व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 28, 2019

डॉकप्राइम.कॉम ने हासिल किया 1 मिलियन यूनिक विजिटर्स का पड़ाव

दिल्ली (विनोद वैष्णव ) | ईटेकएसेज़ मार्केटिंग एंड कंसल्‍टिंग प्राइवेट लिमिटेड (“पॉलिसीबाज़ार ग्रुप”) के नवीनतम हेल्‍थकेयर उपक्रम डॉकप्राइम.कॉम, ने प्रति माह 1 मिलियन यूनिक विजिटर्स का अपना पहला पड़ाव हासिल कर लिया है। डॉकप्राइम की सेवाएं शुरू होने के 6 महीने के भीतर ही कंपनी ने यह सफलता हासिल की है।नि:शुल्क ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, प्रिवेंटिव हेल्‍थकेयर पैकेज और डॉक्टर एवं डायग्नोस्टिक लैब में अपॉइंटमेंट के लिए कैशलेस सेवाएं प्रदान करने वाला यह प्‍लेटफॉर्म तेजी से युवाओं की पसंद बन रहा है। डॉकप्राइम पर आने वाले यूनिक विजिटर्स का सबसे बड़ा वर्ग 18-25 तथा 25-30 आयु के युवाओं और डिजिटल माध्यमों पर अधिक समय बिताने वाले लोगों का है, जिनकी संख्या 52% है। इससे यह साबित होता है कि यह प्‍लेटफॉर्म एक बड़ी आबादी की अधूरी पड़ी जरूरतों को पूरा करता है। वहीं, इसके 17% यूजर्स 30-40 वर्ष की आयु वाले लोग हैं। आश्चर्य की बात यह है कि 40 वर्ष और इससे अधिक उम्र वाले ऐसे लोग जो इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल नहीं करते, वो भी अब ऑनलाइन जाकर एक डॉक्टर से परामर्श लेना पंसद करने लगे हैं।
विजिटर ट्रैफ़िक के विश्लेषण से कुछ दिलचस्प परिणाम सामने आए हैं। जहां 40% विजिटर ट्रैफ़िक नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई जैसे श्रेणी-1 शहरों से आया है, वहीं पुणे, लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे श्रेणी-2 शहरों से 15% का विजिटर ट्रैफ़िक प्राप्‍त हुआ। इससे यह संकेत मिलता है कि छोटे शहरों में रहने वाले आम लोगों के बीच डिजिटल सेवाओं का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसमें पुरुषों और महिलाओं की लगभग बराबर हिस्‍सेदारी रही है, जिसमें करीब 53% पुरुषों और 47% महिलाओं ने इस वेबसाइट का उपयोग किया।इस उपलब्धि पर डॉकप्राइम.कॉम के सीईओ आशीष गुप्‍ता ने कहा, “भारत में जिस तरह लोग बीमारियों का इलाज कराते हैं, उसमें सुधार की तत्काल आवश्यकता है। हम यह मानते हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए इसकी आसान उपलब्धता और कम कीमत सबसे अहम पहलू होंगे। डॉकप्राइम.कॉम द्वारा हासिल किए गए इस मुकाम ने साबित किया है कि डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले सभी आयु वर्ग के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए और तुरंत चाहिए। इन लोगों में शामिल हैं – डिजिटल माध्यमों का अधिक इस्तेमाल करने वाले लोग, जिन्हें अपने पसंद के माध्यम पर सेवाएं चाहिए, महिलाएं जो अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करती हैं या डिजिटल सेवाओं का अधिक इस्तेमाल ना करने वाले 40 वर्ष के आयु वर्ग वाले लोग, जिन्हें नियमित रूप से भरोसेमंद एवं अच्छी क्वालिटी की चिकित्सा सेवाएं चाहिए।”उन्होंने आगे कहा कि, “एक मिलियन यूनिक विजिटर्स का यह पड़ाव हमारी प्रतिबद्धता साबित करता है और यह भी बताता है कि हमारे देश में बेहद कम डॉक्‍टर-मरीज अनुपात जैसी स्थिति को हम अच्छी तरह समझते हैं। पिछले 6 महीनों में हमारे निरंतर प्रयासों ने अविश्वसनीय परिणाम पेश किए हैं और अब हमारा लक्ष्‍य 2019 के अंत तक 10 मिलियन यूनिक विजिटर्स के आंकड़े को पार करने का है।”वर्तमान में डॉकप्राइम.कॉम 25000 डॉक्‍टरों और 5000 डायग्‍नॉस्टिक लैब्‍स के साथ जुड़ चुका है और इसका लक्ष्‍य देश के 100 से अधिक शहरों के 1,00,000 डॉक्‍टरों और 20,000 लैब्‍स तक अपना नेटवर्क फैलाना है। वर्तमान में, यहां देश के 34 शहरों में स्थित डॉक्टरों और लैब्‍स से अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है।

Posted by: | Posted on: February 26, 2019

अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने मनाया 25वें साल का जश्न

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| भारत के एफएमसीजी में अग्रणी तथा सबसे तेज़ी से विकसित होती कंपनियों में से एक अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने 25 कामयाब सालों की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। आगामी विस्तार योजनाओं एवं नई रणनीतियों के ऐलान तथा आगामी निवेश योजनाओं पर चर्चा करने के लिए अनमोल नें प्रेस क्लब ऑफ इण्डिया दिल्ली में एक प्रेस मीट का आयोजन किया पैनल में शामिल दिग्गजों जैसे रजनीश शर्मा, जीएम सेल्स एण्ड मार्केटिंग, अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने इस मौके पर अपनेअनुभवों तथा कंपनियों की उपलब्धियों को साझा किया।देश का चैथा सबसे बड़ा बिस्कुट ब्राण्ड उत्तरी, पूर्वी, दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रों में फैला है। अपनी 25 सालों की यात्रा में अनमोल को कईचुनौतियों का सामना करना पड़ा। किंतु आखिरकार कंपनी ने यह सफलता हासिल कर ली है श्री गोबिंद राम चैधरी, मैनेजिंगडायरेक्टर ने कहा, ‘‘हम हमेशा से अनमोल को उपभोक्ता उन्मुख ब्राण्ड के रूप में विकसित करना चाहते थे और कंपनी से जुड़े सभीहितधारकों के बीच अपनी सशक्त साख बनाना चाहते थे।’’अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के कारोबार की सफलता सिर्फ आंकड़ों तक ही सीमित नहीं है। बंगाल आधारित यह फर्म देश के विभिन्न राज्यों में तेज़ी से विस्तार कर रही है और अब अन्तर्राष्ट्रीय विस्तार के चलते आज यह बेकरी कैटेगरी में न केवल राष्ट्रीय बल्कि विश्वस्तरीय खिलाड़ी बन चुकी है।25 सालों की यह कामयाब यात्रा कड़ी मेहनत, सकारात्मक दृष्टिकोण और अच्छे मूल्यों का ही परिणाम है। टीम अनमोल के लिए यह रजत जयंती एक नई यात्रा की शुरूआत है। यह एक प्रेरणा है जो हमें नए लक्ष्यों को हासिल करने, नए क्षेत्रों में विस्तार करने तथा लाखों लोगों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करेगी।अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के बारे में1993 में सिर्फ एक मैनुफैक्चरिंग युनिट तथा 4-5 उत्पादों से शुरू हुई अनमोल आज ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर चुकी है। आज यह भारतीय एफएमसीजी उद्योग में अग्रणी है, जिसे उत्पादों की गुणवत्ता और इनोवेशन्स के लिए जाना जाता है। उत्तरी और पूर्वी भारत में अपने आप को मजबूती से स्थापित करने के बाद अब यह दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में भी अपना विस्तार कर रही है।वर्तमान में इसका कारोबर 25 राज्यों में फैला है, यह 6 आधुनिक निर्माण सुविधाओं के माध्यम से बिस्कुट, केक एवं कुकीज़ के क्षेत्र में 80 विभिन्न उत्पाद पेश करती है। 6000 से अधिक साझेदारों के वितरण नेटवर्क, 15 लाख से अधिक रीटेल आउटलेट्स में मौजूदगी और 5000 से अधिक लोगों की टीम के साथ अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड आज देश का चैथा सबसे बड़ा बेकरी ब्राण्ड है।

Posted by: | Posted on: February 21, 2019

कमांडो संदीप कुमार का आज उनके पैतृक गांव अटाली में सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| सेना की पैराटेन कमांडो स्पेशल फोर्स में तैनात नायक संदीप कुमार के पार्थिव शरीर का आज उनके पैतृक गांव अटाली में सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके सवा दो साल के पुत्र रक्षित के हाथों मुखाग्नि दिलवाई गई। गांव में हजारों की संख्या में लोगों ने नायक संदीप सिंह अमर रहे के नारे लगाकर उनकी शहादत को नमन किया। बता दें कि नायक संदीप कुमार श्रीनगर के रतीपुरा में 12 फरवरी को आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गए थे, जिन्हें आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्होंने सातवें दिन 19 फरवरी को अस्पताल में अंतिम सांस ली, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। श्रीनगर से आज दोपहर उनका पार्थिव शरीर हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया, जहां से सेना के जवान गाड़ी से गांव अटाली में लेकर आए। केेंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री हरियाणा विपुल गोयल, विधायक टेकचंद शर्मा, पुलिस आयुक्त संजय सिंह व उपायुक्त अतुल कुमार सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति व परिवार के सदस्य उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के सदस्यों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नायक संदीप कुमार भारतीय सेना के जाबांज सिपाही थे। उन्होंने पूरी बहादुरी के साथ आतंकियों से मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि नायक संदीप कुमार की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार आज नायक संदीप कुमार के परिवार के साथ खड़ी है। उनके परिवार को सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व गांव के मुख्य मार्ग तथा स्कूल का नाम नायक संदीप सिंह के नाम रखेगी।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि नायक संदीप कुमार ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। इस देश की जनता उनकी शहादत को नमन करती है। सरकार उनके परिवार की हरसंभव मदद को तत्पर है। शहीद संदीप के पिताजी नैनपाल व माता केशर देवी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने देश के लिए अपनी शहादत दी। उनकी धर्मपत्नी गीता देवी ने कहा कि उनके पति संदीप कुमार ने जिस बहादुरी के साथ दुश्मनों से मुकाबला कर देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, वे सदैव उनकी शहादत पर गर्व करेंगी। उनकी इच्छा रहेगी कि उनके पुत्र भी बड़े होकर सेना में भर्ती हों तथा अपने पिता की तरह देश की सुरक्षा करें। बात दें कि नायक संदीप कुमार का एक भाई सोनू व दो बहन हैं। उनकी एक पुत्री लवन्या व दो पुत्र रक्षित व राशित हैं।

Posted by: | Posted on: February 15, 2019

मानव रचना में मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप का आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में दो दिवसीय मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप का आयोजन किया जा रहा है। इस साल का थीम ‘Digital Industry through Smart Imagination’है। पहले दिन एग्जीबिशन का उद्घाटन किया गया, जिसमें मित्सुबिशी जापान के फेलो एडवाइजर डॉ. गौरव मजूमदार ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इसके अलावा मित्सुबिशी जापान के डिविजन हेड Hisahiro Nishimoto, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया-कॉर्पोरेट सर्विसेज हेड राजीव शर्मा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. आईके भट्ट, फैक्ट्री ऑटोमेशन सेंटर के जीएम विक्रम मट्टू और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की एचओडी डॉ. अनीता खोसला समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया।पहले दिन पैनल डिस्कशन, क्लासरूम सेशन और कल्चरल ईवनिंग का आयोजन किया गया। मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप के लिए देशभर से 134 छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट शोकेस किए थे लेकिन 35 टीम ग्रांड फिनाले तक पहुंचने में कामयाब रही। फर्स्ट प्राइज जीतने वाले को एक लाख रुपए, दूसरे नंबर के विजेता को 75 हजार, तीसरे नंबर के विजेता को 50 हजार और 10 हजार के कोन्सोलेशन प्राइज किए जाएंगे।डॉ. गौरव मजूमदार ने कहा कि मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप की शुरुआत नए टैलेंट को मौका देने के लिए की गई है। छात्रों को इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, हम भारत सरकार की स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया योजना का  समर्थन करते हैं। उन्होंने बताया कि मित्सुबिशी ‘सोशियो टेक’ यानी कि टेक्नोलॉजी फॉर सोसाइटी में विश्वास रखती है।आपको बता दें, कल (शनिवार) कार्यक्रम के दूसरे दिन रोबो लैब का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन डॉ. एमपी पूनिया कार्यक्रम में शामिल होंगे और विजेता छात्रों को सम्मानित करेंगे।मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला ने कहा, मुझे युवाओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान इनोवेशन में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा, जिस तरह तकनीक 4.0 की ओर बढ़ रही उसी तरह मानव रचना भी बदलते समय के साथ 4.0 एजुकेशन की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है।

Posted by: | Posted on: January 24, 2019

फरीदाबाद के सौंदर्यीकरण के लिए एस्कॉर्ट्स और MCF एक साथ मिलकर काम करेंगे :- निखिल नंदा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | औद्योगिक शहर फरीदाबाद को सुंदर और आकर्षक बनाने हेतू योजना के लिए एस्कॉर्ट्स में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे नगर निगम की तरफ से अनीता यादव (MCF कमिशनर), DR भास्करन (मुख्य अभियंता), धर्म सिंह (कार्यकारी अभियंता) महिपाल (DTP फरीदाबाद), बलजीत सिंह (MCF) ने उनसे मुलाकात की। एस्कॉर्ट्स के अध्यक्ष निखिल नंदा के साथ, पवन भल्ला (एस्कॉर्ट्स सीएसआर कमेटी के अध्यक्ष), जीबी माथुर (निदेशक),अजय शर्मा (कंपनी सचिव), स्क्वाडर्न लीडर वीरेंद्र प्रताप सिंह (ग्रुप हेड एस्कॉर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन एंड सिक्योरिटी) और विजय खन्ना (एस्कॉर्ट्स सीएसआर कमेटी मेंबर) सभी ने फरीदाबाद के सौंदर्यीकरण, विकास पर जोर दिया है सर्किलों और सड़क के पास भूमि बैंक जो सार्वजनिक दृश्य में हैं, को सुशोभित किया जाएगा। सौंदर्यीकरण के लिए एमसीएफ एस्कॉर्ट्स के साथ मिलकर काम करेगा। टोल से फरीदाबाद शहर तक राजमार्ग और रेड-लाइट सहित यू-टर्न के लिए सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: January 24, 2019

33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला के लिए एमडी विकास यादव ने ली मीटिंग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) । हरियाणा राज्य पर्यटन विभाग के प्रबंध निर्देशक विकास यादव ने आज 33 में सूरजकुंड मेले को लेकर होटल राजहंस में अधिकारियों के साथ मीटिंग ली। उन्होंने पूरे मेला स्थलका निरीक्षण भी किया। मीटिंग के दौरान विकास यादव ने बताया कि जो भी कार्य मेले को लेकर अभी तक बकाया है उन सभी कार्यो को 30 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए ।उन्होंने मेले साइड का दौरा करते हुए सफाई एजेंसियों को निर्देश दिए की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें, इसी के साथ बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मेले में बिजली व सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगवाएं। उन्होंने झूला मालिकों को भी निर्देश दिए की झूला एरिया में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अतः सभी अच्छे ढंग से कार्य करें। उन्होंने बताया कि 33 वां सूरजकुंड मेला 1 फरवरी से शुरू होगा। जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी 1 फरवरी 2019 को करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पर्यटन विभाग के राजेश जून सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: December 31, 2018

फैशन एक्स की मॉडलों ने मिलेनियम सिटी में दिखाया जलवा

गुडग़ांव(विनोद वैष्णव )। फैशन एक्स क्वीन ब्यूटी कांटेस्ट का फाइनल ऑडिशन सेक्टर 29 के एक होटल में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न राज्यों से 25 मॉडलों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मॉडलों ने रैंप पर आकर अपनी अदाएं और टैलेंट दिखाए। प्रोग्राम में जज के रूप में वेब फिल्म के डायरेक्टर अमित अग्रवाल, राजीव गांधी कैंसर होस्पीटल दिल्ली की यूनिट हेड डॉ स्वरूपा मित्रा एवं इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट के सीईओ हरिन्द्र डोगरा मौजूद रहें। जबकि गेस्ट के रूप में फिल्म ऐक्टर एवं मॉडल राज चौहान, बिग बॉस में अभिनेता सलमान खान का डायलॉग राइटर खालिद आजमी, इनोविजन इंटरनेशनल टीम के मनीष, दीपिका एवं ब्रज गुप्ता मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में इनोविजन के कंसलटेंट नरेश खरब, जेके पुरी, इनोविजन  की उपाध्यक्ष मोनिका चड्ढा, श्रवण कुमार, सी डब्ल्यू सी के मेंबर पवन रूहल, हीना खान,  रोहित चौहान, नितीन राणा आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
ऑडिशन में मॉडलों ने जजों के विभिन्न सवालों का बहुत ही खुबसूरती से जवाब दिया। इसके अलावा कई मॉडलों ने रिकॉर्डिंग डांस एवं गीत प्रस्तुत किए। बाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट के सीईओ हरिन्द्र डोगरा ने कहा कि फैशन एक्स क्वीन एक तरह का ब्यूटी कांटेस्ट है जिसका ऑडिशन अब तक दिल्ली, गुडग़ांव, जयपुर, देहरादून एवं चंडीगढ़ में सफलता पूर्वक हो चुका है। इस ऑडिशन के माध्यम से अब तक 25 प्रतियोगियों का ग्रेंड फिनाले के लिए सेलेक्शन हो चुका है। वहीं डॉ स्वरूपा मित्रा ने बताया कि इस ऑडिशन में भाग लेने के लिए किसी भी प्रतियोगी से कोई फीस नहीं ली गई। जबकि बेव फिल्म के डायरेक्टर एवं ऐक्टर अमित अग्रवाल एवं फिल्म ऐक्टर राज चौहान ने बताया कि वे अपनी आने वाली फिल्मों में फैशन एक्स क्वीन के सफल प्रतिभागियों को अपनी फिल्मों में अभिनय करने का मौका देंगे।  इस ऑडिशन में दिल्ली, गुडग़ांव, राजस्थान, देहरादून, चंडीगढ, जालंधर, हरिद्वार, हिमाचल प्रदेश से मॉडलों ने भाग लिया।
Posted by: | Posted on: November 16, 2018

“मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर” 2018 की घोषणा इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन द्वारा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|  रजनी सुब्बा (इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन की निदेशक और मिस्टर यूनिवर्सल की एम्बेसडर 2018 की संयोजक) बहुत ही जल्दी पुरुषो की इंटरनेशनल प्रतियोगिता मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 के साथ हम सब के बीच में आ रही है।

32 देशो के प्रतिनिधि इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और ये प्रतिस्पर्धा पुरे 7 दिनों तक चलेगी। शो का शुभारम एक ग्रैंड लांच ओपनिंग सेरेमनी के साथ होटल एट्रियम, सूरजकुंड रोड, फरीदाबाद में किया जायेगा जिसमे कई मिनिस्टर्स, एम्बेसी के अम्बैसडर्स, इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज, तथा कॉर्पोरेट जगत और फैशन जगत की जानी मानी हस्तिआ मौजूद होंगी।

इस शो में एक आर्गेनाईजेशन जिसका नाम तपसिल जाती आदिबासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्पा केंद्र (टीजेएपीएसकेबीएसके) हैं जिनके फिछले 37 वर्षो के सराहनीय कार्यो तथा उनकी उपलब्धिओं के लिए उन्हें इस मंच पर संस्था के सचिव श्रीमान सौमेन कोले को सम्मानित किया जायेगा।

रजनी सुब्बा इस शो की ऑर्गेनाइज़र के अनुसार : मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर अब से पहले इंडिया के बाहर अलग अलग देशो में किया जा चूका है इंडिया में यह शो पहली बार किया जा रहा है। इस प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधितव अमित ओम मालिक करेंगे और ये जल्दी ही सबको स्टूडेंट ऑफ़ डा ईयर-2 मूवी में दिखेंगे। 7 दिनों तक चलने वाले इस इंटरनेशनल पेजेंट में सबसे पहले दिन शो की ओपनिंग सेरेमनी रहेगी, दूसरे दिन ऑफिसियल फोटो शूट और इनका स्वीमवेयर राउंड होगा, तीसरे दिन प्रेसिडेंट हाउस और इंडिया गेट का भ्रमण होगा, चौथे दिन स्पीच कांटेस्ट और एनजीओ भ्रमण होगा, पांचवे दिन सभी कंटेस्टेंट जयपुर ट्रिप के लिए जायेंगे, छठवे दिन इनके हुनर का राउंड होगा, सातवे तथा अंतिम दिन इस शो का ग्रैंड फिनाले आर्य ऑडिटोरियम में किया जायेगा।

Posted by: | Posted on: September 22, 2018

काबिलियत की बदौलत इंसान कोई भी मुकाम कर सकता है हासिल : ललित नागर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सेक्टर-28 निवासी दविन्द्र सिंह द्वारा ‘कौन बनेगा करोड़पति शो में 6 लाख 40 हजार रुपए की राशि जीतने पर शुक्रवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर उनके निवास पर पहुंचे और उन्होंने इस उपलब्धि पर दविन्द्र सिंह व उनके परिवार को बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया। विधायक ललित नागर ने कहा कि काबलियत की बदौलत इंसान कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है और दविन्द्र इसका जीता जागता उदाहरण है, जिन्होंने अपनी सूझबूझ से बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर सवालों का जवाब दिया, वह काबिले तारीफ है और इस युवा ने फरीदाबाद शहर के साथ-साथ तिगांव क्षेत्र का नाम पूरे देश में विख्यात करने का काम किया है। इस मौके पर विधायक ललित नागर ने दविन्द्र सिंह से शो के दौरान हुई बातेें सांझा की और कहा कि आज उन्हें बड़ा हर्ष हो रहा है कि उनकी तिगांव विधानसभा क्षेत्र के इस युवा ने यह मुकाम हासिल किया और अपनी प्रतिभा के बल पर यह साबित कर दिया कि अगर इंसान का हौंसला बुलंद हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने दविन्द्र के परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भी दविन्द्र को हर तरह से सहयोग दिया, जिसके चलते उसका 18 वर्षाे से किया जा रहा प्रयास सार्थक साबित हुआ है। विधायक ललित नागर ने दविन्द्र सिंह द्वारा हर सप्ताह गरीबों को खाना खिलाने के लिए चलाई जा रही ‘आपकी रसोईÓ की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं की आज समाज को जरुरत है, जो गरीबों व जरुरतमंदों की सेवा करके पुण्य की भागेदारी बन रहे है। उन्होंने शहर के युवाओं से आह्वान किया कि वह भी दविन्द्र सिंह से सीख लेते हुए इस प्रकार के सामाजिक कार्याे में अपना योगदान दें। इस मौके पर मुख्य रुप से सरदार मनमोहन सिंह, दलजीत सिंह, सतनाम कौर, राजेंद्र सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह, विशाल भाटिया, अशोक भाटिया, मनीष कुमार, देशपाल भाटिया, नीटू भाटिया, सुधीर सिंह सहित अनेकों सेक्टरवासी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: September 20, 2018

थापड़ बिल्डर्स ने अपनी पहली आवासीय परियोजना ‘दि अर्थाह’  के शुभारंभ की घोषणा की

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| अपने 35 वर्ष के इतिहास में नया अध्याय लिखते हुए भारत के प्रमुख रियल-इस्टेट डेवलपर में से एक थापड़ बिल्डर्स प्रा.लि. ने वैशाली, गाजियाबाद, में अपनी पहली आवासीय परियोजना दि अर्थाह की घोषणा की है। शहर की सबसे ऊंची इमारत होने के साथ ही यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की शीर्ष 10 ऊंची इमारतों में से एक होगी। दि अर्थाह गाजियाबाद में पहली 26-मंजिला इमारत होगी, जो यहां घर खरीदने वालों के लिए हर तरह का आराम और सुविधा देने का वादा करती है।

अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के निर्माण और डिजाइन के साथ इस कॉम्प्लेक्स में ग्रुप हाउसिंग के 132 यूनिट्स हैं। इसमें से 84, 3बीएचके अपार्टमेंट्स हैं। इन्हें खरीदा जा सकता है। वहीं 48 यूनिट्स सर्विस्ड स्टूडियो होंगे। 1बीएचके और 2बीएचके अपार्टमेंट्स सिर्फ दीर्घावधि की लीज पर ही उपलब्ध होंगे। थापड़ बिल्डर्स ने इन अपार्टमेंट्स को लीज पर देने के लिए देश के सबसे बड़े रेंटल मार्केटप्लेस से संपर्क किया है।

इतना ही नहीं, उच्च-स्तरीय पारदर्शिता और नियमन के क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया गया है। परियोजना रेरा के तहत रजिस्टर्ड है। जीएसटी व्यवस्था के तहत मिले लाभों को खरीदारों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। कॉम्प्लेक्स में सेमी-फर्निश्ड अपार्टमेंट्स की कीमत 1.4 करोड़ रुपए रखी गई है। 

खरीदारों को समय पर 2018 के अंत तक पजेशन दे दिए जाएंगे। यह कंपनी के शानदार क्वालिटी के आवासीय ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स विकसित करने के फोकस को रेखांकित करती है। इसमें मीडियम और लॉन्ग टर्म लीज के साथ-साथ खरीदने के लिए भी यूनिट्स उपलब्ध है।

थापड़ बिल्डर्स प्रा.लि. के एमडी और डायरेक्टर श्री गौतम थापड़ ने कहा, वैशाली का पहला किफायती लग्जरी प्रोजेक्ट होने की वजह से हमने विविध पृष्ठभूमि के संभावित खरीदारों में रुचि देखी है। ऐसे युवा जो आधुनिक लग्जरी के साथ रहने के लिए जगह चाहते हैं, लेकिन वह भी किफायती दाम पर। यह ही हम गाजियाबाद में स्थित अपने पहले आवासीय कॉम्प्लेक्स दि अर्थाह के जरिये पेश कर रहे हैं। कॉम्प्लेक्स का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा। हमारा लक्ष्य इसी साल के अंत तक खरीदारों को अपार्टमेंट्स का पजेशन देने का है। हमने अपने भविष्य की योजनाओं पर भी काम शुरू कर दिया है। हमारा फोकस भारतभर में टॉप-ग्रेड आवासीय, व्यवसायिक और उच्च-स्तरीय रियल इस्टेट डेवलपमेंट करना है।

थापड़ बिल्डर्स का उद्देश्य आकर्षक कीमतों पर उपभोक्ताओं को तल्लीनता से डिजाइन और सुरुचिपूर्ण लग्जरी घर प्रदान करना है। ग्राहकों को कस्टमाइज्ड पेमेंट प्लान पेश किए गए हैं, ताकि खरीदारी के करार उनके अनुकूल हो। हमारा फोकस ग्राहकों से पैसे उगाहने के बजाय उनके साथ संबंधों को मजबूती देने पर है। यह इन रिश्तों को निवासी के अनुकूल बनाने के साथ-साथ ग्राहक को केंद्र में रखकर सबसे अच्छे डिजाइन और गुणवत्ता प्रदान करना और सुरक्षा के उच्चतम मानकों पर खरा उतरना है। कंपनी अपनी आवासीय परियोजनाओं के आसपास कमर्शियल रियल इस्टेट भी विकसित करती हैजिससे व्यवसायों और कंपनियों के लिए समृद्ध ग्राहकों के पास क्लस्टर के साथ दुकान और कार्यालय खोलने के अवसर मिलते हैं।