Error loading images. One or more images were not found.

Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: December 21, 2017

फ़िल्म गोल्ड की शूटिंग पूरी होने पर टीम ने मनाया जश्न

Vinod Vaishnav | फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने टीम के साथ अपनी अगली फ़िल्म गोल्ड की शूट खत्म होने पर जश्न मनाया।बीती रात “गोल्ड” टीम ने मुंबई के उपनगरीय इलाके में शूटिंग समाप्त होने की खुशी मनाई।पार्टी में फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, निर्देशक रीमा काग्ति, अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस हर कोई उपस्थित था।इस पार्टी का आयोजन समुद्र किनारे किया गया था और हर कोई इस बात से खुश था कि शांतिपूर्ण फ़िल्म की शूटिंग समाप्त हो गयी है।गोल्ड एक अवधि फिल्म है जो इंटरनेशनल हॉकी में स्वतंत्र भारत द्वारा जीते गए पहले स्वर्ण पदक पर आधारित है। फ़िल्म को ब्रिटेन और भारत मे फ़िल्माया गया है।एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फ़िल्म रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है। रीमा कागती द्वारा निर्देशित “गोल्ड” 15 अगस्त 2018 को देशभर में रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: December 21, 2017

धोखाधड़ी और जालसाज़ी के मामले में पीवीआर को चंडीगढ़ हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

गुरुग्राम Vinod Vaishnav : उच्च न्यायालय चंडीगढ़ ने सोमवार को पीवीआर लिमिटेड के आरोपी निदेशकों को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया और सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले को निपटाने के लिए विकल्प तलाशने के लिए निर्देशित किया।

न्यायालय के निर्देश पर, गुरुग्राम पुलिस ने पहले ही पीवीआर लिमिटेड और उसके  निदेशक अजय बिजली, उनके भाई संजीव बिजली, बेटी निहारिका बिजली और आठ अन्य लोगों , श्रीमती रेणुका रामनाथ, अमित बर्मन, विक्रम बक्शी एवं अन्य के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 420, 406, 120 बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था | यह एफआईआर धोखाधड़ी से शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी और 820 करोड़ रुपये के अत्यधिक मूल्य पर बेचने में कथित सहभागिता के लिए पंजीकृत किया गया था।

सुशांत लोक- पुलिस स्टेशन गुड़गांव में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यह आरोप है कि उपरोक्त नामित आरोपी एक-दूसरे के साथ मिलकर धोखाधड़ी की योजना बनाये और उच्च कीमत पर शेयर बेच दिए थे तथा बहुत से बिल्डरों को धोखा देते हुए करोड़ों का नुकसान पहुँचाये।

गुरुग्राम से कोई राहत नहीं मिलने के बादआरोपी प्रमोटर्स बिजली परिवार गुरूग्राम पुलिस (माननीय न्यायालय के निर्देशों पर) द्वारा दायर प्राथमिकी को रद्द कराने हेतु चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में चले गए। चंडीगढ़ उच्च न्यायालय ने अंतरिम सुनवाई के बाद प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया।

अब जब एफआईआर दर्ज हो गयी हैतो पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है और इस मामले में शामिल अजय बिजलीसंजीव बिजली,निहारिका बिजली तथा अन्य लोगों द्वारा किए गए धोखाधड़ी के प्रमाण के लिए गहराई से छान-बिन कर रही है।

Posted by: | Posted on: December 21, 2017

भारी मतों से NSUI हरियाणा प्रदेश सचिव पद पर विजयी हुए कृष्ण अत्री

Vinod Vaishnav | हरियाणा में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI  नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया के परिणाम 19 दिसम्बर को घोषित हो चुके है NSUI के हरियाणा प्रदेश के चुनावो में एक बार फिर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के गुट का दबदबा रहा जिसमे फरीदाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री हरियाणा प्रदेश सचिव पद के लिए चुनाव लड़े थेकृष्ण अत्री भारी मतों से हरियाणा प्रदेश सचिव  पद पर विजयी हुए हैउल्लेखनीय है की हरियाणा में एनएसयूआई की चुनाव प्रक्रिया मेम्बरशिप के साथ फरवरी 2017 से शुरू हो गयी थी जबकि 16 से 18 दिसम्बर तक विभिन्न जिलो में विभिन्न पदों के लिए वोटिंग हुई जिले के पदों का रिजल्ट 18 दिसम्बर को ही घोषित हो गया था जिसमे फरीदाबाद जिले में कृष्ण नागर भारी मतों से जिला अध्यक्ष के पद पर विजयी हुए है सुनील मिश्रा ने NSUI  फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज कराई है 19 दिसम्बर को चंडीगढ़ राजीव गाँधी भवन में हरियाणा प्रदेश पदों के रिजल्ट घोषित हुए जिसमे हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दिव्यांशु बुद्धिराजा, प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत, प्रदेश महासचिव पद पर प्रदीप घनघस और दिनेश पोसवाल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने 316 मतों से हरियाणा प्रदेश सचिव पद पर अपनी जीत दर्ज कराई सचिव पद के लिए कुल वोटो की संख्या 2234 थी जिसमे 1145 वोट कैंसिल हो गई थी और बाकि की बची 1089  वोटो में से कृष्ण अत्री को सबसे ज्यादा  316 वोटे मिली जबकि उनके प्रतिद्वंदी अंजू को 71, गौरव शर्मा को 212, मुकुल यादव को 173, राकेश शर्मा को 91, सिकंदर को 63 तथा विवेक भुल्ला को 167 ही वोट मिल पाए तथाराष्ट्रीय प्रतिनिधि पद पर अम्बाला के जगदीश सिंह व वीरेंद्र सिंह धनकड़ ने अपनी जीत दर्ज कराई।   मध्य प्रदेश से आए चुनाव अधिकारियो व प्रर्यवेक्षको की निगरानी में चुनाव व परिणाम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाए गएचुनाव जितने के बाद हरियाणा के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री व उनके साथियों ने दिल्ली जाकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निवास स्थान पर उन्हें मिठाई खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें जीत की बधाई दी इसके बाद वह बदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे जहा पर उनके समर्थको ने उनका माला पहना कर स्वागत किया और सेकड़ो गाडियों के साथ उन्हें लेकर वह नेहरु कॉलेज पहुंचे नेहरु कॉलेज पर सभी छात्रों ने कृष्ण अत्री का स्वागत किया और मिठाइयाँ बांटी कृष्ण अत्री ने कॉलेज में सभी अध्यापको को मिठाई खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया। प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा वह चुनाव जीतकर बहुत खुश है उनकी इस जीत का श्रेय सांसद दीपेंद्र हुड्डा व उनके सभी साथियों को जाता है अत्री ने कहा वह आगे और भी मेहनत करेंगे और एसे ही छात्र हितो की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मोके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, कुलदीप अधाना, कुणाल अधाना, विकास फागना, अभिषेक वशिष्ट, रुपेश झा, नरेश राणा, पुनीत कौशिक, नरेंद्र चौधरी, चेतन दीक्षित, उत्तम गौड़, अम्बरीश शुक्ला, प्रदीप जांगिड, गौरव, गुलशन, सोनू सिंह, राजू, सचिन, अभिषेक शर्मा, अजित त्यागी, शुभम पंडित, राहुल मित्तल, मोजूद रहे।   

Posted by: | Posted on: December 20, 2017

लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा क्रिसमिस विंटरकार्निवाल जिम खाना क्लब में 23 को

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा 23 दिस बर को हर बार की तरह इस बार भी क्रिसमिस विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। सैक्टर-15 स्थित जिमखाना क्लब में सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक यह कार्निवाल आयोजित होगा। लाइफ स्टाइल क्लब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि आठवीं बार क्रिसमिस विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्निवाल में मु य अतिथि के रूप में मिसेज यूरेशिया व थैलीसीमिया की ब्रांड एंबेसडर रश्मि सचदेव उपस्थित होंगी वहीं विशिष्ट अतिथि मास्टर शेफ की प्रतिभागी सारिका मेहता होंगी। इसके अलावा आरजे गिन्नी भी लोगों का मनोरंजन करेंगी। सचिव मनीषा अग्रवाल ने बताया कि उनके क्लब में 15 महिला सदस्या हैं तथा क्लब द्वारा गरीब विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के अलावा अन्य समाजसेवा के कार्य इस प्रकार के आयोजनों से मिलने वाले फंड की मदद से किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्निवाल में ज्वैलरी, कपड़े, क्रॉकरी, फिटनेस सहित अन्य लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इसके अलावा फूड व बच्चों के लिए गे स स्टॉल्स भी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। फरीदाबाद के लोगों को इस कार्निवाल का बेहद इंतजार रहता है। इस बार कार्निवाल में क्विज, लक्की ड्रा व अन्य मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है।

Posted by: | Posted on: December 20, 2017

बल्लबगढ़ में महा परिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर करेंगे संघर्ष का ऐलान

फरीदाबाद Vinod Vaishnav  । 24 दिसंबर रविवार को बल्लबगढ़ में देश के संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर के 62वें महा परिनिर्वाण दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर आयोजित किए गए महासम्मेलन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करेंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने बताया कि मौजूदा समय में दलित उत्पीडऩ की घटनाएं बढ़ रही हैं। नौकरी व काम धंधों में उनके हकों को मारा जा रहा है। आरक्षण को खत्म करने के लिए निजीकरण की आड़ में कूड़ा उठाने का ठेका भी विदेशी कंपनियों को दिया जा रहा है जिससे प्रदेश का दलित समाज बुरी तरह आक्रोषित है। इसका विरोध करने के लिए बल्लबगढ़ के दशहरा मैदान में महा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर मुख्य अतिथि होंगे।
महासम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने बताया कि महा परिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर आयोजित महासम्मेलन में हरियाणा भर के दलित नेता एवं स्त्री-पुरुष हजारों की तादाद में इकट्ठा होंगे। यहां पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर संविधान बचाओ, देश बचाओ नारे के तहत सरकार से मांग करेंगे कि अनिल कुमार आईएएस कमेटी की सिफारिशों को तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाए। बैक लॉग को तुरन्त प्रभाव से भरा जाए एवं इसे भरने के लिए अनुसूचित जाति भर्ती बोर्ड बनाए जाएं। हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग को प्रभावशाली बनाया जाए। डयूटी के दौरान सफाई कर्मचारी की मौत पर 25 लाख रुपए मुआवजा एवं पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। नौकरियों में ठेका प्रथा बंद करके नियमित भर्तियां कराई जाएं। मजदूरी के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए मुआवजा मिले। शहरी क्षेत्र में अनुसूचित जाति के महापुरुषों के नाम पर आवंटित जमीन की राशि को ब्याज मुक्त किया जाए। हरियाणा विधानसभा नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका सीटों में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। हरियाणा में पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जाए। इसके अलावा दलित उत्पीडऩ की घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी गठित करके सुझाव लिए जाएं।
मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने कहा कि इस महासम्मेलन को लेकर दलित समाज के लोगों में विशेष उत्साह है और समाज की 36 बिरादरियां इस कार्यक्रम में सहयोग कर रही हैं। श्री कौशिक ने कहा कि महापुरुष किसी जाति-विशेष के नहीं होते अपितु वे पूरे समाज के लिए आदर्श होते हैं। इसलिए फरीदाबाद, पलवल, गुडग़ांव व मेवात के कांग्रेसी इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। इस कड़ी में बल्लबगढ़ के राजा नाहर सिंह पैलेस में प्रदेश के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी बुलाई गई है, जिससे दलित समाज की मांगों को पूरी मजबूती के साथ सरकार के समक्ष उठाया जा सके।
Posted by: | Posted on: December 20, 2017

आईडब्ल्यूपीए भारतीय महिला पायलट एसोसिएशन और एविएशन एंड एयरोस्पेस द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

Vinod Vaishnav | आईडब्ल्यूपीए भारतीय महिला पायलट एसोसिएशन और विमानन और एयरोस्पेस में अंतर्राष्ट्रीय महिला पेशेवरों के लिए खड़ा है। आईडब्ल्यूपीए एक मुनाफे वाला चैरिटेबल ट्रस्ट है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। आईडब्ल्यूपीए के अध्यक्ष श्रीमती हरप्रीत  डे ने कहा कि आईडब्ल्यूपीए के स्वर्ण जयंती मनाने के लिए पूरे साल पूरे आयोजन आयोजित किए गए थे।

 भारत में महिला शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए 1 9-2017 को एविएशन एंड एयरोस्पेस में महिलाओं पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की योजना बनाई गई हैजिसमें “बेटी बचाओ बेटी पांडा” पर माननीय मंत्री के आदर्श वाक्य के एक भाग के रूप में “भारतीय नारी की उदय शक्ति” है.

 यह एक ऐसा मंच भी है जो पहली बार देश भर में महिलाओं को एक साथ लाएगान केवल सिविल एविएशन का प्रतिनिधित्व करेगाबल्कि रक्षा और एयरोस्पेस और अन्य वैमानिकी क्षेत्रों में भी होगा। इसके अलावायह एविएशन और एयरोस्पेस में महिलाओं की शक्ति को प्रदर्शित करेगाजिसमें भारतवास्तव मेंदुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में इन तकनीकी क्षेत्रों में महिलाओं की ऊंची प्रतिशत है। इस सम्मेलन में न केवल विमानन और एयरोस्पेस संगठनों में महिलाएं उपलब्ध हैंबल्कि इसमें स्कूल के बच्चों को वीं से 12 वीं के बीच भी शामिल किया गया है जो विमानन और एयरोस्पेस में करियर लेने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।

 अपनी स्वर्ण जयंती उत्सव के एक भाग के रूप में आईडब्ल्यूपीए ने विमानन और एयरोस्पेस के क्षेत्र में विभिन्न महिला सफलताओं और पेशेवरों को मान्यता दी है। आईडब्ल्यूपीए उन महिलाओं के लिए एक मंच हैजिनके पास उत्कृष्टता की खोज में चुनौतियों का सामना करने की भावना है। राष्ट्रपतिआईडब्ल्यूपीए श्रीमती हरप्रीत ए.ए.सिंघ एयर इंडिया की फ्लाइट सेफ्टी का चीफ भी हैं और भारत में पहली और एकमात्र महिलाओं के लिए इस पद का आयोजन किया गया है। जनरल सेक्रेटरी कैप्टन संगीता बांगर एयरबस ए 320 पर एक प्रदर्शक भी हैं।

1 9 67 में आईडब्ल्यूपीए ने 1 9 67 में चंदा बुधाबत्ती (अध्यक्ष व्यक्ति और संस्थापक अध्यक्ष)रबिया फफहैलीमोहिनी श्रॉफडॉ सुनीला भाजेकरमंगला जोशी और कुमुदिनी रावल के गठन की थी। आईडब्ल्यूपीए के उद्देश्यों में मुख्य रूप से महिलाओं के लिए एयरोस्पेस और उड्डयन के बारे में जानकारी हासिल करने और शिक्षित करनेएविएशन जागरूकता कार्यक्रमों का उपक्रम और पेशेवर पुरुष-प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में अन्य करियर से संबंधित गतिविधियों में सभी स्तरों पर महिलाओं को प्रोत्साहित करना शामिल है। इसकी संपूर्ण भारत में एक बड़ी सदस्यता है आईडब्ल्यूपीएनब्बे-निनेसइंक का भारत अनुभाग भी हैजिसका संस्थापक सदस्य और राष्ट्रपति संयुक्त राज्य अमरीका के अमेलिया इयरहार्ट थे।

आईडब्ल्यूपीए ने पिछले 50 सालों से बड़ी संख्या में महिलाओं को प्रोत्साहित किया है और उनके कुछ प्रमुख संस्थापक सदस्य बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ पर हैं और इसमें प्रसिद्ध कैप्टन सौदामिनी देशमुख शामिल हैं जो भारत में पहला कमांडर हैंकैप्टन निवेदिता भसीन सबसे कम उम्र के जेट कमांडर हैं। कैप्टन सुनीता नरुला और कैप्टन क्ष्म्त वाजपेई ने हाल ही में दुनिया भर के सभी महिला चालकों को राष्ट्रपति के साथ इतिहास बनाते हुए श्रीमती हरप्रीत ए। सिंह को लॉसए की जांच कर बोर्ड पर सुरक्षा लेखा परीक्षक के रूप में जांच की हैसभी आईडब्ल्यूपीए के सदस्य हैं।

सरकार और मंत्रालय के समर्थन और सभी महिलाओं के उत्साह के साथ जो कांच की छत को तोड़ चुके हैं, IWPA का यह शरीर नीति में सरकार का समर्थन करने और संगठनों के साथ-साथ विमानन और विकास के विकास के लिए उत्प्रेरक भी हो सकता है।

Posted by: | Posted on: December 20, 2017

एसआरएम ग्रुप के सभी प्रतिभागियों ने ब्राईडल मेकअप का सुदंर प्रर्दशन किया : कशिश खान

फरीदाबाद  Vinod Vaishnav : एस.आर.एम ब्यूटी एकेदमी द्वारा मेघा ब्राईडल इवेंट एडं कम्पीटिशन का आयोजन एनएच-3 स्थित ब्रेक टाईम रेस्टोरेण्ट में किया गया। कार्यक्रम में करीब 160 ब्यूटीशियनों ने भाग लिया। जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर वालीवुड अभिनेत्री ,डायरेक्टर,प्रडयूसर एडं कोरिया की ब्रांड एम्बेस्डर कशिश खान ने शिरकत की । जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनेत्री अराध्या व भाजपा नेता मदन लाल मौजूद रहे। एसआरएम ग्रुप के संचालक ब्रहमप्रकाश सोलंकी, राकेश आनंद, प्रतीक गर्ग व मननू आहूजा ने अतिथियों का फूल बुके देकर स्वागत किया
इस मौके पर अभिनेत्री कशिश खान ने ब्यूटीशियनों  व मेकअप अर्टिस्टों को सबंोधित करते हुए कहा कि आज के युग में अपने को सुंदर बनाना  बेहद आसान है जहां हमारे शहर में छोटे-बड़े ब्यूटी पार्लर खुले हुए है जोकि अच्छे प्रोडक्ॅटस इस्तेमाल कर युवतियों को सुंदर बनाने का काम बाखूबी  कर रहे है उन्होंने ब्यूटीशियनों से आग्रह किया की वह नकली प्रोडक्टसों से सावधान रहें और ब्रांडेड कंपनी के सौन्र्दय प्रोडक्टों का इस्तेमाल कर अपने काम को ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करें। कशिश ने आगे कहा कि एसआरएम ग्रुप के  सभी प्रतिभागियों ने ब्राईडल मेकअप का सुदंर प्रर्दशन किया है जो कि वाकई तारिफ के काबिल है। एसआरएम ग्रुप युवतियों को ब्यूटी प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाने का काम कर रहा है। विशिष्ठ अतिथि के तौर मौजूद अभिनेत्री अराध्या ने सभी प्रतिभागियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ब्यूटीशियन इस क्षेत्र में सफलता की ऊंचाईयों को छू सकते है। वहीं भाजपा नेता मदन लाल ने कहा कि विजेता प्रतिभागियों के साथ वह प्रतिभागी भी अपने को कहीं से कम न समझे जो किसी नम्बर पर नहीं आएं है वह आगे और भी मेहनत करे जिसके बल पर वह भी  इस मुकाम पर आ सकते है। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रोजी पाण्डे रही और दूसरे स्थान पर रेनू सैनी ने बाजी मारी जबकि तीसरे स्थान पर सुमन गौतम एवं जया रानी ने अपना कब्जा जमाया। कार्यक्रम के अंत में एकेदमी के संचालकों द्वारा अतिथियों को संस्था का समृति चिन्ह व बॉडी गोल्ड कंपनी के स्किन प्रोडक्ड्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान ब्यूटी एकेदमी के चैयरमेन राजेश दहिया ,ओम श्री रीयल स्टेट के चैयरमेन प्रवीन भाटी, बॉडी गोल्ड के चेयरमैन संजय जिदंल,स्क्रीन सिक्रेट के आरएसएम गंगा राम, फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के भाई राकेश सावंत,मिनाक्षी मैलावत भी मौजूद रही।
Posted by: | Posted on: December 20, 2017

तिगांव में मार्किट कमेटी की स्थापना करने पर भाजपा नेता राजेश नागर का आभार जताया

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav । चौरासी पाल की सरदारी व तिगांव क्षेत्र के आढ़तियों ने आज भारतीय जनता पार्टी तिगांव विधानसभा के पूर्व भाजपा नेता राजेश नागर का तिगांव में मार्किट कमेटी की स्थापना करने पर आभार जताया एवं उनका मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि आज देश, प्रदेश व फरीदाबाद जिला विकास से सराबोर है। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है वही फरीदाबाद जिला का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जो कि केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के प्रयासों से विकास जोरों पर है। उन्होंने कहा कि आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र अपने आप में एक मिसाल का रूप धारण कर चुका है जहां इस क्षेत्र में बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। वही इस गांव में प्रदेश की सबसे पहली मार्डन आईटीआई की स्थापना होने जा रही है जो कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है। आज प्रदेश अन्य प्रदेशों से सबसे आगे और हर सुख सुविधाओं से परिपूर्ण है। आज प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से काफी खुश है।
आभार प्रकट करने वालों में तिगांव अनाज मण्डी के आढ़ती प्रधान अमरजीत सिंह, महासचिव मांगेश गोयल, सत्ते नागर, जगबीर अधाना, मास्टर दयाराम, श्रीपाल पंडि़त जी, सौराज सरपंच, हरिचंद सरपंच, राजेन्द्र नागर, अमन नागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: December 19, 2017

ओकिनावा ने अपना नवीनतम ई—स्कूटर ‘प्रेज़’ लॉन्च किया :-जीतेन्द्र शर्मा 

नई दिल्ली, Vinod Vaishnav |  भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टूव्हीलर उत्पादन कंपनी ओकिनावा ने अपना नवीनतम ईस्कूटर प्रेज़‘ लॉन्च किया हैजो टूव्हीलर क्षेत्र में नवाचार और परफॉर्मेंस के अविवादित लीडर के रूप में इसकी स्थिति को और भी मजबूत करेगी। प्रेज़‘, जिसे #व्हील्स ऑफ चेंज बताया गया है और भारत में ईवाहन में क्रांति कहा गया हैवह 75 कि.मी./घंटा की अधिकतम गति के साथ भारत की सबसे तेज ई स्कूटर  है। अपनी खूबियों को बढ़ाते हुएयह सिंगल चार्ज पर 170—200कि.मी. तक की दूरी करके सबसे लंबी में सफर भी करती है!

2000 रुपए की बेहद अफोर्डेबल  प्रीबुकिंग रकम पर भारत में ओकिनावा के सभी अधिकृत डीलरशिप्स पर 24 नवंबर से उपलब्ध है । प्रेज़ भारत की अगली पीढ़ी के लिए पसंदीदा ईस्कूटर के रूप में ओकिनोवा की प्रीमियम प्रस्तुति है । इस ई स्कूटर को पूरे देश में अदायगी के आसान विकल्पों पर एचडीएफसी बैंक शाखाओं से आसानी से फायनांस करवाया जा सकता है।

अत्याधुनिक तकनीकी प्रतिभा और ताकत की निशानी के रूप में पहचाने जाने वालेओकिनावा की व्यापक कुशाग्रता प्रेज़‘ में दिखाई देती है। इसके भविष्यवादी डिजाइनअनूठी इंजीनियरिंगअत्याधुनिक उपकरण और अनोखे सौंदर्य ने इस उद्योग के अनुभवियों व समीक्षकों को प्रभावित किया हैजो अगली पीढ़ी की स्टाइल की मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से भविष्य के परिवहन के लिए प्रेज़‘ की प्रशंसा एक निर्णायक ईस्कूटर के रूप में कर रहे हैं।

अपनी अनूठी रेंज और परफॉर्मेंस के अलावाप्रेज़ में कई और खूबियां भी हैं। एलईडी लाइट्सडिजिटल स्पीडोमीटर से लेकर इकॉनमीस्पोर्टी और टर्बो जैसे विभिन्न स्पीड मोड्स के साथयह यात्रियों को सर्वोत्कृष्ट भविष्यवादी राइड देता है। गैस चार्ज के साथ टेलीस्कोपकि फ्रंट फोर्क और रियर सस्पेंशनट्यूबलेस टायर्स के साथ मजबूत एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स के साथ ही स्टैंड में एंटीथेफ्ट सेंसर लगे हुए हैं। अन्य खूबियां जो प्रेज़ को अलग बनाती हैंवे हैं मोबाइल चार्जिंग पॉइंटबड़ा बूट स्पेसकीलेस स्टार्ट जो कीलेस सफर देती है और प्रीलोडेड फाइंड माई स्कूटर‘ लोकेशन ट्रैकर डिवाइस। प्रेज़़ ग्लॉसी पर्पल/ब्लैक डबल टोनमैट ब्लू/ब्लैक और मैट गोल्डन/ब्लैक के विभिन्न शेड्स में उपलब्ध हैजो लक्षित ग्राहकों की पसंद और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाए हैं और स्कूटर को आकर्षकस्पेसएज लुक देते हैं।

इस स्कूटर का स्पेसियस अर्गोनॉमिक्स ईएबीएस (इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट ब्रेकिंग सिस्टम‘ के प्रेज़ कंट्रोलर में भविष्यवादी तकनीक से स्टाइलिश ग्राफिक्स और 3डी लोगो के साथ संयोजित हैजिससे यह ताकत के पुनर्निर्माण में सक्षम होती हैजो वाहन की परफॉर्मेंस को इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ बनाता है। प्रेज़ ने ईवाहनों के बारे में पहले की जाने वाली बातों को झूठा साबित कर दिया है कि ये परफॉर्मेंस या माइलेज को डिलिवर करने में सक्षम नहीं हैं। ओकिनावा की उत्कृष्ट तकनीक और अर्गोनॉमिक्स ने भी प्रेज़‘ को कुशलता के लिए ट्रीट बनाया हैऔर यह राइडर्स को आरामदायक राइडिंग अनुभव देने के लिए सबसे उन्नत सुरक्षा रक्षा फीचर्स के साथ सुसज्जित है।

अपनी नवीनतम प्रस्तुति पर टिप्पणी करते हुएओकिनावा स्कूटर्स के संस्थापक व एमडी श्री जीतेन्द्र शर्मा ने कहा, “प्रेज़ के साथओकिनावा के सालों के मेहनती रिसर्च ने आखिरकार यथार्थ आकार ले लिया है। इस उद्योग मेंइसे अब तक बनाई गई सबसे परिपूर्ण ईस्कूटरों में से एक माना गया हैजिसमें सर्वोत्कृष्ट डिजाइन और तकनीक का संयोजन बेहतरीन ताकत देता है। प्रेज़‘ में प्रत्येक खूबी को राइडर्स की मांगों और प्राथमिकताओं पर ध्यानपूर्वक विचार करने के बाद जोड़ा गया हैजिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 25000 कि.मी में प्रेज़ के दिन भर के टिकाव के परीक्षण और प्रत्येक घटक की जटिल जांच के बाद प्राप्त किया गया हैजो राइडर्स के परिवहन के अनुभव को काफी हद तक सहज करती हैं। प्रेज़‘ का चुनाव करने में दिलचस्पी रखने वाले खरीददारों को आगे सहूलियत देने की कोशिश मेंओकिनावा की साझेदारी में एचडीएफसी बैंक इस ईस्कूटर की ऑनरोड कीमत का 80% तक का लोन देकर इस ईस्कूटर को चुनने के लिए फायनांस के आसान विकल्प देगा। यह ऑफर पूरे भारत में उपलब्ध होगाजो टिअर 1, 2 और शहरों में इस ईवाहन के बढ़ते बाजार को सहूलियत देगा। हम दृढ़ता से यह विश्वास करते हैं कि भारत ग्राहक दिल खोलकर प्रेज़‘ का स्वागत करेंगे और यह भारतीय सड़कों पर ईवाहन की क्रांति के नए युग का अगुआ साबित होगा।

प्रेज़ भारतीय बाजार के लिए ओकिनावा ऑटोटेक के दीर्घकालिक ध्येय के पहिये का एक अनिवार्य दांता हैजिसने अपने डीलर व वितरण नेटवर्क का आगे विस्तार करने में 40 मिलियन डॉलर का संस्थागत निवेश पाया है। मिथकों को दूर करने वाला और तकनीकी रूप से आश्चर्यप्रेज़ निश्चित रूप से भारतीय सड़कों का विद्युतिकरण करता है और#व्हील्स ऑफ चेंज का प्रदाता बनने के ओकिनावा के वादे को पूरा करता हैताकि परंपरागत टूव्हीलर्स की तुलना में स्थाई भविष्य की ओर तेजी से जाने में उनकी मदद की जा सके।

ओकिनावा ऑटोटेक प्रा. लि. के बारे में

श्री जीतेन्द्र शर्मा — एमडी और श्रीमती रुपाली शर्मा— चेयरपर्सन द्वारा 2015 में स्थापितओकिनावा आज सबसे तेजी से बढ़ती और सबसे व्यापक भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है। यह हाई स्पीड ईस्कूटर्स और बाइक्स का उत्पादन करती है। बदलाव लाने की ताकत‘ और प्रदूषण का समाधान‘ देने के कार्पोरेट सिद्धांत के साथओकिनावा साफ तौर पर वैश्विक आशंका के विरुद्ध कड़े कदम उठाती​ दिखती है। यह एक अग्रणी विदेशी कंपनी के साथ तकनीक अनुबंध के माध्यम से प्राप्त अत्याधुनिक जापानी तकनीक की मदद से हाईस्पीड ईवी का उत्पादन करती है।

ओकिनावा की बाइक्स की सबसे प्रमुख खूबियों में से एक यह है कि ये सुरक्षा के हिस्से में कोई भी समझौता किए बिना 80—100 कि.मी./घंटे की रफ्तार पर चल सकती हैं। इस प्रकार सेये वाहन इस मिथक को तोड़ रहे हैं कि ईबाइक्स पारंपरिक ईंधन पर चलने वाले वाहनों के परफॉर्मेंस के स्तर से मेल खाने में सक्षम नहीं हैं। ओकिनावा गो ग्रीनमां पृथ्वी को बचाओ और ग्रह पर कार्बन डायऑक्साइड के निशानों को घटाओं जैसे तीन सिद्धांतों‘ के माध्यम से प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य के साथ इकोफ्रेंडलीस्थाई और सामाजिक तौर पर जिम्मेदार मॉडल पर काम करता है।

Posted by: | Posted on: December 19, 2017

भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी मोर्चा की बैठक की गयी :-ऊषा प्रियदर्शनी

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी मोर्चा की एक बैठक पृथला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष  ऊषा प्रियदर्शनी ने शिरकत की एवं बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री सोहनपाल छौकर ने की। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना ने दोनो ही अतिथियों का फूलो का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर बहन ऊषा प्रियदर्शनी ने कहा कि गुजरात व हिमाचल में हुई भारतीय जनता पार्टी की जीत इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता सच्चाई, ईमानदारी से चलने वाली भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ग्राफ दिन पर दिन बढता जा रहा है और जनता उसको पूरा सहयोग कर रही है जिसके लिए समस्त भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रशंसा के योग्य है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वह किया और उसी का प्रतिफल है कि आज देश प्रदेश में एक समान विकास हो रहा है जनता इन विकास कार्यो से संतुष्ट है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना ने कहा कि ओबीसी मोर्चा का एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बताये हुए दिशा निर्देशों पर चलकर हम सभी को पार्टी को मजबूत बनाना है। इस अवसर पर मनोज बालियान, विकास सहित अन्य ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।