दिल्ली एनसीआर

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: 33 mins ago

TAGORE PUBLIC SCHOOL , PALWAL के बच्चों का 12वीं परीक्षा में शत- प्रतिशत रहा रिजल्ट

Posted by: | Posted on: 42 mins ago

रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा X और XII में अद्वितीय 100% परिणाम प्राप्त किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने हाल के बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा X और XII में अद्वितीय 100% परिणाम प्राप्त किया है। कक्षा X में, मिताली सिंह ने अद्वितीय 97.4% स्कोर के साथ पहली स्थान प्राप्त किया, जिसे अर्शिया अग्रवाल ने 97% और आदित्य यादव ने 97% के करीब स्कोर करके फॉलो किया। कक्षा XII के टॉपर वंशिका ने विज्ञान में 95.8% के साथ एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया, आन्या यादव ने वाणिज्य में 94% के साथ, और अनन्या सरोदे ने मानविकी में 97.8% के साथ एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल श्रीमती पीया शर्मा ने इस असाधारण उपलब्धि के लिए छात्रों और उनके माता-पिता को अपनी बधाई दी।

प्रिंसिपल ने स्कूल के शिक्षकों की समर्पित प्रयासों की सराहना की, जो छात्रों को मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह अद्वितीय प्रदर्शन न केवल छात्रों की मेहनत और संकल्प को दर्शाता है, बल्कि स्कूल की शिक्षा में उत्कृष्टता और समग्र विकास के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को भी प्रमुख बनाता है। रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद शिक्षा में उच्च मानकों को स्थापित करता रहता है, जो छात्रों को उनकी पूरी संभावना तक पहुंचने और समाज के लिए सार्थक योगदान करने के लिए प्रेरित करता है।

Posted by: | Posted on: 47 mins ago

जी.बी.एन. विद्यालय, 21 डी. के 12 वीं के छात्रों का शानदार परीक्षा परिणाम

जी. बी. एन. विद्यालयदी, 21 डी. के 12वीं कक्षा के छात्रों ने सी. बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की और विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय की विज्ञान की छात्रा अनुशी ने 98 % अंक , आर्ट्स की छात्रा खनक ने 96.2 % अंक और कामर्स की छात्रा अंतरा ने 96% उच्चतम अंक प्राप्त कर जी. बी. एन. विद्यालय का नाम शिक्षा जगत में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया।

परिणाम घोषित करते हुए विद्यालय की निदेशिका अनीता सूद और प्रधानाचार्या निशा शर्मा ने अत्यंत हर्ष और गर्व महसूस किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि छात्रों ने अपनी मेहनत और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए बहुत उच्च अंक प्राप्त किए हैं। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Posted by: | Posted on: 53 mins ago

दसवीं में डीपीएस ग्रेफा की इशिका शर्मा जिले में प्रथम 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ मारी बाजी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की छात्रा इशिका शर्मा ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं स्कूल के विद्यार्थी प्रमन वर्मा ने 98.6 प्रतिशत, प्रिशा कौशल ने 98.6 प्रतिशत, अर्नव भट्टाचार्य ने 98.2 प्रतिशत, श्रेया ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर फरीदाबाद, स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया इस मौके पर स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैन व प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने जहां विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं अध्यापकों को भी बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत के बगैर यह परिणाम संभव नहीं था।

उन्होंने कहा कि लगातार पांचवी बार बारहवीं व दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले में स्कूल के विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे हैं जोकि स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। स्कूल के परीक्षा परिणाम में 20 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 46.22 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 65.77 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से धिक व 88 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवांवित किया है। दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विषयानुसार सर्वाधिक अंकों में विद्यार्थियों ने मैथ बेसिक, मैथ स्टैंडर्ड, इनफॉर्मेशन टैक्रॉलॉजी, सोशल साइंस , फ्रेंच में 100,साइंस, संस्कृत, जर्मन में 99 अंक, इंगिलश, पेंटिंग में 98 व हिंदी में 97 सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं विषानुसर सर्वाधिक अंक प्रतिशत में पेंटिंग में 98 प्रतिशत, आईटी में 90.97 प्रतिशत, अंग्रेजी में 85.70 प्रतिशत, संस्कृत में 82.21 प्रतिशत, सोशल साइंस में 85.79 प्रतिशत, हिंदी में 84.28 प्रतिशत, जर्मन में 90.13 प्रतिशत, साइंस में 79.53 प्रतिशत, फ्रैंच में 86.74 प्रतिशत, मैथ बेसिक में 76.46 प्रतिशत व मैथ स्टेंडर्ड में 84.95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए हैं।

Posted by: | Posted on: 1 hour ago

रावल पब्लिक स्कूल का 12वीं तथा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा


फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : वीटा मिल्क प्लांट रोड स्थित रावल पब्लिक स्कूल का सी० बी० एस० ई० की कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शानदार रहा | पूजा आर्टस संकाय में 97% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया अनुष्का डागर ने मैडिकल स्ट्रीम में 97% अंक, आर्टस संकाय में यशस्वी अग्रवाल ने 96.6 अंक, मिनी ने 95% माही सिंह ने विज्ञान नॉन मेडिकल में 96% अंक, मेघा ने कामर्स संकाय में 94.8 अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया |

अनुष्का श्रीवास्तव ने बिजनेस स्टडी विषय में 100/100 अंक प्राप्त किये हैं। इसके अतिरिक्त कक्षा 12 के 21 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक, 26 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक 59 ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए, तथा 8 विद्यार्थियों ने 99% एवं इससे अधिक अंक विभिन्न विषयों में प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अलावा आज ही घोषित दसवीं कक्षा के ओमकार मौर्य ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में 97.8 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 20 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की ।

रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन श्री सी० बी० रावल व प्रो-चेयरमैन अनिल रावल ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्या सुश्री राखी वर्मा , समस्त विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: 1 hour ago

ग्रामीण प्रतिभाओं ने किया मॉडल स्कूल का नाम रोशन

तिजारा, ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगावाहेड़ा कि ग्रामीण प्रतिभाओं ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम में साइंस मैथ्स में कुमकुम यादव ने 92.60% व याशिका सैनी ने 91%तथा साइंस बायोलॉजी में उमंग ने 90.60% अंक अर्जित कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है।


विद्यालय के प्रधानाचार्य रतनलाल सुथार व स्टाफ साथियों ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

Posted by: | Posted on: 1 hour ago

सविता शर्मा ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब

पलवल (विनोद वैष्णव) : अस्तित्व एंटरटेनमेट के बैनर तले उत्तराखंड के रामनगर के एक रिसोर्ट में भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2024 का आयोजन किया गया। जिसमे पलवल जिले की सविता शर्मा में मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया।

डायरेक्टर अर्चना शर्मा उनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य देश की संस्कृति तथा नारी सशक्तिकरण को बढ़ाना है इस कार्यक्रम द्वारा संस्था का प्रयास है कि हम महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का उपहार दें और समाज में उनकी अपनी अस्तित्व की पहचान कराना है । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फेमिना मिस इंडिया तथा बिग बॉस आ चुकी मान्या सिंह रही प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत वर्ष के प्रांतों जैसे पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी ,उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, ओड़िसा आदि से सुंदरियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में जिया पठानकोट से मिस कैटेगरी में विनर रही वहीं पलवल के राजीव नगर निवासी मेकअप आर्टिस्ट सविता शर्मा पत्नी तरुण शर्मा ने कार्यक्रम में हरियाणा की लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया और मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व भी सविता ने मिस हरियाणा, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, दादा साहब फाल्के पुरस्कार सहित अन्य खिताब अपने नाम किए है। सविता शर्मा इससे साथ एक ग्रहणी भी है और हसनपुर के गांव मोहनपुर गुलाबाद के जसवंत शर्मा की पुत्रवधु है। इनकी शिक्षा राजकीय महिला महाविद्यालय से हुई है। गांव की दर्जनों युवतियों एवम महिलाओं को स्वभलंबन बनाने के लिए तत्पर रहती है। मिसेज इंडिया का खिताब जीतने के बाद गुलाबद पलवल पहुंचने पर ढोल नगाड़े एवम फूलमालाओं के साथ स्थानियो ने स्वागत किया।

Posted by: | Posted on: 5 days ago

शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए रायन इंटरनेशनल स्कूल में महाराजगंज और भव्यता के साथ समारोह संपन्न हुआ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद में महाराजगंज और भव्यता के साथ समारोह संपन्न हुआ। रायन समूह के चेयरमैन डॉक्टर एफ. पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम डॉक्टर ग्रेस पिंटो के नेतृत्व दर्शन के अनुसार, यह एक महत्त्वपूर्ण अवसर था जब स्कूल के नए चुने गए परिषद ने स्कूल के सम्मान को ऊँचा रखने का वचन दिया, और अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से संभालने का वचन दिया।

समारोह में माननीय मेजर जनरल सुधीर कुमार दत्त, विशिष्ट सेवा पदक प्राप्तकर्ता और कैप्टन रजनीश सिंह छावरी, भारतीय नौसेना अकादमी के एक पूर्व छात्र, मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित थे, जिन्हें प्रिंसिपल मिसेज पीया शर्मा ने रायन परंपरा के अनुसार पौधे देकर स्वागत और सम्मानित किया।

विभागीय छात्र परिषद कोर में कैबिनेट मंत्री और उपकैबिनेट मंत्रियों ने अपनी ब्रजेंट सिल्की दुपट्टे में बंधे, स्कूल के नारे को उच्च सम्मान में रखने का वचन दिया।

स्कूल परिषद के नए चुने गए अध्यक्ष पुष्कर नगर ने उम्मीद जताते हुए उनके कर्तव्यों को सम्भालने के लिए अपनी उत्साहित भाषण दी, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण उनका यह होगा कि स्कूल के ध्वज को नई और महत्वपूर्ण ऊंचाइयों तक पहुंचाना।

स्कूल परिषद के प्रधानमंत्री सक्षम तोमर ने महान अतिथियों और माता-पिता को आधिकारिक धन्यवाद दिया।

Posted by: | Posted on: 6 days ago

फरीदाबाद /बल्लबगढ़ | फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी महेन्दर प्रताप के समर्थन में पार्षद दीपक चौधरी के मेहनत से “कांग्रेस में नगर निगम में पूर्व महापौर ब्रह्मवती खटाना,पूर्व पार्षद धर्मवीर खटाना व पार्षद भाई जयवीर खटाना व उनकी धर्मपत्नी पार्षद शीतल खटाना ने नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की |

फरीदाबाद /बल्लबगढ़ | फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी महेन्दर प्रताप के समर्थन में पार्षद दीपक चौधरी के मेहनत से “कांग्रेस में नगर निगम में पूर्व महापौर ब्रह्मवती खटाना,पूर्व पार्षद धर्मवीर खटाना व पार्षद भाई जयवीर खटाना व उनकी धर्मपत्नी पार्षद शीतल खटाना ने नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की |

Posted by: | Posted on: 6 days ago

फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी महेन्दर प्रताप पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश भारद्वाज के कार्यालय पर

बल्लबगढ़ | लोकसभा प्रत्याशी महेन्दर प्रताप ने गिरीश भारद्वाज के कार्यालय पर सैकड़ो लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की गिरीश का समर्थन पार्टी के हित में है और इनकी वजह से ज्यादा वोटो से जीत हासिल की जायेगी | इस मोके पर गिरीश भारद्वाज ने कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी महेन्दर प्रताप को विश्वास दिलाते हुए कहा की बल्लबगढ़ विधानसभा से हर घर से वोट दिलाने का काम करेंगे |