वोटर्स पार्टी ने पलवल में 65000 से अधिक लोगों को दी पार्टी की सदस्यता: सही राम रावत

Posted by: | Posted on: December 1, 2017

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । वोटर्स पार्टी ने गांव मानपुर,बहीन,सेवली, आली, ब्राह्मण आली, मेव सहित 12 गांवों सहित अन्य विभिन्न जिलो में वोटर्स पार्टी की जन यात्रा को लोगों का अपार जन और धन का समर्थन मिल रहा है। जिला पलवल में 16 नवंबर से लेकर अब तक 65,000 से अधिक लोग पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं यह जानकी वोटर्स पार्टी के प्रदेश संयोजक सही राम रावत ने दी।
उन्होंने कहा कि हम लोगों को आर्थिक आजादी दिलाने के लिए आए हैं उन के संवैधानिक अधिकार देने के लिए आए हैं आज तक सभी राजनीतिक दलों ने प्रभु सत्ता के असली मालिकों को गुमराह किया है और उनको भत्तो पर जीने के लिए मजबूर किया है इसलिए वोटर्स पार्टी आपको आपके अधिकार देने के लिए आई है वोटर्स पार्टी हरियाणा प्रदेश के सभी वोटरों से एक लिखित अनुबंध कर रही है आज तक लोग 5 साल की सरकार मांगते आए हैं हम सिर्फ 1 वर्ष का समय लोगों से मांग रहे हैं और आप लोगों को विश्वास दिलाते हैं यदि हम 1 वर्ष के अंदर अपने द्वारा किए गए वायदों को पूरा कर देते हैं तो आगे सरकार चलाएंगे नहीं तो हम वोटर को यह अधिकार देते हैं कि हमें सत्ता से बेदखल करें और हमारे ऊपर जनता से किए गए वायदों को तोडऩे के जुर्म में मुकदमा दर्ज करवा कर के सजा दिलाने का कार्य कर सकते हैं वोटर्स पार्टी वायदे नहीं इरादों के साथ आपके बीच में आ रही है इस मौके पर प्रदेश संयोजक भाई सहीराम रावत के साथ प्रदेश प्रवक्ता कैप्टन पी आर सौरोत, प्रदेश सह संयोजक विजेंद्र सिंह डागर, मनोज रावत कुमरपाल रावत, मुकेश पहलवान, डॉ अब्दुल लतीफ खान, जेई जवाहर सिंह सहित अन्य साथी मौजूद थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *