महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति की कार्यकारिणी की घोषणा

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: March 17, 2018

महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति की कार्यकारिणी की घोषणा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने आज फरीदाबाद जिला व पलवल जिला की ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की कार्यकारिणी की घोषणा बल्लभगढ मोहना रोड स्थित कार्यालय पर की। इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि समिति का मु�य उददेश्य दहेज प्रथा, डीजे, विवाह में फिजूल खर्ची आदि जैसी कुरीतियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना है।इस अवसर पर किशन ठाकुर ने घोषणा की कि समिति ने फज्जुपुर खादर स्थित श्री राधे कृष्ण लीला गऊधाम गौशाला को भी गोद लिया है और आज के बाद समिति इसी गौशाला की पूरी देखभाल करेगी। उन्होंने कहा कि इन कुरीतियों को जब तक हम एकसाथ मिलकर दूर नहीं करेंगे समाज आगे नहीं बढ़ पायेगा। उनहोंने कहा कि हम सभी का एक ही मकसद रहना चाहिए कि हम समाज को आगे बढाये और समाज विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाये। उन्होंने उपस्थित नवनियुक्त पदाधिकारियों से आव्हान किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में इन कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करे और समाज को एक स्वच्छ समाज के रूप में स्थापित करने का बीड़ा उठाये।  ठाकुर ने बताया कि आज पल्ला से कमल सिंह चौहान, देवी सिंह चौहान, टिकावली से ज्ञानेन्द्र चौहान, सुभाष चौहान, भूपानी से ठा. शीशपाल सिंह, ठा. बिजेन्द्र सिंह, ठा. सुरेश, संजय नम्बरदार, मोठूका से अमर सिंह सरपंच, प्रेमपाल, कौराली से सुरेन्द्र बोहरे जी सरपंच, राजेश पूर्व सरपंच, ठा. कच्र सिंह पूर्व सरपंच कौराली, श्री श्याम सिंह भाटी, महावतपुर से ठा विशेष चौहान, ठा. बिजेन्द्र सिंह, ठा. राजबीर सिंह, ईमामदीपुर से सुभाष सरपंच, प्रताप न�बरदार, शाहजहांपुर से धर्मवीर पूर्व सरपंच, जीत सौलंकी, किशन सिंह पूर्व सरपंच, लालपुर ठा. चंदा चौहान, ठा. धर्म चौहान, फज्जुपुर से धर्मवीर पूर्व सरपंच, रघुराज सिंह सरपंच, विरेन्द्र ङ्क्षसह पूर्व सरपंच, ठा. राजवीर सिंह, चांदपुर श्री पप्पी पूर्व सरपंच, तेजबीर भाटी, बागपुर पप्पू न�बरदार, ठा महीपाल सिंह, घन्सी राम पूर्व सरपंच, ठा रत्न सिंह, सहुपुरा से तारा सरपंच, राजू पूर्व सरपंच, इन्द्रजीत न�बररदार, रीवाजपुर से नवल चौहान, संजीव चौहान, अरूआ से कालू पूर्व सरपंच, गोपी न�बरदार ,सुभाष पूर्व सरपंच, रायपुर से राजेश वकील, धन सिंह, लढौली से भूप सिंह सरपंच, रमेश पूर्व सरपंच, सरूरपुर से ठा. कर्मवीर सिंह, हरि सिंह, सिरमथला से ओमपाल सरपंच, वेद चौहान, प्रहलादपुर ठा. कमल सिंह, ठा. सतेन्द्र एडवोकेट, अजरौंदा कुंवर वालू सिह, ठा. वूली सिंह, राजबीर सिंह, सीकरी से राजेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच, ठा. राम अवतार पूर्व चेयरमैन, शाहपुर से ठा. बिज्जी सिंह, ठा. जगदीश पूर्व सरंपंच, लोसगनी अनंगपाल, कुशकपाल, खानपुर सुंदर पूर्व सरपंच, अजय, संजय सरपंच, अजीत, सोतई भोली सरपंच, सुभाष पूर्व सरपंच, ओमवीर, छाजू मास्टर, सारन ठा. डालचंद सिंह, भगत सिंह, ओल्ड फरीदाबाद ठा. छज्जन सिंह, बिजेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, बालकिशन, वीरू प्रधान, ठा. अजय सिंह एडवोकेट, विजय ठा, मोति भाटी उर्फ मोन्टी, ठा. कुमरपाल सिंह, बहबलपुर अनिल सरपंच, मनोज रावत, चंदर सिंह, राहुल रावत, सैक्टर 29 ठा. ए के सिंह, कुलवीर सिंह, सैक्टर 21 प्रहलाद सिंह तंवर, बिजेन्द्र शेखावत, सुभाष पुण्डीर, सैक्टर 28 बिजेन्द्र सिंह, सुभाष, सैक्टर 31 अशोक पाल सिंह, महेश सिंह, सैक्टर 16 गौरी शंकर, विक्रम सिंह, ओल्ड पुरीदाबाद बसेलवा कोलानी ठा भीख चंद राघव, आर पी सिह, विश�बर, हरीश्किान चौहान, खेडली मुरली सरपंच, रोहताश, रनवीर, भोल्ला दिनेश भाटी, सुनील सरपंच, ओम पूर्व सरपंच, सतीश सिंह, शेखपुर सुभाष सिंह, ओमी पूर्व सरपंच, सुनील सरपंच, दिनेश भाटी, रनवीर, छायंसा नेत्रपाल, राजेन्द्र पूर्व सरपंच, राजेश पहलवान पूर्व सरपंच, धर्मपाल भाटी, ठा. मास्टर सोहनलाल, भरत पाल भाटी, कुवर राजकुमार गौड एडवोकेट, राजेश भाटी, सतपाल चेयरमैन, कुंवर प्रवीन प्रोफेसर, सोलडा से ल�मी पूर्व सरपंच, विक्रम पूर्व सरपंच, उदयपाल पूर्व सरपंच, जसंवत जिला पार्षद, ठा सुभाष सरपंच, राजुपुर रामचन्द्र पूर्व सरपंच राजेन्द्र, पाली पूर्व सरपंच नेतराम, राकेश पूर्व सरपंच, पूर्व ब्लाक नारायण ङ्क्षसह रागेर, बिजेन्द्र ङ्क्षसह भाटी, रवि सिंह भाटी, लिकई राजवीर पूर्व सरपंच, ठा. राजपाल सिंह, चरण सिंह नेताजी, ब्रजपाल मास्टर, थन्थतरी मदन सिंह पूर्व सरपंच, ठा कुमरपाल, खिल्लन न�बरदार, फिरोजपुर पप्पू पूर्व सरपंच, कुमरपाल, महेन्द्र पूर्व सरपंच, पलवल राम बाबू, रमेश पूर्व पार्षद, हरेन्द्र ब�बे वाले, धर्मपाल सिंह, हुकम सिंह, जय सिंह, अगवानपुर विनोद पार्षद, बिजेन्द्र पूर्व सरपंच, हसंापुर सौदान पूर्व सरपंच,राम रतन सरपंच, बलई केक सिंह, श्री रविन्द्र, डा विजय सिंह, ठा प्रकाश पूर्व सरंपंच, विजय सिंह, प्याला नारायण सिंह, मुकेश सिंह, डुन्डसा राजाराम, कृष्णपाल पूर्व सरपंच, भडौली शेखर, जितेन्द्र, पातली चन्दरपाल सरपंच, धर्मवीर पूर्व सरपंच, असावटी करण पहलवान सरपंच, बबली, चन्दपाल, राकेश, राजवीर सिंह, राकेश सिंह, प्रहलादपुर से वीर सिंह पूर्व सरपंच� बालकराम, सुनपेड राकेश सरपंच, बलवंत सिंह पूर्व सरपंच, राम किशन थानेदार को नियुक्त किया गया।
किशन ठाकुर ने बताया कि फरीदाबाद जिला कार्यकारिणी में महावीर सिंह स्वामी जी, बिजेन्द्र ङ्क्षसह तेामर, जगपा सिह, शिवचरण, रत्न सिंह सूबेदार, रामबाबू, हुकम ङ्क्षसह सिसोदिया, गुरूदयाल सिंह तोमर, महेश भाटी, केशव एडवोकेट, फूल सिंह प्रधान,क मल सौलंकी, उदयपाल भाटी कुमरपाल राणा, दर्शन रावत, राजवीर सिंह, अशेाक अजाई, रनसिंह रावत, वनवारी थानेदार, सूरजपाल मास्टर, प्रकाश सिसौदिया, भीष्म रावत, अमर सिंह सिसोदिया, उदयराम राठौर, भारतपाल रावत, शिवराम भाटी, हरपाल, नैन सिंह, ठा रामवीर सौलकी, विक्रम सिंह, सरूपा सिंह, सरदार सिंह सिसौदिया, चतर सिंह राठौर, भीष्म भाटी, रत्न सिंह राठौर, नानक सोलंकी, राम सिंह सौलंकी, अजय सौल्ंकी, अशोक रावत, रनवीर सौलंकी, हरीश रावत, राजकुमार, पवन सिंह भाटी, पदम सिंह सौलंकी, केक सिंह, जसराम सिंह, सतीश भाटी, सुरेश भाटी, यशपाल भाटी, युवराज सिंह भाटी, ओमप्रकाश सेंगर, बिजेन्द्र सिंह सेंगर, विरपाल सिंह सेंगर, राम सिंह, भगवान सिंह सिसौदिया, महेन्द्र को जि�मेवारियों सौपी गयी है। ठाकुर ने बताया कि हरियाण प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पप्पू न�बरदार बागपुर खादर, ठा. ओमवीर सिंह सोतई, ठा. राज कुमार गौड एडवोकेट छायंसा, ठा. सतपाल सिंह छायंसा, मदन सिंह थन्तरी पूर्व सरपंच� ठा. रामचन्द्र राठौड राजुपुर पूर्व सरपंच, ठा लहरी सिंह पलवल, ठा अजय सिंह उर्फ विजय ठाकुर फरीदाबाद ओल्ड फरीदाबाद को नियुक्त किया गया है।