मेड इजी गु्रप ने गुरुग्राम में मेड इजी स्कूल का उद्घाटन किया

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: December 10, 2017

मेड इजी गु्रप ने गुरुग्राम में मेड इजी स्कूल का उद्घाटन किया

गुरुग्राम, Vinod Vaishnav |आईईएस, गेट, पीएसयू और आईएएस के लिए भारत के श्रेश्ठ संस्थान मेड इजी गु्रप ने अपने 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर 2017 को हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 59 के नदजीक बांधवारी में मेड इजी स्कूल नाम से अपने सीनियर सेकेंडरी स्कूल का उद्घाटन किया।

मेड इजी स्कूल के पाठ्यक्रम के चार महत्वपूर्ण तत्वों में से एक षिक्षा को मजबूती प्रदान करने के मकसद के साथ उपस्थित सभी मेहमानों ने स्थापना दिवस के अवसर पर पौधे लगाए। मेड इजी गु्रप के संस्थापक एवं सीएमडी बी सिंह के सपनों को साकार करने के लिए इस स्कूल के साथ अध्ययन करने वाले प्रत्येक बच्चे को संस्कार गार्डन अवधारणा के तहत अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूल परिसर में पेड़ लगाने का अवसर दिया जाएगा। छात्र को स्कूल में अपने षैक्षिक वर्शों के दौरान इस पेड़ का ध्यान रखने की जिम्मेदारी दी जाएगी और वह स्कूल छोड़ने के बाद भी अपने द्वारा लगाए गए इन पेड़ों की देखभाल कर सकेगा।

मेड इजी गु्रप के सीएमडी बी सिंह ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘स्कूल का मकसद बच्चों को 21वीं सदी के कौषल से संपन्न बनाना है। स्कूल का जोर एक्सपेरीमेंटल लर्निंग के जरिये वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान तलाषने पर है। बी सिंह पूर्व-आईईएस और आईआईटी बीएचयू एल्युमनस हैं जिन्होंने वर्श 2001 में मेड इजी गु्रप की स्थापना की।

मेड इजी गु्रप की प्रबंध निदेषक ज्योति सिंह ने कहा, ‘हम छात्रों को ऐसा माहौल उपलब्ध कराएंगे जिसमें उनके समग्र विकास, उनके व्यक्तित्व (षारीरिक, बौद्धिक, भाशाई, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक) के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा।’

लगभग 25 एकड़ के भव्य परिसर में फैला मेड इजी स्कूल षहर की भीड़-भाड़ और प्रदूशण से भरी जिंदगी से दूर अरावली में स्थित है। यह स्कूल प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित कर पूछताछ-आधारित अनुभवजन्य लर्निंग सिस्टम की पेषकष करता है। अच्छे षिक्षाविदों के साथ साथ इसके पाठ्यक्रम में स्किल एजूकेषन, सस्टेनेबिलिटी एजूकेषन एवं स्पोट्र्स पर फोकस रहेगा। स्कूल बड़े स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, मल्टी सेंसरियल लैब, इन्फर्मरी, म्यूजिक एंड डांस रूम, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, एम्फीथिएटर, बड़े क्रिकेट पिच के साथ 9 एकड़ का प्लेग्राउंड जैसी विष्वस्तरीय सुविधाओं से संपन्न है। इसके अलावा यहां कैफेटेरिया भी है जहां भोजन को घरेलू ढंग से तैयार किया जाएगा। स्कूल में इनडोर स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स और कई अन्य सुविधाएं भी षामिल हैं। स्कूल एक ऐसी प्रणाली विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे छात्रों को समझदार बनाने में मददगार हो जिससे कि वे समाज की बेहतरी के लिए कार्य कर सकें।

इस इवेंट में उपस्थित हुए कुछ प्रख्यात मेहमानों में षामिल हैं – कैलाष विजयवर्गीय (नैषनल जनरल सेक्रेटरी-भाजपा), मनोज तिवारी (संसद सदस्य एवं दिल्ली-भाजपा के अध्यक्ष), कृश्ण पाल गुर्जर (भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मामलों के राज्य मंत्री), स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेष सरकार में परिवहन एवं प्रोटोकाॅल और विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कुंवर पुश्पेन्द्र सिंह चंडेल (संसद सदस्य)। स्कूल अब दाखिले के लिए खुल गया है।

अधिक जानकारी के लिए देखेंः ीजजचेरूध्ध्उंकममंेलेबीववसण्पदध्

संस्कार गार्डन के बारे मेंः
संस्कार गार्डन धरती की जैव विविधता के संरक्षण के लिए एक प्रतिबद्ध पहल है। इस विषेश पहल के तहत मेड इजी स्कूल के सभी छात्रों को पौधे लगाने होंगे और स्कूल से जुड़े रहने तक उन्हें इन पौधों की देखभाल भी करनी होगी। ये पौधे हमेषा बच्चे और वृक्ष के बीच इस आकर्शक संबंध का प्रमाण बने रहेंगे। संस्कार गार्डन पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और प्रकृति का षुक्रिया अदा करने का मेड इजी स्कूल का एक छोटा सा प्रयास है।

मेड इजी गु्रप के बारे मेंः
लोगों को अपनी पूरी क्षमता का अहसास कराने में सक्षम बनाकर एक व्यापक राश्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने की इच्छा से प्रेरित मेड इजी गु्रप की आंतरिक क्षमताएं उभरते भारत के विजन के अनुरूप हैं।

वर्श 2001 में अपनी षुरुआत के बाद से मेड इजी षैक्षिक विकास में अग्रणी रहा है। कोचिंग इस गु्रप के षोध एवं षैक्षिक प्रयासों का अहम हिस्सा रहा है और हाल के वर्शों में समूह ने अपनी श्रेश्ठ षैक्षिक प्रणाली के जरिये षिक्षा क्षेत्र में अपने लिए खास जगह बनाई है। मेड इजी प्री-स्कूल के पहले से ही सफलतापूर्वक संचालन के साथ मेड इजी स्कूल गुरुग्राम में षीर्श नए सीबीएसई स्कूलों में षामिल है। गुणवत्ता, अनुभव और षोध के लिए मजबूत प्रतिश्ठा के साथ मेड इजी गु्रप उत्कृश्टता की मजबूत नींव रखने के लिए तैयार है। हमसे जुड़े सभी पक्षों का मानना है कि परिणाम काम करता है और मेड इजी ये परिणाम दे सकता है।