फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|पलवल जिले की 10वी० कक्षा की टॉपर के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल की छात्रा ख़ुशी भारद्वाज D/O- संजय शर्मा ने 99.4% marks प्राप्त किए। ख़ुशी बड़े होकर देश के सर्वोच्च संस्थान IIT से इंजीनियरिंग करना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय ख़ुशी अपने माता पिता व गुरुजनों को देती है, ख़ुशी ने बताया की उसके पिता संजय शर्मा रेलवे में अधिकारी तथा माता अनीता शर्मा एक गृहणी है। उसका एक भाई है जो इंजीनियरिंग कर रहा है। ख़ुशी ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर ये मुकाम हासिल किया है। स्कूल में अध्यापकों का सहयोग व घर पर आकर 5-6 घंटें की लगातार पढाई से ये मुकाम हासिल कराया। वह इंजिनियर बन कर नयी-नयी तकनिकी से देश की सेवा करना चाहती है। उसने बताया कि उसने जो 99.4% अंक हासिल किए है ये अब तक का पलवल जिले का सर्वोतम स्कोर रहा है। ख़ुशी ने बताया की कुछ बच्चों को स्कूल प्रबंधन समिति ने स्कूल हॉस्टल में रोककर लगातार 7-8 घंटें अध्यापकों की निगरानी में रखा, और आज ये परिणाम आए है, ये उस्सी उसी के नतीजे है।
पलवल जिले की 10वी० कक्षा की टॉपर के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल की छात्रा ख़ुशी भारद्वाज चाहती है IIT से इंजिनियर बनना
