विधायक ललित नागर व वरिष्ट पत्रकार सूरजमल की गाडियों के साइड शीशा तोड़ने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 को दबोचा

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: February 26, 2018

विधायक ललित नागर व वरिष्ट पत्रकार सूरजमल की गाडियों के साइड शीशा तोड़ने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 को दबोचा

( विनोद वैष्णव )  | पुलिस कमिश्नर श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इन्सपेक्टर मित्रपाल व उनकी टीम के ए.एस.आई सुनील, ए.एस.आई जयकरण, ए.एस.आई रतिराम, एच.सी दीपक कुमार, एच.सी खुसविंदर, ई.एच.सी राजेंदर व ई.एच.सी संजय, सिपाही शाकिर ने सराहनीय कार्य करते हुए महंगी गाडियों (फाॅरचुनर,आॅडी, बीएमडब्लु,एलटीस इत्यादि) के साइड शीशा तोड़ने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पकडे गये आरोपियों का विवरण:

1. कुलदीप / कप्तान पुत्र योगेंदर निवासी वार्ड न. 16 नई बस्ती सालागढ़ थाना
कैम्प पलवल
2. कपिल पुत्र स्व. छाजूराम निवासी गांव कुशलीपुर थाना कैम्प पलवल
3. मनीष उर्फ मुला पुत्र दुर्गेश निवासी राम नगर, असावटा मोड़ थाना कैंप पलवल
4. दीपांकर उर्फ दुष्यंत पुत्र अनिल कुमार निवासी पंचायत भवन गर्ल्स स्कूल के
सामने आगरा चैक थाना कैम्प पलवल।

आपको बताते चले कि दिनांक 27/28 जनवरी 2018 की रात्रि को विधायक ललित नागर एवम वरिष्ठ पत्रकार सुरजमल की गाडियों के शीशे तोड़ने के सम्बन्ध के थाना सेंट्रल व ओल्ड फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों वारदातों को सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी इंसपेक्टर मित्रपाल ने ए.एस.आई जयकरण के नेतृत्व में आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की गयी थी।
सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर ए.एस.आई जयकरण व उसकी टीम ने दिनांक 20.02.18 को उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी।

दौराने पूछताछ मुख्य आरोपी कुलदीप ने बतलाया की वह 13 साल की उम्र से ही गलत संगत में पड़ने की वजह से लड़ाई झगडे व चोरी व लूटपाट की वारदात में शामिल रहा है जो इस सम्बन्ध में पलवल व फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज है इन वारदातों में बोस्टल जेल में बन्द रहा बंदी के दोरान फरीदाबाद बोस्टल जेल (बाल सुधार गृह) से भागने के सम्बन्ध में NIT थाना फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज हुआ था ।

पूछताछ पर आरोपी कुलदीप ने बतलाया कि वह करीब 7 महीने पहले लूटपाट और हत्या के प्रयास में नीमका जेल में बन्द था। इस दोरान जेल में कुलदीप की मुलाकात सरफराज नाम के आरोपी से हुई जो पहले साइड डप्त्व्त् तोड़ने के सम्बन्ध में बन्द नीमका जेल था जहा सरफराज ने कुलदीप को लग्जरी गाडियों के शीशे तोड़ने के बारे में बतलाया जो जेल से जमानत पर आने के बाद कुलदीप ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर सरफराज के गैंग में शामिल होकर निम्न वारदातों को अंजाम दिया। सरफराज भी साइड शीशा तोड़ने की वारदातों में सजा काटकर जेल से बाहर आ चूका था।

आरोपियों से सुलझाई गयी वारदातों का विवरण:-

1- Fir No- 115 dt 28-01-18 U/S 379 IPC PS Central

2- Fir No- 116 dt 28-01-18 U/S 379 IPC PS Central

3- Fir No- 118 dt 28-01-18 U/S 379 IPC PS Central

4- Fir No- 92 dt 21-01-18 U/S 379 IPC PS Central

5- Fir No- 52 dt 28-01-18 U/S 379 IPC PS OLD Faridabad

6- Fir No- 109 dt 30-01-18 U/S 379 IPC PS Sector 7

7- Fir No- 63 dt 04-02-18 U/S 379 IPC PS Kotwali

पुलिस रिमांड के दोरान आरोपियों से पूछताछ पर सरफराज के किराये के कमरा, इंद्रा कॉलोनी नार्थ गोंडा शाहदरा दिल्ली में छापेमारी करके 36 महंगी गाडियों साइड शीशा 35 अन्य गाडियों के साइड शीशा बरामद की गयी जो आरोपी सरफराज फरार है जिसको जल्द गिरफ्तार किया जायेगा गिरफ्तार शुदा 4 आरोपियों को आज नीमका जेल भेजा गया है।
गाडियों के साइड शीशा तोड़ने के सम्बन्ध में 7 मुकदमो को सुलझाया गया है तथा अन्य साइड शीशा 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिए गये है। आरोपियो के वारदात में प्रयोग टाटा सुमो को भी बरामद कर लिया गया है।