फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने के पक्ष में अब देश के अन्य भागों में भी किसानों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिन किसानों को शासन-प्रशासन सिंघु बॉर्डर पर नहीं जाने दे रहे हैं। वो अपने जिले में ही धरना दे रहे हैं। ऐसा प्रदर्शन पलवल जिले में गांव अटोहा के पास केएमपी रोड पर चल रहा है। जिसे पलवल जिले के किसानों का समर्थन प्राप्त है। सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर ने पूर्व मंत्री कारण दलाल के आवाहन पर किसानों के धरना स्थल पर अपने साथियो के साथ पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया और अपने सहयोग के तौर पर राशन भेंट करते हुए कहा कि वो आगे भी इसी तरह किसानों की मदद करते रहेंगे। इस मौके पर किसानों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर ने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीनों काले कानून बनाए हैं। वो पूरी तरह से किसान और उपभोक्ता विरोधी कानून हैं और मोदी के उद्योगपति दोस्त अडानी और अम्बानी के पक्ष में बनाए गए कानून हैं। इन तीनों काले कानून से किसे फायदा होने वाला है। अब ये पूरी तरह से साफ हो चूका है। जगन डागर ने कहा कि ये कानून नहीं बल्कि ऐसा घोटाला है। जिसे अमली-जामा पहनाने के लिए उसे कानूनी रूप दिया गया है। एक समय था जब किसानों की अधिकांश जमीन साहूकारों के पास गिरवी पड़ी थी और जिसे सर छोटूराम ने कानून बना कर किसानों को आजादी दिलाई थी। लेकिन मोदी के तीनों काले कानून किसानों को फिर से उसी हालत में पहुंचा देंगे। इस कानून में सीधे तौर पर दिखाई देता है कि अडानी और अम्बानी किसानों से सस्ता माल खरीदेंगे और उपभोक्ता को महंगा बेचेंगे। इससे किसान धीरे-धीरे अपनी ज़मीन बेचने या गिरवी रखने के कगार पर पहुंच जाएंगे। इस मौके पर जगवीर तेवतिया, जोगिंदर पहलवान, अनिल पोसवाल, शाकीर खान, बिट्टू, आदेश शर्मा, पार्थ भारद्वाज, प्रवेश पांचाल, सतेंद्र डागर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Related Posts
फैनकाइंड के साथ करण जौहर का अभियान एक्शन ऐड एसोसिएशन के साथ ग्रामीण भारत में बच्चों की शिक्षा में देगा योगदान
मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | अंशुला कपूर के ऑनलाईन फंडरेजि़ंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ ने जाने-माने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के…
अभिनेता रणदीप हुड्डा की माँ आशा हुड्डा बनी एचपीजीसीएल की निदेशक
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद सेक्टर-46 निवासी आशा हुड्डा को हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड का…
Country music can be your new true passion
Cronut seitan mustache Kickstarter crucifix bespoke. Trust fund deep v cornhole, sriracha flannel cray Vice seitan craft beer VHS Tumblr…