भव्य कलश-यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद भागवत सप्ताह

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: January 15, 2018

भव्य कलश-यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद भागवत सप्ताह 

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर आदर्श कॉलोनी बल्लभगढ़ स्थित ‘श्याम मंदिर’ में मंदिर ट्रस्ट और भक्तों के सहयोग से श्री मद भागवत सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। आज (14 जनवरी) से 21 जनवरी तक आयोजित इस ज्ञान यज्ञ की वैदिक मंत्रपाठ के साथ मलेरना रोड़ स्थित गुरूद्वारे से भव्य कलश यात्रा  आरम्भ हुई। बैंड बाजे की धुन पर मधुर धार्मिक संगीत के साथ इस शोभा-यात्रा में कलश धारिणी माता-बहनें गीत गाती हुई एवं श्रीमद भागवत महापुराण को सुन्दर चौकी पर शिरोधार्य करते हुए मंदिर के ट्रस्टी, शहर के गणमान्य भक्तगण, बग्गी पर विराजमान कथा व्यास पंडित ठाकुरदास दिनकर (पूर्व प्रोफेसर-अग्रवाल कॉलेज) जी के साथ शुभ्रवेश में संगीताचार्य व अन्य आचार्यगण सुशोभित हो रहे थे। शहर के मुख्य मार्गों व बाजार से होती हुई यह शोभा यात्रा 12 बजे कथा स्थल (आदर्श कॉलोनी स्थित श्याम मंदिर) प्रांगण में पहुंची। कलियुग के समस्त पापों की नाशक है श्रीमद भागवत कथा :  ‘व्यास’ श्री ठाकुर दास दिनकर ,आज प्रथम दिवस की कथा में आचार्य श्री ठाकुर दास दिनकर ने श्रीमद भागवत कथा के माहात्म्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा मनुष्य के पापों का नाश कर उसे भक्ति-मुक्ति का मार्ग दिखाती है। कथा दृष्टांतों के माध्यम से मनुष्य दैनिक जीवन में आने वाली सभी परिस्तिथियों का भली-भांति निर्वहन कर सकता है। श्रीमद भागवत कथा जीवन के कुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण की तरह मनुष्य रूपी अर्जुनों को अन्धकार से निकाल कर उनका मार्ग प्रशस्त करती है। इसके साथ ही श्री व्यास ने सप्ताह श्रवण विधि, शुकदेव जी का जन्म, परीक्षित कलि संवाद, परीक्षित श्राप, शुकदेव जी का गंगातट पर शुक्रताल तीर्थ में आगमन, परीक्षित को सप्ताह श्रवण कराना आदि प्रसंगों पर प्रकाश डाला। मंदिर समिति के प्रधान रविंद्र गोस्वामी ने बताया की नित्य कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर निगरानी कमिटी के चैयरमेन महावीर सैनी, मंदिर समितिके  के जनरल सेकेट्री जितेंद्र गर्ग के साथ कालीचरण गर्ग, राकेश शर्मा, इन्दरपाल सिंह गिरिराज प्रसाद, मृदुल मधुकर, मोहन श्याम, राजेंद्र लोधी, कृष्ण दयाल  एवं योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।