अप्रत्यक्ष चुनाव मंजूर नहीं

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: August 5, 2018

अप्रत्यक्ष चुनाव मंजूर नहीं, प्रत्यक्ष चुनावों के लिए छात्र आंदोलन का ऐलान किया दिग्विजय चौटाला ने

कैथल( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा प्रदेश के युवाओं ने प्रदेश में इनेलो की सरकार बनाने की ठानी है। युवाओं के रास्ते में जो भी रूकावटें आएंगी, उन्हें न केवल हटाऊंगा बल्कि राजनीति में आगे ले जाने का रास्ता भी प्रशस्त करूंगा। प्रदेश का हर युवा पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लें, सत्ता में आने पर आपकी भागीदारी की जिम्मेवारी मेरी है। युवाओं से यह आह्वान हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने रविवार को कैथल में आयोजित इनसो के 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया।
युवाओं और विद्यार्थियों के मुद्दों को लेकर कैथल में आयोजित युवा-छात्र अधिकार रैली में रिकार्डतोड़ भीड़ उमड़ी। इनसो के 16 वें स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में युवा अपनी आवाज बूलंद करते हुए कैथल पहुंचे। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं और विद्यार्थियों के जोश का आलम यह था कि अनाज मंडी का शेड छोटा पड़ गया और हजारों लोग आसपास दुकानों, पेड़ों और सड़कों पर खड़ा होकर वक्ताओं का भाषण सुनना पड़ा। इनसो के इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा इनेलो के सभी विधायक व सांसद भी अपना आशीर्वाद युवाओं को देने कार्यक्रम में पहुंचे। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के भतीेजे एवं सांसद धमेंद्र यादव, सपा के पूर्व एमएलसी संजय लाठर, कर्ण चौटाला इनसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल, दिनेश डागर, शैंपी फोगाट सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीता फोगाट, बबीता फोगाट, रितु फोगाट, कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया, स्वर्ण पदक विजेता सुमित मलिक, प्रदीप सांगवान सहित कई नामचीन खिलाडिय़ों ने शिकरत की और रैली में आए युवाओं और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सांसद दुष्यंत चौटाला ने यहां एक लाख से ज्यादा उमड़ी भीड़ में जोश भरने का काम किया। उन्होंने रोजगार के मुद्दे को लेकर जहां प्रदेश सरकार पर कड़े प्रहार किए वहीं शिक्षा की गुणवत्ता और गिरते स्तर को लेकर सरकार पर सवालिया निशान लगाए। दुष्यंत चौटाला ने सीधे-सीधे सीएम मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगाया कि भाजपा ने रोजगार देने को लेकर युवाओं के साथ छलावा किया है। युवाओं को पक्की नौकरी देने और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के नाम पर वोट तो बटोर लिए और सत्ता में आते ही सबसे पहला प्रहार युवाओं को नौकरियों से निकाल कर किया। उन्होंने बेरोजगार युवकों से नौकरियों के फार्म भरवाने के नाम पर सरकार द्वारा पैसे एकत्रित करने का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि 7 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की राशि बेरोजगार युवकों से सरकार वसूल चुकी है जबकि नौकरी चुनिंदा युवाओं को ही मिली है। दूसरा प्रहार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने से मुकर कर किया तो रही सही कसर तब पूरी कर दी जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वयं 19 निजी कंपनियों को नौकरियों का ठेका देने पर मुहर लगा दी। सीएम ने सरकारी विभागों में ठेकेदारी प्रथा बंद करने की बजाय ठेके का सरकारी लाइसेंस दे दिया।
इनेलो संसदीय दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहे हैं और नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को नौकरी देने से लेकर रोजगारपरक शिक्षा देने को लेकर पूरी तरह दरकिनार कर रखा है।
नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने इनसो के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यहां जुटी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि युवा और छात्र विरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश के युवाओं में भारी विरोध है। उन्होंने भाजपा पर कड़े प्रहार करते हुए करते हुए कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश के लोगों को बांटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी इस मंशा को पूरा करने के लिए तीन बार प्रदेश को जला चुकी है। उन्होंने कहा कि भाइचारे को कायम रखने के लिए इनेलो ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती को सदभावना वर्ष के रूप में मनाया और लोगों में टूटे विश्वास को फिर से बहाल किया।
कार्यक्रम के आयोजक एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने छात्र संघ के अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इनसो को शिक्षण संस्थाओं में अप्रत्यक्ष चुनाव कतई मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव होने चाहिए। उन्होंने अप्रत्यक्ष चुनाव के विरोध में युवाओं से एकजुट होकर सरकार के खिलाफ र्इंट से र्इंट बजाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इनसो ने छात्र राजनीति में नए युग का सूत्रपात करने के लिए छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है परन्तु भाजपा सरकार को यह मंजूर नहीं। उन्होंने अपील की कि हरियाणा के छात्र आने वाले युग में राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। भाजपा के अप्रत्यक्ष चुनाव करवाने के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।
कार्यक्रम में इनसो की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को लेपटॉप दिए गए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों को इनसो की तरफ से सम्मानित किया गया। यूपी से सांसद धमेंद्र यादव ने दुष्यंत चौटाला को हरियाणा की शान बताते हुए कहा कि पूरी लोकसभा में आपके सांसद की तूती बोलती है। इस अवसर पर इनसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि इनसो का यह आंदोलन तब तक ठंडा नहीं पड़ेगा जब तक उन्हें उनका वाजिब हक नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा व विद्यार्थी इनसो की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनसो युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि सत्ता परिवर्तन में हमेशा ही युवाओं का अह्म योगदान रहा है और देश की आजादी में युवाओं की भूमिका को कौन नहीं जानता। आज के सफल आयोजन ने साबित कर दिया कि इनसो कार्यकर्ता और युवा इस सरकार को उखाड़ फैंकने को लेकर आतुर हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है और जाति-पाति के नाम पर आपस में लड़ाया जा रहा है।
बाक्स
नसिंग छात्राओं ने बूलंद की अपनी आवाज
प्रदेश भर में नर्सिंग कोर्स के परीक्षाआएं न होने की आवाज बूलंद करने वाली नर्सिंग छात्राओं को आज के समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होंने इनसो के कार्यक्रम में उनकी वार्षिक परीक्षाएं पिछले पांच वर्षों से सरकार द्वारा आयोजित न करवाने का मुद्दा फिर से उठाया। यहां बता दें कि पिछले दिनों भिवानी में शिक्षा मंत्री के जनम दिन पर आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं ने स्टेज पर अपनी बात रखी तो, उन्होंने छात्राओं को स्टेज से नीचे धकेल दिया था।