फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ लॉ पलवल के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई, उपकुलपति डॉ एन पी सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ सचिन गुप्ता की उपस्थिति में विधि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संबंधी कार्यों के लिए एजिस रिसर्च इंस्टिट्यूट नोएडा के संस्थापक सुवेश कुमार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू की शर्तों के अनुसार एजिस रिसर्च इंस्टीट्यूट विश्वविद्यालय के साथ मिलकर उत्तम एवं गुणवत्तापूर्ण विधि शिक्षा एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर सेमिनार, कान्फ्रेंस, कार्यशाला और विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित करवाएगा जिससे विधि विद्यार्थी और शिक्षकगण लाभान्वित हो सकें और वह राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस अवसर पर स्कूल आफ लॉ का प्रतिनिधित्व विधि संकायाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय एवं एजिस रिसर्च इंस्टीट्यूट का प्रतिनिधित्व उसके समन्वयक एवं निदेशक साहिल चौधरी के द्वारा किया गया।