एमवीएन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस का आयोजन किया

Posted by: | Posted on: September 5, 2020
एमवीएन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस का आयोजन किया

होडल (विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस का आयोजन किया जिसमें सभी को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा गया |एमवीएन विश्वविद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं कुलाधिपति संतोष शर्मा ने इस शुभ अवसर पर समस्त अध्यापक गण को शुभकामनाएं दी | विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा जीवन कौशल का सीखना भी अनिवार्य है | उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर कुछ नया करने की प्रतिभा होती है केवल उसे पहचानने की आवश्यकता है | विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने समस्त अध्यापक गण का उत्साहवर्धन एवं प्रेरित किया और कहा कि गुरु न केवल शिक्षा देता है बल्कि जीवन जीने का तरीका भी सिखाता है | इस अवसर पर एकेडमीक डीन, अकादमिक समन्वयक एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ने अपने विचार प्रकट किए | इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अध्यापकों के लिए बहुत ही मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया | प्रथम खेल प्रतियोगिता म्यूजिकल चेयर के विजेता उमाकांत सिंह एवं उपविजेता अश्वनी शर्मा रहे | द्वितीय खेल प्रतियोगिता किसमें कितना है दम की विजेता नम्रता एवं उपविजेता विनय नागर रहे | इस को सफल बनाने का श्रेय विद्यार्थियों ने संजय कुमार एवं प्याली गोपे को दिया





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *