दिल्ली एनसीआर

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

भूपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में जीतेंगे हरियाणा की सभी सीट: महेन्द्र प्रताप सिंह

पलवल/फरीदाबाद। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री चौघरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को पलवल जिले की जाट लेंड से चुनाव प्रचार की शुरूआत की। उन्होंने जिले के घोडी-चांदहट गांव में लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत पहली बार पलवल पहुंचे चौघरी महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रति लोगों का उत्साह देखने लायक था तथा उन्होंने भूपेन्द्र हुड्डा जिंदाबाद, प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान जिंदाबाद, महेन्द्र प्रताप सिंह जिंदाबाद व दीपेन्द्र हुड्डा के नारों के साथ जहां उनका फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया वहीं पगडी बांधकर अपने खुले समर्थन का भी ऐलान किया। इस दौरान वह जहां-जहां से भी गुजरे लोगों के हुजूम ने उनका दिल खेलकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने चांदहट गांव स्थित संत रविदास मंदिर में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह में भी भाग लिया और बाबा साहेब को अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस का लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त करते हुए खुलकर कहा कि आज प्रदेश में चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पक्ष में एक तरफा लहर चल रही है। प्रदेश के लोगों का झुकाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इसका असर लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा। श्री हुड्डा के नेतृत्व में फरीदाबाद सहित हरियाणा की सभी दस की दस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की ऐतिहासिक विजय होगी क्योंकि हरियाणा के लोग आज फिर से चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार के राज को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल को जिला बनाने का श्रेय भी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को ही जाता है। आज फरीदाबाद और पलवल जिले में जितनी भी विकास योजनाएं दिख रही हैं वह सब हुड्डा साहब की ही दैन है। उन्होंने खुलकर कहा कि उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने में भी सबसे ज्यादा सहयोग भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का ही है इसलिए आज हुड्डा जी की बात पर हम सभी एकजुट हो कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर इस लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह पांच बार विधायक, मंत्री रहे हैं उन्होंने कभी भी जात-वाद की राजनीति नहीं कि बल्कि हमेशा विकास और भाईचारे को महत्व दिया है, अगर वह सांसद बने तो लोकसभा क्षेत्र में पडने वाले फरीदाबाद और पलवल दोनों जिलों का समान रूप से विकास करेंगे। उन्होंने भाजपा पर भाई भतिजावाद और जात-पात व धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब मोदी के नाम पर काम चलने वाला नहीं है। जनता समक्ष चुकी है कि उनका हितैषी कौन है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि इन जुम्लेबाजों को वोट की चोट से अपनी ताकत का एहसाह कराना होगा क्योंकि आज जहां दोनों जिलों में भ्रष्टाचार का बोल-बाला है वहीं किसान, कामगार, व्यापारी, कर्मचारी, युवा, महिला सहित हर वर्ग अपने आपको ठगा सा  महशूस कर रहा है। उन्होंने लोगों के उम्साह से सरोबार हो खुलकर कहा कि यह चुनाव लोकसभा का है और फिर इसके बार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार रहना होगा।

इस अवसर पर धनसिंह हवलदार, गिर्राज, श्याम मैम्बर, धर्मपाल, देशराज, बालकराम पंच आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

सरल सेवा साधना सदन का शिलान्यास

आध्यात्मिक उन्नति के उद्देश्य सरल सेवा साधना सदन के शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य सुरेश शास्त्री के ब्रह्मत्व में वैदिक यज्ञ द्वारा विधि विधान से हुआ। यजमानों ने आहूती डालकर इस मंगल कार्य के पावन उदेश्य प्राप्ति की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बिजनौर के भजनोपदेशक कुलदीप आर्य ने सुन्दर भजनों के द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समाज में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली कुछ माताओं के नाम से अंकित विशेष ईंटों से सदन का शिलान्यास मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया। अपने 50वें जन्मदिवस के अवसर पर शिलान्यास कार्यक्रम के पुनीत उदेश्य के बारे में ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र तायल ‘सरल’ ने बताया कि लगभग 20 साधक कुटीर वाला यह सदन लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। इसमें पूर्णकालिक आवास के साथ साथ अल्पकालिक आवास की भी सुविधा होगी । आध्यात्मिक उन्नति के इच्छुक साधक यहां रहकर योग साधना शिविर, वैदिक ध्यान शिविर, यज्ञ प्रशिक्षण शिविर, तनाव मुक्ति शिविर, योग दर्शन शिविर इत्यादि में भी भाग ले सकेंगे तथा यहाँ पर प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेदिक परामर्श, वैदिक सत्संग, मनोरंजन इत्यादि की भी व्यवस्था रहेगी। शहर की भागदौड़ से दूर प्रकृति के निकट एकान्त सुरम्य वातावरण में स्थित यह सदन नगर के आत्मोन्नति के इच्छुक साधकों के लिए एक वरदान का कार्य करेगा।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि परोपकार के कार्यों को करके अपना जन्मदिन मनाना, जन्मदिन मनाने का सर्वोत्तम तरीका है। बहुत सारे लोग बहुत सा धन खर्च करके पार्टी इत्यादि करके अपना जन्मदिन मनाते हैं किन्तु जितेन्द्र सरल जी ने अपना जन्मदिन एक साधना सदन के प्रकल्प का शिलान्यास करके मनाया जो कि बहुत ही सराहनीय है

कुशल मंच संचालन योगेन्द्र फोर ने किया और अंत में संरक्षक न्यासी मुंशी लाल अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर गुरुकुल इंद्रप्रथ के अधिष्ठाता आचार्य ऋषिपाल जी, दर्शनाचार्या विमलेश बंसल, आचार्य अवनीश मैत्री, कर्मचंद शास्त्री, आनन्द महता, होतीलाल आर्य, देवराज योगाचार्य, रोहतास पहलवान, तेजपाल लोहिया, डॉ० सुजाता आर्या, शिव कुमार टुटेजा, संजीव तायल, धर्मवीर शास्त्री, विकास भाटिया, वसु मित्र सत्यार्थी, मोती लाल आर्य, यशपाल गोयल, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, महेश चंद आर्य, विमल सचदेवा, तमन्ना अग्रवाल, ऊषा चितकारा, विमला ग्रोवर इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. संकाय में बी.बी.ए. व बी. बी.ए.-( कैम) के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह ” स्मृतियाँ ” का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. संकाय में बी.बी.ए. व बी.बी.ए.-( कैम) के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह ” स्मृतियाँ ” का आयोजन किया गया। इसमें बी.बी.ए. व बी.बी.ए.-( कैम) के लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नृत्य, संगीत आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये व अपने वरिष्ठ साथियों को भावभीनी विदाई दी। तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकगणों के सम्मान में अपनी प्रस्तुति दी। समारोह के अंत में करिश्मा को मिस बी.बी.ए., वर्षा को मिस बी.बी.ए.- (कैम), दीपांशु को मिस्टर बी.बी.ए, व नितिन सांगवान को मिस्टर बी.बी.ए.- (कैम) चुना गया। कुछ अन्य विद्यार्थियों को भी भिन्न-भिन्न शीर्षकों से नवाजा गया।

इस समारोह में कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ विजयवंती ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम मे डॉ अर्चना भाटिया, डॉ सुनीति आहूजा, डॉ अंजू गुप्ता, डॉ रुचि मल्होत्रा, डॉ सुरभि, डॉ अकिंता मोहिंद्रा, डॉ निशा सिंह एवं बी.बी.ए. विभाग के सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम श्रीमती तनुजा गर्ग एंवम श्रीमती ओमिता जौहर के संयोजन में सम्पन्न हुआ ।

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

यातायात पुलिस द्वारा केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 88 तथा सरस्वती ग्लोबल स्कूल तिगांव के विद्यार्थियों एवं स्कूल बस ड्राइवर को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति विभिन्न स्तर पर किया गया जागरुक

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के निर्देशानुसार एवं डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के मार्गदर्शन में के॰आर॰ मंगलम वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 88 तथा सरस्वती ग्लोबल स्कूल तिगांव में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सतीश कुमार द्वारा विद्यार्थियों एवं स्कूल बस ड्राइवर को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा एवं महिला विरुद्ध अपराध की जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए जानकारी दी कि वाहन चालक सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन करें तथा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे तथा बस ड्राइवर स्कूल बस में सभी निर्धारित मानकों के अंतर्गत वाहन चलायें ।स्कूल बस चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। वाहन चलाने से पहले अपने वाहन को चेक कर लें, करने चेक करने के बाद ही यात्रा के लिए निकले।

किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना घटित होने पर लोगों की मदद अवश्य करें तथा पुलिस को सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 का उपयोग करें। महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा डायल 112 ऐप बनाई गई है जिसमें महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करें ताकि पुलिस से सहायता लेते समय उन्हें अपनी सारी जानकारी दोबारा से पुलिस कंट्रोल रूम को न बतानी पड़े और जल्दी से जल्दी पुलिस सहायता आप तक पहुंच सके।

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

के.सी.एम० वर्ल्ड स्कूल ने आई आई टी जेईई मेन में पलवल जिले में किया टॉप

के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल के 107 छात्रों ने आई आई टी जेईई मेन की परीक्षा पास की है तथा स्कूल के 7 छात्रों ने आई आई टी जेईई मेन की परीक्षा में 99 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 95 परसेंटाइल से अधिक 21 छात्रों और 35 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।   

इन छात्रों में स्कूल के छात्र धैर्य ने कुल 99.8279 परसेंटाइल लेकर जिला टॉप किया है। ध्रुव सिंगला ने 99.79 परसेंटाइल, वंश ने 99.60 परसेंटाइल, दीपेश जैन ने 99.26 परसेंटाइल, आदित्य सिंह ने 99.13 परसेंटाइल, जतिन ने 99.08 परसेंटाइल, कृष्ण ने 99.01 परसेंटाइल, मीनाक्ष शर्मा ने 98.83 परसेंटाइल, चिराग ने 98.72 परसेंटाइल, वरुण ने 98.49 परसेंटाइल, मुस्कान ने 98.22 परसेंटाइल, लेकर पूरे भारत वर्ष एवं जिला पलवल में सर्वाधिक चयन देकर पूरे देश तथा जिले में लोहा मनवाया है।  

के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल  ने विगत कई वर्षों से लगातार जिले से सर्वाधिक छात्रों का जेईई मैन, जेईई एडवांस, आरएमओ,  केवीपीवाई आदि परीक्षाओं में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।  स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर राम नारायण भारद्वाज, डायरेक्टर अनिल भारद्वाज, प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज , मेथ डिपार्टमेन्ट के हेड रवीकान्त सर, फिजिक्स के हेड मनीष सर, कैमिस्ट्रि के हेड गौरव मित्तल ने इस उपलब्धि पर  विद्याधाम टीम के सभी अध्यापकों व अभिभावकों व छात्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्हे बधाई दी|

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

मित्तल क्लासेज के छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में किया टॉप

एनटीए द्वारा घोषित जेईई मेन परीक्षा में मित्तल क्लासेज़ के 60 में से 34 छात्रों ने (56 प्रतिशत छात्रों ने) जेईई एडवांसड एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया तथा 5 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए है। छात्र अरुण चौहान ने फिजिक्स विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त करके देशभर में कीर्तिमान स्थापित किया है।

संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि मित्तल क्लासेज़ से हर वर्ष छात्रों का आईआईटी में चयन होता आ रहा है। इन्होंने बताया कि 20 छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर पलवल ज़िले में कीर्तिमान स्थापित किया है।
इन छात्रों में हिमांशु गर्ग ने 99.80 परसेंटाइल के साथ टॉप किया है व यश अग्रवाल ने 99.78 परसेंटाइल, अरुण चौहान ने 99.35, नियंत ने 99.34, कैलाश ने 99.21 परसेंटाइल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गौरव मित्तल ने बताया कि इस वर्ष सर्वाधिक छात्रों ने जेईई एडवांस एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया है।


मित्तल क्लासेस के चेयरमैन राजेंद्र मित्तल ने कहा कि यह परिणाम छात्रों और शिक्षकों की निरंतर मेहनत और अभिभावकों के योगदान से ही संभव हो पाया है।‌मित्तल सर ने कहा हमारी टीम सदैव इसी तरह पूरी मेहनत और लगन के साथ क्षेत्र के विकास के लिए यह कार्य करती रहेगी । उन्होंने इस सफलता के लिए सभी शिक्षकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में किया गया वैल्यू एडेड कोर्स का समापन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर विजयवंती के दिशा निर्देशन में आई.क्यू.ए.सी. सेल, ई.डी.पी. सेल, एनवायरमेंट क्लब तथा नेचर इंटरप्रिटेशन सेल द्वारा सम्मिलित रूप से कोर्स पाठ्यचर्या निर्माता एवं रिसोर्स पर्सन डॉ. बिंदु अग्रवाल(फाउंडर ऑफ आर्ट्स ऑफ़ लर्निंग) द्वारा शीर्षक ”ग्रीन इंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन” पर आधारित 30 घंटे के वैल्यू एडेड कोर्स का समापन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों को थ्योरी एंड प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान किया गया। कोर्स का आयोजन 12 मार्च 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में 2008 में प्रधानमंत्री द्वारा एम.एस.एम.ई. में आउटस्टैंडिंग इंटरप्रेन्योर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित,बेल्ज़ इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक नेहरा उपस्थित रहे जिन्होंने सभी विद्यार्थियों को जॉब प्राप्तकर्ता बनने की बजाय जॉब प्रदाता बनने का संदेश देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी बच्चों को आगे बढ़ने और इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हुए शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ. जितेंद्र ढुल, ई.डी.पी. सेल की कन्वीनर डॉ. अंकिता मोहिंद्रा एवं एनवायरमेंट क्लब के कन्वीनर डॉ. नीरज सिंह तथा अन्य संबंधित शिक्षक गण मौजूद रहे।।

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

अद्भुत हिमाचल: डी.ए.वी. सेंटेनरी कॉलेज के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित शैक्षिक यात्रा

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के पर्यटन विभाग ने हाल ही में अपने विद्यार्थियों के लिए एक सप्ताह की शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया, जिससे उन्हें पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान प्राप्त हुआ।इस अनूठी यात्रा ने न केवल छात्रों को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों का अवलोकन कराया, बल्कि उन्हें पर्यटन के विभिन्न पहलुओं के बारे में मूल्यवान अनुभव भी दिलाया।

इस यात्रा में 02 शिक्षकों और लगभग 30 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें स्वर्ण मंदिर अमृतसर, डलहौजी, धर्मशाला, खज्जियार, चंबा, चिंतपुर्णी मंदिर, बगलामुखी मंदिर, कांगड़ा देवी मंदिर, काला टॉप वन्यजीव अभ्यारण्य, धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड, भगसुनाग मंदिर और झरना, और हिमाचल प्रदेश में डैनकुंड का भ्रमण शामिल था।

यात्रा के दौरान, विद्यार्थियों ने पर्यटन के विभिन्न प्रभावों पर शोध कार्य किया, जिसमें पर्यावरणीय, सामाजिक, सांस्कृतिक, और आर्थिक पहलुओं पर ध्यान दिया गया। इस अनूठे अनुसंधान के माध्यम से, छात्रों को पर्यटन उद्योग की जटिलताओं के बारे में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।

इस शैक्षिक यात्रा के महत्व पर जोर देते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉ. विजयवंती ने छात्रों को सिद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों के सक्रिय भागीदारी पर गर्व किया और भविष्य में और भी ऐसे पहलुओं को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।

यात्रा का ध्यानपूर्वक आयोजन प्रो. अमित कुमार ने किया, जिन्होंने समग्र यात्रा के सभी पहलुओं और सेवाओं के संगठन को सुनिश्चित किया। यात्रा का हिस्सा बनने वाली छात्राओं के लिए जिम्मेदारी संभालने का काम मिसेज रिशिता मिश्रा ने किया और सभी भागियों की सुरक्षा और कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यात्रा की सफल समाप्ति के बाद, पर्यटन विभाग की समन्वयक – डॉ. रुचि अरोड़ा और डीन – डॉ. निशा सिंह ने छात्रों और शिक्षकों की समर्पण और उत्साह की सराहना की। ऐसी पहल न केवल विद्यार्थियों की समझ बढ़ाने में सहायक होते हैं, बल्कि उन्हें उद्योग में वास्तविक चुनौतियों के लिए तैयार भी करते हैं। यात्रा में विद्यार्थियों को ट्रेकिंग, कैम्पिंग, और नदी पार करने जैसी जोखिमपूर्ण गतिविधियों का आनंद लेने का मौका मिला, जिससे छात्रों और छात्राओं को एक रोमांचक अनुभव मिला और समूह भाव और सहनशीलता को बढ़ावा मिला।

यह शैक्षिक यात्रा डीएवी सेंटेनरी कॉलेज की पूर्णविक शिक्षा और अनुभवात्मक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को प्रमोट करती है, जिससे विद्यार्थियों को पर्यटन के क्षेत्र में भविष्य के अच्छे उद्यमी बनाने में मदद मिलती है। इस तरह की पहल के साथ, कॉलेज शैक्षिक उत्कृष्टता और व्यावहारिक प्रशिक्षण में नए मानकों का स्थापन करने में अग्रसर रहता है।

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में “प्राकृतिक रूप से कैसे फिट रहें” विषय पर एक सत्र का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) | डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में यूथ क्लब,वाणिज्य विभागऔर राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा “प्राकृतिक रूप से कैसे फिट रहें” विषय पर एक सत्र का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ बी डी पाठक (डायरेक्टर जी आई मिनिमल इनवेसिव एवम बेरिएटिक सर्जरी,फोर्टिस हॉस्पिटल ,फरीदाबाद)रहे।इस सत्र में बी डी पाठक जी ने बताया कि कैसे हमलोग प्राकृतिक रूप से अपनेआप को स्वस्थ रख सकते है।

यह कार्यक्रम कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विज्यवंती के निर्देशन में संपन्न हुआ। डॉ विजयवंती हमेशा से इस तरह के कार्यक्रम करवाने के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए।इस सत्र में विभिन्न विभागों से विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में डॉ अंकिता,मीनाक्षी,ज्योति मल्होत्रा समेत विभिन्न विभागों से शिक्षक मौजूद रहे।अंत में यूथ क्लब की कन्वीनर डॉ अंजू गुप्ता, वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा डॉ अर्चना भाटिया तथा राजनीतिक विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ शिवानी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।मंच का संचालन यूथ क्लब से तनु क्वात्रा ने किया।

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

आजकल एक का चार बनाने का लालच नए-नए बच्चों में देखने को मिल रहा है : हुकुम चंद (चेयरमैन) Paramhansa Senior Secondary School

आजकल एक का चार बनाने का लालच नए-नए बच्चों में देखने को मिल रहा है वह बिना मेहनत किए पैसे वाला बनना चाहते हैं इसलिए एक नया उनके लिए है जिसे सट्टा खेल कहते हैं और आज की ट्रेन में ट्रेडिंग मार्केट बोलते हैं इस में ट्रेडिंग में आज तक केवल सर्वे के अनुसार चालाक लोग जो यह काम करते हैं जिनकी उपस्थिति केवल एक प्रतिशत मानी गई है वह तो सफल हो जाते हैं परंतु 99% आज तक कोई सफल नहीं हुआ इस खेल में पहले खिलाड़ी को थोड़ा सा लालच देकर जिसे थोड़ा सा लाभ कहते हैं इसमें फंसा लेते हैं फिर उसकी बात वह इस दलदल से बाहर जब भी निकलता है जब उसका अंत होना नजदीक होता है।

यह एक ऐसा जाल है इसमें से विजय होकर बाहर निकलना नामुमकिन होता है इस खेल में पहले बड़े-बड़े सेठ साहूकार खेल को खेलते थे क्योंकि पहले पैसा कुछ ही लोगों के पास होता था वह लोगों से उधार लेकर इस ट्रेडिंग में पैसा लगाते थे और गोमट थे अंत में उनका हर्ष वही होता था जो मैं पहले कह चुका हूं की जो जल का फंडा है वह उनके गले में ही लटकता नजर आता है और अंत में उनकी वह दशा होती है जो समाज को एक नया मार्ग दिखाता है इसलिए मैं नए बच्चों से यह आग्रह करना चाहूंगा कि इस ट्रेडिंग के कार्य में ना फंसकर के मेहनत की कमाई की रोटी खाएं अन्यथा आपका परिवार रास्ते पर भूखा मरता हुआ नजर आएगा जैसा कि पहले लोगों के साथ हुआ है उन्होंने अपनी करोड़ की कीमत सारी कमाई और बड़े-बड़े कारोबार फेल होते नजर आए जिन्हें आज खंडार कहते हैं कुछ समय पहले उन लोगों की मार्केट में तूती बोलती थी और कुछ दिनों के बाद उन्हें रेडी लगाने की भी जगह नहीं मिली तो कोशिश यही है की अच्छा काम करो इसे छोड़ दो जिससे तुम्हारा परिवार सुरक्षित रहेगा नहीं तो परिवार भी बिगड़ेगा और जगह सही भी होगी ।