॉन-मेडिकल संकाय के छात्र प्रणव सहरावत ने सीबीएसई की 12वी कक्षा के परीक्षा परिणाम में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए
