Error loading images. One or more images were not found.

व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 5, 2017

कहीं गुम ना हो जाए सात्विक भोजन :-बबीता सक्सेना

Vinod Vaishnav Delhi | कहीं गुम ना हो जाए सात्विक भोजन को लेकर कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन बबीता सक्सेना के द्वारा किया गया जिस प्रतियोगिता का नाम “दि ग्रेट इंडियन थाली चैलेंज ” सात्विक ,आयुर्वेदिक तत्व भोजन नाम दिया गया संस्था का नाम लेटस गिव बैक की संस्थापक बबीता सक्सेना तरह-तरह की प्रतियोगिता कर के अपनी संस्कृति को पुनः सुदरीन बनाने में कार्यशील हे और ये पाक कला उसी का भाग हे | कूकरी प्रतियोगिता में उदयपुर, लखनऊ ,राजस्थान ,हरियाणा ,गुड़गांव ,फरीदाबाद ,दिल्ली एवं अनेक राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में जज के रूप में सैफ वैभव भार्गव सैफ ,विनोद सैनी, सैफ गौतम चौधरी एवं मंदिरा शास्त्री ने सभी सात्विक तत्वों को चक कर सर्वेष्ट सात्विक थाली घोषित की | इस मौके पर मुख्य रुप से मुख्यातिथि नीरा शास्त्री, पदम श्री पुष्पेश पंत ,संदीप मारवाह , फिल्म एक्टर मुकेश त्यागी ,डॉ लवली थडानी ,सुपर्णा त्रिखा ,डॉक्टर शिवांगी मलेठिया ,सचिपुत्र प्रभुजी,माधवी अडवाणी , फरीदाबाद लेडीज क्लब की अध्यक्ष हरप्रीत कौर आदि मुख्य रूप से अवॉर्ड फंक्शन में मेहमान के रूप में मौजूद रहे एवं सरहाना की | गोविंदा रेस्टोरेंट में 10 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों ने अपनी थालियों की तैयारी कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जो जीतने वाली महिला को उनको 2 दिन का भ्रमण वृंदावन का एवं कैच मसाले की तरफ से रसोई के लिए गिफ्ट हैंपर दिए गए इस इस आयोजन को सफल करने के लिए आयोजक बबीता सक्सेना ने इस्कॉन ऑडिटोरियम एवं मंदिर एवं रेस्टोरेंट का तहे दिल से धन्यवाद एवं बधाई दी जो कि सात्विक भोजन को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा साथ देते हैं

Posted by: | Posted on: December 1, 2017

क्रैशर मालिकों ने पौधा भेंट कर जताया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का आभार

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : हम क्रैशर जोन में प्रदूषण कम करने और पौधारोपण अभियान में सरकार का पूरा साथ देंगे और जल्द क्रैशर खुलवाने के लिए उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल का हम आभार व्यक्त करते हैं। इन्ही शब्दों के साथ पाली मोहब्बताबाद क्रैशर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का 4 दिसंबर 2017 से क्रैशर जोन दोबारा खुलवाने में मदद करने पर उनके निवास पर पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया। एनजीटी के आदेश पर 8 नवंबर 2017 को दिल्ली एनसीआर में सभी क्रैशर जोन पर बैन लगा दिया गया था लेकिन प्रदूषण नियंत्रण होने के बाद पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अथॉरिटी के चेयरमैन भूरेलाल ने 4 दिसंबर से क्रैशर जोन फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। इस घोषणा से हरियाणा के फरीदाबाद और गुडगांव समेत 12 जिलों के 705 क्रैशर को राहत मिली है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने क्रैशर मालिकों को बधाई देते हुए ये हिदायत भी दी कि वो पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ही खनन का कार्य करें और वो 17 दिसंबर को खुद क्रैशर जोन का दौरा कर जांच करेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि एनजीटी को सख्त रवैया ना अपनाना पड़े इसके लिए क्रैशर मालिकों को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा प्रदूषण नियंत्रण पर भी खर्च करना चाहिए। उन्होने कहा कि फरीदाबाद के क्रैशर मालिक प्रदूषण नियंत्रण का ध्यान रखेंगे तो वो क्रैशर जोन में विकास मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होने कहा कि उद्योग और पर्यावरण मंत्री होने के नाते क्रैशर मालिक और पर्यावरण दोनों का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर क्रैशर एसोसिएशन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त करते हुए सभी क्रैशर मालिकों की तरफ से पर्यावरण मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस का पालन करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पाली और मोहब्बताबाद क्रैशर एसोसिएशन के सचिव हरीश मितल समेत कई क्रैशर मालिक मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 1, 2017

वोटर्स पार्टी ने पलवल में 65000 से अधिक लोगों को दी पार्टी की सदस्यता: सही राम रावत

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । वोटर्स पार्टी ने गांव मानपुर,बहीन,सेवली, आली, ब्राह्मण आली, मेव सहित 12 गांवों सहित अन्य विभिन्न जिलो में वोटर्स पार्टी की जन यात्रा को लोगों का अपार जन और धन का समर्थन मिल रहा है। जिला पलवल में 16 नवंबर से लेकर अब तक 65,000 से अधिक लोग पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं यह जानकी वोटर्स पार्टी के प्रदेश संयोजक सही राम रावत ने दी।
उन्होंने कहा कि हम लोगों को आर्थिक आजादी दिलाने के लिए आए हैं उन के संवैधानिक अधिकार देने के लिए आए हैं आज तक सभी राजनीतिक दलों ने प्रभु सत्ता के असली मालिकों को गुमराह किया है और उनको भत्तो पर जीने के लिए मजबूर किया है इसलिए वोटर्स पार्टी आपको आपके अधिकार देने के लिए आई है वोटर्स पार्टी हरियाणा प्रदेश के सभी वोटरों से एक लिखित अनुबंध कर रही है आज तक लोग 5 साल की सरकार मांगते आए हैं हम सिर्फ 1 वर्ष का समय लोगों से मांग रहे हैं और आप लोगों को विश्वास दिलाते हैं यदि हम 1 वर्ष के अंदर अपने द्वारा किए गए वायदों को पूरा कर देते हैं तो आगे सरकार चलाएंगे नहीं तो हम वोटर को यह अधिकार देते हैं कि हमें सत्ता से बेदखल करें और हमारे ऊपर जनता से किए गए वायदों को तोडऩे के जुर्म में मुकदमा दर्ज करवा कर के सजा दिलाने का कार्य कर सकते हैं वोटर्स पार्टी वायदे नहीं इरादों के साथ आपके बीच में आ रही है इस मौके पर प्रदेश संयोजक भाई सहीराम रावत के साथ प्रदेश प्रवक्ता कैप्टन पी आर सौरोत, प्रदेश सह संयोजक विजेंद्र सिंह डागर, मनोज रावत कुमरपाल रावत, मुकेश पहलवान, डॉ अब्दुल लतीफ खान, जेई जवाहर सिंह सहित अन्य साथी मौजूद थे।