Archives
now browsing by author
फ़िल्म गोल्ड की शूटिंग पूरी होने पर टीम ने मनाया जश्न

Vinod Vaishnav | फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने टीम के साथ अपनी अगली फ़िल्म गोल्ड की शूट खत्म होने पर जश्न मनाया।बीती रात “गोल्ड” टीम ने मुंबई के उपनगरीय इलाके में शूटिंग समाप्त होने की खुशी मनाई।पार्टी में फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, निर्देशक रीमा काग्ति, अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस हर कोई उपस्थित था।इस पार्टी का आयोजन समुद्र किनारे किया गया था और हर कोई इस बात से खुश था कि शांतिपूर्ण फ़िल्म की शूटिंग समाप्त हो गयी है।गोल्ड एक अवधि फिल्म है जो इंटरनेशनल हॉकी में स्वतंत्र भारत द्वारा जीते गए पहले स्वर्ण पदक पर आधारित है। फ़िल्म को ब्रिटेन और भारत मे फ़िल्माया गया है।एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फ़िल्म रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है। रीमा कागती द्वारा निर्देशित “गोल्ड” 15 अगस्त 2018 को देशभर में रिलीज होगी।
धोखाधड़ी और जालसाज़ी के मामले में पीवीआर को चंडीगढ़ हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

गुरुग्राम Vinod Vaishnav : उच्च न्यायालय चंडीगढ़ ने सोमवार को पीवीआर लिमिटेड के आरोपी निदेशकों को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया और सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले को निपटाने के लिए विकल्प तलाशने के लिए निर्देशित किया।
न्यायालय के निर्देश पर, गुरुग्राम पुलिस ने पहले ही पीवीआर लिमिटेड और उसके निदेशक अजय बिजली, उनके भाई संजीव बिजली, बेटी निहारिका बिजली और आठ अन्य लोगों , श्रीमती रेणुका रामनाथ, अमित बर्मन, विक्रम बक्शी एवं अन्य के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 420, 406, 120 बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था | यह एफआईआर धोखाधड़ी से शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी और 820 करोड़ रुपये के अत्यधिक मूल्य पर बेचने में कथित सहभागिता के लिए पंजीकृत किया गया था।
सुशांत लोक- I पुलिस स्टेशन गुड़गांव में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यह आरोप है कि उपरोक्त नामित आरोपी एक-दूसरे के साथ मिलकर धोखाधड़ी की योजना बनाये और उच्च कीमत पर शेयर बेच दिए थे तथा बहुत से बिल्डरों को धोखा देते हुए करोड़ों का नुकसान पहुँचाये।
गुरुग्राम से कोई राहत नहीं मिलने के बाद, आरोपी प्रमोटर्स बिजली परिवार गुरूग्राम पुलिस (माननीय न्यायालय के निर्देशों पर) द्वारा दायर प्राथमिकी को रद्द कराने हेतु चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में चले गए। चंडीगढ़ उच्च न्यायालय ने अंतरिम सुनवाई के बाद प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया।
अब जब एफआईआर दर्ज हो गयी है, तो पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है और इस मामले में शामिल अजय बिजली, संजीव बिजली,निहारिका बिजली तथा अन्य लोगों द्वारा किए गए धोखाधड़ी के प्रमाण के लिए गहराई से छान-बिन कर रही है।
भारी मतों से NSUI हरियाणा प्रदेश सचिव पद पर विजयी हुए कृष्ण अत्री

Vinod Vaishnav | हरियाणा में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया के परिणाम 19 दिसम्बर को घोषित हो चुके है। NSUI के हरियाणा प्रदेश के चुनावो में एक बार फिर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के गुट का दबदबा रहा। जिसमे फरीदाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री हरियाणा प्रदेश सचिव पद के लिए चुनाव लड़े थे।कृष्ण अत्री भारी मतों से हरियाणा प्रदेश सचिव पद पर विजयी हुए है।उल्लेखनीय है की हरियाणा में एनएसयूआई की चुनाव प्रक्रिया मेम्बरशिप के साथ फरवरी 2017 से शुरू हो गयी थी। जबकि 16 से 18 दिसम्बर तक विभिन्न जिलो में विभिन्न पदों के लिए वोटिंग हुई। जिले के पदों का रिजल्ट 18 दिसम्बर को ही घोषित हो गया था। जिसमे फरीदाबाद जिले में कृष्ण नागर भारी मतों से जिला अध्यक्ष के पद पर विजयी हुए है। सुनील मिश्रा ने NSUI फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज कराई है। 19 दिसम्बर को चंडीगढ़ राजीव गाँधी भवन में हरियाणा प्रदेश पदों के रिजल्ट घोषित हुए जिसमे हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दिव्यांशु बुद्धिराजा, प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत, प्रदेश महासचिव पद पर प्रदीप घनघस और दिनेश पोसवाल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने 316 मतों से हरियाणा प्रदेश सचिव पद पर अपनी जीत दर्ज कराई। सचिव पद के लिए कुल वोटो की संख्या 2234 थी जिसमे 1145 वोट कैंसिल हो गई थी और बाकि की बची 1089 वोटो में से कृष्ण अत्री को सबसे ज्यादा 316 वोटे मिली जबकि उनके प्रतिद्वंदी अंजू को 71, गौरव शर्मा को 212, मुकुल यादव को 173, राकेश शर्मा को 91, सिकंदर को 63 तथा विवेक भुल्ला को 167 ही वोट मिल पाए तथाराष्ट्रीय प्रतिनिधि पद पर अम्बाला के जगदीश सिंह व वीरेंद्र सिंह धनकड़ ने अपनी जीत दर्ज कराई। मध्य प्रदेश से आए चुनाव अधिकारियो व प्रर्यवेक्षको की निगरानी में चुनाव व परिणाम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाए गए।चुनाव जितने के बाद हरियाणा के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री व उनके साथियों ने दिल्ली जाकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निवास स्थान पर उन्हें मिठाई खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें जीत की बधाई दी। इसके बाद वह बदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे जहा पर उनके समर्थको ने उनका माला पहना कर स्वागत किया और सेकड़ो गाडियों के साथ उन्हें लेकर वह नेहरु कॉलेज पहुंचे। नेहरु कॉलेज पर सभी छात्रों ने कृष्ण अत्री का स्वागत किया और मिठाइयाँ बांटी। कृष्ण अत्री ने कॉलेज में सभी अध्यापको को मिठाई खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया। प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा वह चुनाव जीतकर बहुत खुश है उनकी इस जीत का श्रेय सांसद दीपेंद्र हुड्डा व उनके सभी साथियों को जाता है अत्री ने कहा वह आगे और भी मेहनत करेंगे और एसे ही छात्र हितो की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मोके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, कुलदीप अधाना, कुणाल अधाना, विकास फागना, अभिषेक वशिष्ट, रुपेश झा, नरेश राणा, पुनीत कौशिक, नरेंद्र चौधरी, चेतन दीक्षित, उत्तम गौड़, अम्बरीश शुक्ला, प्रदीप जांगिड, गौरव, गुलशन, सोनू सिंह, राजू, सचिन, अभिषेक शर्मा, अजित त्यागी, शुभम पंडित, राहुल मित्तल, मोजूद रहे।
लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा क्रिसमिस विंटरकार्निवाल जिम खाना क्लब में 23 को

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा 23 दिस बर को हर बार की तरह इस बार भी क्रिसमिस विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। सैक्टर-15 स्थित जिमखाना क्लब में सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक यह कार्निवाल आयोजित होगा। लाइफ स्टाइल क्लब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि आठवीं बार क्रिसमिस विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्निवाल में मु य अतिथि के रूप में मिसेज यूरेशिया व थैलीसीमिया की ब्रांड एंबेसडर रश्मि सचदेव उपस्थित होंगी वहीं विशिष्ट अतिथि मास्टर शेफ की प्रतिभागी सारिका मेहता होंगी। इसके अलावा आरजे गिन्नी भी लोगों का मनोरंजन करेंगी। सचिव मनीषा अग्रवाल ने बताया कि उनके क्लब में 15 महिला सदस्या हैं तथा क्लब द्वारा गरीब विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के अलावा अन्य समाजसेवा के कार्य इस प्रकार के आयोजनों से मिलने वाले फंड की मदद से किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्निवाल में ज्वैलरी, कपड़े, क्रॉकरी, फिटनेस सहित अन्य लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इसके अलावा फूड व बच्चों के लिए गे स स्टॉल्स भी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। फरीदाबाद के लोगों को इस कार्निवाल का बेहद इंतजार रहता है। इस बार कार्निवाल में क्विज, लक्की ड्रा व अन्य मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है।
बल्लबगढ़ में महा परिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर करेंगे संघर्ष का ऐलान

आईडब्ल्यूपीए भारतीय महिला पायलट एसोसिएशन और एविएशन एंड एयरोस्पेस द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

Vinod Vaishnav | आईडब्ल्यूपीए भारतीय महिला पायलट एसोसिएशन और विमानन और एयरोस्पेस में अंतर्राष्ट्रीय महिला पेशेवरों के लिए खड़ा है। आईडब्ल्यूपीए एक मुनाफे वाला चैरिटेबल ट्रस्ट है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। आईडब्ल्यूपीए के अध्यक्ष श्रीमती हरप्रीत डे ने कहा कि आईडब्ल्यूपीए के स्वर्ण जयंती मनाने के लिए पूरे साल पूरे आयोजन आयोजित किए गए थे।
भारत में महिला शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए 1 9-2017 को एविएशन एंड एयरोस्पेस में महिलाओं पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की योजना बनाई गई है, जिसमें “बेटी बचाओ बेटी पांडा” पर माननीय मंत्री के आदर्श वाक्य के एक भाग के रूप में “भारतीय नारी की उदय शक्ति” है.
यह एक ऐसा मंच भी है जो पहली बार देश भर में महिलाओं को एक साथ लाएगा, न केवल सिविल एविएशन का प्रतिनिधित्व करेगा, बल्कि रक्षा और एयरोस्पेस और अन्य वैमानिकी क्षेत्रों में भी होगा। इसके अलावा, यह एविएशन और एयरोस्पेस में महिलाओं की शक्ति को प्रदर्शित करेगा, जिसमें भारत, वास्तव में, दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में इन तकनीकी क्षेत्रों में महिलाओं की ऊंची प्रतिशत है। इस सम्मेलन में न केवल विमानन और एयरोस्पेस संगठनों में महिलाएं उपलब्ध हैं, बल्कि इसमें स्कूल के बच्चों को 9 वीं से 12 वीं के बीच भी शामिल किया गया है जो विमानन और एयरोस्पेस में करियर लेने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।
अपनी स्वर्ण जयंती उत्सव के एक भाग के रूप में आईडब्ल्यूपीए ने विमानन और एयरोस्पेस के क्षेत्र में विभिन्न महिला सफलताओं और पेशेवरों को मान्यता दी है। आईडब्ल्यूपीए उन महिलाओं के लिए एक मंच है, जिनके पास उत्कृष्टता की खोज में चुनौतियों का सामना करने की भावना है। राष्ट्रपति, आईडब्ल्यूपीए श्रीमती हरप्रीत ए.ए.सिंघ एयर इंडिया की फ्लाइट सेफ्टी का चीफ भी हैं और भारत में पहली और एकमात्र महिलाओं के लिए इस पद का आयोजन किया गया है। जनरल सेक्रेटरी कैप्टन संगीता बांगर एयरबस ए 320 पर एक प्रदर्शक भी हैं।
1 9 67 में आईडब्ल्यूपीए ने 1 9 67 में चंदा बुधाबत्ती (अध्यक्ष व्यक्ति और संस्थापक अध्यक्ष), रबिया फफहैली, मोहिनी श्रॉफ, डॉ सुनीला भाजेकर, मंगला जोशी और कुमुदिनी रावल के गठन की थी। आईडब्ल्यूपीए के उद्देश्यों में मुख्य रूप से महिलाओं के लिए एयरोस्पेस और उड्डयन के बारे में जानकारी हासिल करने और शिक्षित करने, एविएशन जागरूकता कार्यक्रमों का उपक्रम और पेशेवर पुरुष-प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में अन्य करियर से संबंधित गतिविधियों में सभी स्तरों पर महिलाओं को प्रोत्साहित करना शामिल है। इसकी संपूर्ण भारत में एक बड़ी सदस्यता है आईडब्ल्यूपीए, नब्बे-निनेस, इंक का भारत अनुभाग भी है, जिसका संस्थापक सदस्य और राष्ट्रपति संयुक्त राज्य अमरीका के अमेलिया इयरहार्ट थे।
आईडब्ल्यूपीए ने पिछले 50 सालों से बड़ी संख्या में महिलाओं को प्रोत्साहित किया है और उनके कुछ प्रमुख संस्थापक सदस्य बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ पर हैं और इसमें प्रसिद्ध कैप्टन सौदामिनी देशमुख शामिल हैं जो भारत में पहला कमांडर हैं, कैप्टन निवेदिता भसीन सबसे कम उम्र के जेट कमांडर हैं। कैप्टन सुनीता नरुला और कैप्टन क्ष्म्त वाजपेई ने हाल ही में दुनिया भर के सभी महिला चालकों को राष्ट्रपति के साथ इतिहास बनाते हुए श्रीमती हरप्रीत ए। सिंह को लॉसए की जांच कर बोर्ड पर सुरक्षा लेखा परीक्षक के रूप में जांच की है, सभी आईडब्ल्यूपीए के सदस्य हैं।
सरकार और मंत्रालय के समर्थन और सभी महिलाओं के उत्साह के साथ जो कांच की छत को तोड़ चुके हैं, IWPA का यह शरीर नीति में सरकार का समर्थन करने और संगठनों के साथ-साथ विमानन और विकास के विकास के लिए उत्प्रेरक भी हो सकता है।
एसआरएम ग्रुप के सभी प्रतिभागियों ने ब्राईडल मेकअप का सुदंर प्रर्दशन किया : कशिश खान

तिगांव में मार्किट कमेटी की स्थापना करने पर भाजपा नेता राजेश नागर का आभार जताया

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav । चौरासी पाल की सरदारी व तिगांव क्षेत्र के आढ़तियों ने आज भारतीय जनता पार्टी तिगांव विधानसभा के पूर्व भाजपा नेता राजेश नागर का तिगांव में मार्किट कमेटी की स्थापना करने पर आभार जताया एवं उनका मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि आज देश, प्रदेश व फरीदाबाद जिला विकास से सराबोर है। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है वही फरीदाबाद जिला का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जो कि केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के प्रयासों से विकास जोरों पर है। उन्होंने कहा कि आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र अपने आप में एक मिसाल का रूप धारण कर चुका है जहां इस क्षेत्र में बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। वही इस गांव में प्रदेश की सबसे पहली मार्डन आईटीआई की स्थापना होने जा रही है जो कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है। आज प्रदेश अन्य प्रदेशों से सबसे आगे और हर सुख सुविधाओं से परिपूर्ण है। आज प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से काफी खुश है।
आभार प्रकट करने वालों में तिगांव अनाज मण्डी के आढ़ती प्रधान अमरजीत सिंह, महासचिव मांगेश गोयल, सत्ते नागर, जगबीर अधाना, मास्टर दयाराम, श्रीपाल पंडि़त जी, सौराज सरपंच, हरिचंद सरपंच, राजेन्द्र नागर, अमन नागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
ओकिनावा ने अपना नवीनतम ई—स्कूटर ‘प्रेज़’ लॉन्च किया :-जीतेन्द्र शर्मा

नई दिल्ली, Vinod Vaishnav | भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टू—व्हीलर उत्पादन कंपनी ओकिनावा ने अपना नवीनतम ई—स्कूटर ‘प्रेज़‘ लॉन्च किया है, जो टू—व्हीलर क्षेत्र में नवाचार और परफॉर्मेंस के अविवादित लीडर के रूप में इसकी स्थिति को और भी मजबूत करेगी। ‘प्रेज़‘, जिसे #व्हील्स ऑफ चेंज बताया गया है और भारत में ई—वाहन में क्रांति कहा गया है, वह 75 कि.मी./घंटा की अधिकतम गति के साथ भारत की सबसे तेज ई— स्कूटर है। अपनी खूबियों को बढ़ाते हुए, यह सिंगल चार्ज पर 170—200कि.मी. तक की दूरी करके सबसे लंबी में सफर भी करती है!
2000 रुपए की बेहद अफोर्डेबल प्री—बुकिंग रकम पर भारत में ओकिनावा के सभी अधिकृत डीलरशिप्स पर 24 नवंबर से उपलब्ध है । प्रेज़ भारत की अगली पीढ़ी के लिए पसंदीदा ई—स्कूटर के रूप में ओकिनोवा की प्रीमियम प्रस्तुति है । इस ई— स्कूटर को पूरे देश में अदायगी के आसान विकल्पों पर एचडीएफसी बैंक शाखाओं से आसानी से फायनांस करवाया जा सकता है।
अत्याधुनिक तकनीकी प्रतिभा और ताकत की निशानी के रूप में पहचाने जाने वाले, ओकिनावा की व्यापक कुशाग्रता ‘प्रेज़‘ में दिखाई देती है। इसके भविष्यवादी डिजाइन, अनूठी इंजीनियरिंग, अत्याधुनिक उपकरण और अनोखे सौंदर्य ने इस उद्योग के अनुभवियों व समीक्षकों को प्रभावित किया है, जो अगली पीढ़ी की स्टाइल की मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से भविष्य के परिवहन के लिए ‘प्रेज़‘ की प्रशंसा एक निर्णायक ई—स्कूटर के रूप में कर रहे हैं।
अपनी अनूठी रेंज और परफॉर्मेंस के अलावा, प्रेज़ में कई और खूबियां भी हैं। एलईडी लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर से लेकर इकॉनमी, स्पोर्टी और टर्बो जैसे विभिन्न स्पीड मोड्स के साथ, यह यात्रियों को सर्वोत्कृष्ट भविष्यवादी राइड देता है। गैस चार्ज के साथ टेलीस्कोपकि फ्रंट फोर्क और रियर सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर्स के साथ मजबूत एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स के साथ ही स्टैंड में एंटी—थेफ्ट सेंसर लगे हुए हैं। अन्य खूबियां जो प्रेज़ को अलग बनाती हैं, वे हैं मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, बड़ा बूट स्पेस, कीलेस स्टार्ट जो कीलेस सफर देती है और प्री—लोडेड ‘फाइंड माई स्कूटर‘ लोकेशन ट्रैकर डिवाइस। ‘प्रेज़़ ग्लॉसी पर्पल/ब्लैक डबल टोन, मैट ब्लू/ब्लैक और मैट गोल्डन/ब्लैक के विभिन्न शेड्स में उपलब्ध है, जो लक्षित ग्राहकों की पसंद और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाए हैं और स्कूटर को आकर्षक, स्पेस—एज लुक देते हैं।
इस स्कूटर का स्पेसियस अर्गोनॉमिक्स ईएबीएस (इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट ब्रेकिंग सिस्टम‘ के प्रेज़ कंट्रोलर में भविष्यवादी तकनीक से स्टाइलिश ग्राफिक्स और 3डी लोगो के साथ संयोजित है, जिससे यह ताकत के पुनर्निर्माण में सक्षम होती है, जो वाहन की परफॉर्मेंस को इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ बनाता है। प्रेज़ ने ई—वाहनों के बारे में पहले की जाने वाली बातों को झूठा साबित कर दिया है कि ये परफॉर्मेंस या माइलेज को डिलिवर करने में सक्षम नहीं हैं। ओकिनावा की उत्कृष्ट तकनीक और अर्गोनॉमिक्स ने भी ‘प्रेज़‘ को कुशलता के लिए ट्रीट बनाया है, और यह राइडर्स को आरामदायक राइडिंग अनुभव देने के लिए सबसे उन्नत सुरक्षा रक्षा फीचर्स के साथ सुसज्जित है।
अपनी नवीनतम प्रस्तुति पर टिप्पणी करते हुए, ओकिनावा स्कूटर्स के संस्थापक व एमडी श्री जीतेन्द्र शर्मा ने कहा, “प्रेज़ के साथ, ओकिनावा के सालों के मेहनती रिसर्च ने आखिरकार यथार्थ आकार ले लिया है। इस उद्योग में, इसे अब तक बनाई गई सबसे परिपूर्ण ई–स्कूटरों में से एक माना गया है, जिसमें सर्वोत्कृष्ट डिजाइन और तकनीक का संयोजन बेहतरीन ताकत देता है। ‘प्रेज़‘ में प्रत्येक खूबी को राइडर्स की मांगों और प्राथमिकताओं पर ध्यानपूर्वक विचार करने के बाद जोड़ा गया है, जिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 25000 कि.मी में प्रेज़ के दिन भर के टिकाव के परीक्षण और प्रत्येक घटक की जटिल जांच के बाद प्राप्त किया गया है, जो राइडर्स के परिवहन के अनुभव को काफी हद तक सहज करती हैं। ‘प्रेज़‘ का चुनाव करने में दिलचस्पी रखने वाले खरीददारों को आगे सहूलियत देने की कोशिश में, ओकिनावा की साझेदारी में एचडीएफसी बैंक इस ई—स्कूटर की ऑन—रोड कीमत का 80% तक का लोन देकर इस ई—स्कूटर को चुनने के लिए फायनांस के आसान विकल्प देगा। यह ऑफर पूरे भारत में उपलब्ध होगा, जो टिअर 1, 2 और 3 शहरों में इस ई—वाहन के बढ़ते बाजार को सहूलियत देगा। हम दृढ़ता से यह विश्वास करते हैं कि भारत ग्राहक दिल खोलकर ‘प्रेज़‘ का स्वागत करेंगे और यह भारतीय सड़कों पर ई—वाहन की क्रांति के नए युग का अगुआ साबित होगा।”
प्रेज़ भारतीय बाजार के लिए ओकिनावा ऑटोटेक के दीर्घकालिक ध्येय के पहिये का एक अनिवार्य दांता है, जिसने अपने डीलर व वितरण नेटवर्क का आगे विस्तार करने में 40 मिलियन डॉलर का संस्थागत निवेश पाया है। मिथकों को दूर करने वाला और तकनीकी रूप से आश्चर्य, प्रेज़ निश्चित रूप से भारतीय सड़कों का विद्युतिकरण करता है और#व्हील्स ऑफ चेंज का प्रदाता बनने के ओकिनावा के वादे को पूरा करता है, ताकि परंपरागत टू—व्हीलर्स की तुलना में स्थाई भविष्य की ओर तेजी से जाने में उनकी मदद की जा सके।
ओकिनावा ऑटोटेक प्रा. लि. के बारे में
श्री जीतेन्द्र शर्मा — एमडी और श्रीमती रुपाली शर्मा— चेयरपर्सन द्वारा 2015 में स्थापित, ओकिनावा आज सबसे तेजी से बढ़ती और सबसे व्यापक भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है। यह हाई स्पीड ई—स्कूटर्स और बाइक्स का उत्पादन करती है। ‘बदलाव लाने की ताकत‘ और ‘प्रदूषण का समाधान‘ देने के कार्पोरेट सिद्धांत के साथ, ओकिनावा साफ तौर पर वैश्विक आशंका के विरुद्ध कड़े कदम उठाती दिखती है। यह एक अग्रणी विदेशी कंपनी के साथ तकनीक अनुबंध के माध्यम से प्राप्त अत्याधुनिक जापानी तकनीक की मदद से हाई—स्पीड ईवी का उत्पादन करती है।
ओकिनावा की बाइक्स की सबसे प्रमुख खूबियों में से एक यह है कि ये सुरक्षा के हिस्से में कोई भी समझौता किए बिना 80—100 कि.मी./घंटे की रफ्तार पर चल सकती हैं। इस प्रकार से, ये वाहन इस मिथक को तोड़ रहे हैं कि ई—बाइक्स पारंपरिक ईंधन पर चलने वाले वाहनों के परफॉर्मेंस के स्तर से मेल खाने में सक्षम नहीं हैं। ओकिनावा गो ग्रीन, मां पृथ्वी को बचाओ और ग्रह पर कार्बन डायऑक्साइड के निशानों को घटाओं जैसे ‘तीन सिद्धांतों‘ के माध्यम से प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य के साथ इको—फ्रेंडली, स्थाई और सामाजिक तौर पर जिम्मेदार मॉडल पर काम करता है।
भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी मोर्चा की बैठक की गयी :-ऊषा प्रियदर्शनी

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी मोर्चा की एक बैठक पृथला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ऊषा प्रियदर्शनी ने शिरकत की एवं बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री सोहनपाल छौकर ने की। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना ने दोनो ही अतिथियों का फूलो का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर बहन ऊषा प्रियदर्शनी ने कहा कि गुजरात व हिमाचल में हुई भारतीय जनता पार्टी की जीत इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता सच्चाई, ईमानदारी से चलने वाली भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ग्राफ दिन पर दिन बढता जा रहा है और जनता उसको पूरा सहयोग कर रही है जिसके लिए समस्त भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रशंसा के योग्य है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वह किया और उसी का प्रतिफल है कि आज देश प्रदेश में एक समान विकास हो रहा है जनता इन विकास कार्यो से संतुष्ट है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना ने कहा कि ओबीसी मोर्चा का एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बताये हुए दिशा निर्देशों पर चलकर हम सभी को पार्टी को मजबूत बनाना है। इस अवसर पर मनोज बालियान, विकास सहित अन्य ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।