व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 21, 2018

शाहरुख खान और फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने बढ़ाई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की शान

( विनोद वैष्णव ) !शाहरुख खान और फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने इस वर्ष मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस समिट ऑफ ग्लोबल इन्वेस्टर्स में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व किया।इस शिखर सम्मेलन में सूचना और मनोरंजन के भविष्य को आकार देने में मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई, जिसमे पत्रकार अरनब गोस्वामी और वायाकॉम के सीईओ सुधांशु वत्स जैसे अन्य शख्स शामिल थे।वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा सम्मानित होने के बाद, अभिनेता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मैग्नेटिक महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन का अनावरण करने के लिए मंच साझा किया।’रईस’, ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ जैसी फ़िल्मो में सुपरस्टार के साथ काम कर चुके फिल्मकार रितेश सिधवानी भी इस सम्मेलन में उपस्थित हो कर इसकी शोभा बढ़ाते हुए नज़र आये।इसके अलावा, शाहरुख खान जल्द ही आनंद एल राय की फ़िल्म “जीरो” में नज़र आएंगे जिसमे अभिनेता पहली बार बौने व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। जबकि रितेश सिधवानी अपनी आगामी रिलीज ‘3 स्टोरीज़’ में व्यस्त है, जिसमें रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, शर्मन जोशी, मासुमह, ऐशा अहमद और अंकित राठी जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।

 

Posted by: | Posted on: February 21, 2018

मानव रचना के इन कोर्स को चुनकर बनाएं बेहतरीन करियर

21 फरवरी, ( विनोद वैष्णव )|  कुछ नया करने की ख्वाहिश रखने वाले और चुनौतियों का शौक रखने वाले विद्यार्थियों के लिए मानव रचना बेहतरीन करियर ऑप्शन्स लेकर आया है। अच्छी नौकरी की चाहत रखने वाले छात्र मेहनत से कभी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में मानव रचना में छात्र इंजीनियरिंग और टेकनॉलोजी, एप्लाइड साइंस, कॉमर्स और बिजनेस स्टडीज, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, डेंटल सर्जरी, एजुकेशन, लॉ, मैनेजमेंट स्टडीज, जैसे कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

इस साल इन नए कोर्सिस की हुई शुरुआत

  1. बैचलर्स इन विजुअल आर्ट्स

आपने बाहुबली, रा-वन, फैन जैसी फिल्में तो देखी ही होंगी, क्या आप जानते हैं इन फिल्मों का अधिकतर काम वीएफएक्स की मदद से किया जाता है। विजुअल आर्ट्स में स्नातक करने वाले छात्र आने वाले समय में इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बन सकते हैं। आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि, मानव रचना इस कोर्स में चार साल की स्नातक डिग्री देने वाला उत्तर भारत में पहला संस्थान है।

  1. पीआर और एडवर्टाइजिंग में एक साल का डिप्लोमा

सही तरीके से लोगों से बात करने की आर्ट को प्रोफेशनल भाषा में पब्लिक रिलेशन कहा जाता है। शिक्षा क्षेत्र में कई प्रोफेशनल कोर्सिस हैं जिनमें से एक पब्लिक रिलेशन भी है। पीआर मैनेजर संस्थान की नीतियों को तैयार करने में अहम रोल निभाता है। इसी के साथ-साथ अगर आप क्रिएटिव हैं तो आप एडवर्टाइजिंग की दुनिया में भी अपना करियर संवार सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए मानव रचना एक साल का डिप्लोमा कोर्स लाया है। इस कोर्स के तहत इंडस्ट्री के दिग्गज छात्रों को कैंपस आकर पढ़ाएंगे।

  1. इंजीनियरिंग में स्पेशलाइज्ड डिजिटल कोर्स

मानव रचना यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर विज्ञान और तकनीक विभाग के छात्र इंजीनियरिंग में स्पेशलाइज्ड डिजिटल ट्रांसफार्मेशन कोर्स और डेटा साइंस एवं मशीन लर्निंग भी कर सकेंगे। इसे लेकर मानव रचना यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड की आइटी कंपनी ‘जीबिया’ के बीच एमओयू साइन हुआ है।

  1. आर्किटेक्ट बन संवारे अपना करियर

आज के समय में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में काफी पैसा लगया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कम समय में खूबसूरत और गुणवत्तापूर्ण बिल्डिंग तैयार करने के लिए हमारे देश में आर्किटेक्ट्स की जरूरत बढ़ती जा रही है। आर्किटेक्ट बनने का सपना देखने वाले छात्र बीआर्क कोर्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं। यह कोर्स आर्किटेक्चर काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त है।

  1. करियर के लिहाज से साईकोलॉजी है यूनीक

आजकल के युवा पहले की तरह एक-दूसरे को देखकर अपना करियर नहीं चुनते है, वह अपने रूचि के हिसाब से कोर्स चुनते हैं। हर छात्र कुछ अलग करना चाहता है और ऐसी चाह रखने वाले छात्र मानव रचना से साईकोलॉजी की पढ़ाई भी कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप साइकॉलोजिस्ट बन जाएंगे।

  

Posted by: | Posted on: February 19, 2018

दिल्ली वासियों के संग आयुष्मान खुराना, मलायका अरोड़ा और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने कदम बढ़ाए

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) |  आज दिल्ली में मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ का 6ठा आयोजन सम्पन्न हुआ। इससे पहले मुंबई और बंगलुरु आयोजन भी लोगों की जबरदस्त भागीदारी के साथ बहुत सफल रहे। मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ देश का सबसे पुराना वाॅकिंग ईवेंट है और लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। रविवार की सुबह मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ ने इस आयोजन को लेकर दिल्लीवासियों की उम्मीदों को पूरा करते हुए उन्हें रोमांचित कर दिया। जन-जन को स्वस्थ रखने के इस अनोखे अभियान में सामान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां और प्रोफेशनल भी आए। मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ के 6ठे आयोजन में पावर वाॅक पेश किया गया जिसका पूरी दुनिया में चलन है और जो वाॅक करने का दिलचस्प साधन है। पहली बार मैक्स बूपा के मुंबई आयोजन में पेश 7 किमी के इस प्रतिस्पर्धी पावर वाॅक को आज ‘महिला पावर वाॅक एम्बेसेडर’ मलायका अरोड़ा ने दिल्ली में पेश किया जहां मैक्स बूपा के एमडी एवं सीईओ आशीष मेहरोत्रा भी मौजूद थे। 5 किमी. और 2 किमी. के वाॅकाथाॅन की शुरुआत ‘बधाई हो’ के कलाकार – आयुष्मान खुराना और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने झंडी दिखा कर की।मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ स्वस्थ और सकारात्मक जीवन के लिए पूरे परिवार को पैदल चलने के लिए उत्साहित करने का अपनी किस्म का पहला अभियान है जिसका लक्ष्य लोगों में पैदल चलने की अच्छी आदत डाल कर उन्हें स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना है। दिल्ली में यह विशाल आयोजन मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया गया। इस साल के आयोजन में लोगों को खुद की सेहत के साथ शहर की सेहत सुधारने की जागरूकता बढ़ाते हुए पहली बार पेश मैक्स बूपा की पावर वाॅक मशीन पेश की गई जिसकी मदद से आप हर कदम बिजली भी पैदा कर सकते हंै।भारत की पहली पावर वाॅक मशीन पेश करने के साथ मैक्स बूपा ने स्वस्थ जन-जीवन की अपनी मुहिम को एक नया मुकाम दे दिया है जहां लोग खुद की सेहत के साथ शहर की सेहत सुधारने के लिए कदम बढ़ाएंगे। पर्यावरण सुरक्षा की प्रतिबद्धता दिखाते हुए बाॅलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ सीज़न 6 के मुंबई आयोजन में मैक्स बूपा मशीन पर अपना कदम रख कर ‘पावरवाॅक मैन’ की भूमिका निभाई। इस सिलसिले में मशहूर सिने तारिका मलायका अरोड़ा ने अगला कदम रखते हुए बिजली पैदा की जिसका उपयोग वृद्धाश्रमों में किया जाएगा। मैक्स बूपा की इनोवेटिव पावरवाॅक मशीन को इंसान और उसके पर्यावरण दोनों की सेहत (बिजली पैदा करने मंे लगे प्राकृतिक संसाधनों की बचत कर) के लिए वरदान बताते हुए मलायका ने सभी भागीदारों से वाॅक करने की इस अनोखी मशीन पर चलने की अपील की।मैक्स बूपा के एमडी एवं सीईओ आशीष मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘आज पूरे भारत में लाइफस्टाइल की बीमारियां बढ़ रही हैं जिसकी वजह जीवन में शारीरिक काम और व्यायाम की कमी है। खास कर दिल्ली वासियों के सामने स्वास्थ्य का एक बड़ा संकट शहर का बढ़ता प्रदूषण भी है। इस स्थिति में मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ के प्रत्येक आयोजन में दिल्लीवासियों की जबरदस्त भागीदारी इस बात का संकेत है कि लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ी है। बेहतर सेहत के लिए दिल्ली के 10,000 लोगों को एक साथ चलते देख कर बहुत खुशी होती है। इससे न केवल उनका स्वास्थ्य सुधरेगा बल्कि उनके पर्यावरण में भी स्वास्थ्यकर सुधार होगा।’’बाॅलीवुड के एक लोकप्रिय वर्सटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत तौर पर मैं नियमित व्यायाम करता हूं और जिम जाता हूं। मेरे लिए अंदर से खुश और एक्टिव रहने के लिए यह जरूरी है। पर पैदल चलने का अपना अलग महत्व है क्योंकि जिम की सुविधा हर जगह नहीं होती है। पैदल चलने में कैलोरी बर्न करने के अतिरिक्त भी कई लाभ हैं। मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ के रूप में मैक्स बूपा जो भारत के लिए कर रहा है मैं उसे जनहित में बड़ा योगदान मानता हूं। और इस बार के आयोजन में पावर वाॅक पेश कर मैक्स बूपा ने भारतीयों को सेहत के लिए कदम बढ़ाने का दिलचस्प मौका दिया है। मैक्स बूपा के अभियान में मेरा पहला अनुभव यादगार रहेगा। मैंने पहली बार सुबह सवेरे 7 बजे दिल्ली में अपार जनसमूह के सामने गाया है जो खुद और दिल्ली की सेहत के लिए आज यहां गर्मजोशी के साथ एकत्र है। मुझे विश्वास है कि मैक्स बूपा के इस बेजोड़ अभियान से साल-दर-साल अधिक संख्या में लोग जुड़ेंगे।’’ पावर वाॅक का पूरी दुनिया में चलन है। वैज्ञानिक स्तर पर प्रमाणित इस संपूर्ण व्यायाम के कई लाभ हैं। यह उच्च स्तरीय और गहन व्यायाम है। सामान्यतया आप इस पर 7-9 किमी प्रति घं. की गति से पैदल चल सकते हैं। हालांकि सामान्य पैदल चलने की तुलना में पावर वाॅक में आपके शरीर की 55 प्रतिशत अधिक ऊर्जा की खपत होती है।पावरवाॅक की एम्बेसेडर मलायका अरोड़ा ने कहा, ‘‘आपका शरीर एक मंदिर है जिसका सम्मान करना आपका दायित्व है। इसलिए तमाम व्यस्तताओं के बावजूद सेहत पर हर दिन कुछ समय देना जरूरी है। मैं हमेशा से लोगों को इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए कहती हूं। हर दिन 30 मिनट पैदल चलना भी बहुत लाभदायक है और यह आसान भी है। और मेरा तो यह कहना है कि आप खुद को अपग्रेड कर पावरवाॅक करें। नियमित व्यायाम से पहले मैं खुद को फिट रखने के लिए पावर वाॅक करती हूं और इसे अपनी सफलता का राज मानती हूं। इससे शरीर को सही ताकत और मांसपेशियां को मजबूती मिलती है। साथ ही, स्टैमिना बढ़ जाता है। भारत के जन-जीवन में पावरवाॅक की शुरुआत मेरे लिए बेहद खुशी की बात है और इसका श्रेय मैक्स बूपा को जाता है। मैं मैक्स बूपा की मशहूर पहल मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ का हिस्सा बन कर रोमांचित हूं। यह लाखों भारतीयों को सेहत के प्रति जागरूक कर देगा। वाॅक करना मेरे फिटनेस का राज है और मैं चाहती हूं कि यह हर भारतीय के दैनिक जीवन का हिस्सा बने।’’ पावर वाॅक मशीन के एक अन्य लाभ, बिजली पैदा करने पर उत्साहित मलायका कहती हैं, ‘‘मैैक्स बूपा पावर वाॅक मशीन एक अनोखा कांसेप्ट है जिसकी मदद से आप न केवल अपने कैलरी बर्न करने का हिसाब रखते हैं बल्कि आपकी यह कैलरी (ऊर्जा) खर्च कर बिजली भी पैदा करते हैं। यह आपकी सेहत के साथ पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। हालांकि मैं अपने व्यायाम और फिटनेस का हमेशा ध्यान रखती हूं पर मैैक्स बूपा पावर वाॅक मशीन ने मुझे अपनी ऊर्जा खर्च कर इसे एक नेक काम में लगाने का जरिया दिया है। मुझे इस नेक काम के लिए कदम बढ़ाना है।सान्या मल्होत्रा ने कहा, ‘‘फिटनेस की अहमियत तो हम सभी समझते हैं पर इसे कठिन मानते हैं जो गलत है। फिट रहने के लिए आप बस पैरों में जूते डालिए और सैर के लिए निकल जाइए। मैं खुद शरीर को ‘वार्म अप’ और / या ‘कूल डाउन’ करने के लिए पैदल चलती हूं। और समय की कमी हो तो बस पैदल चल लेती हूं। इसके लिए आपको केवल इच्छा शक्ति चाहिए। पैसा नहीं खर्च करना है। और यदि आप अपने वाॅक को कुछ मजेदार बनाना चाहते हैं तो पावर वाॅक करें जिसकी भारत में शुरुआत मैक्स बूपा ने की है। मैं इस साल मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ का हिस्सा बन कर बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए लोगों से जुड़ने का अवसर है और मुझे उनकी सेहत के इस बेजोड़ प्रयास का हिस्सा बनने की खुशी है।’’ इस अभियान को पिछले 6 वर्षों से फिटनेस पसंद लोगों के संग मशहूर सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजीनीतिज्ञों, खेल और फिल्म जगत की हस्तियों जैसे कि अक्षय कुमार, कंगना रनाउत, सैफ अली खान, शाहिद कपूर, सानिया मिर्ज़ा, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, अनुपम खेर, अनुराग कश्यप, कुणाल कपूर और स्मृति इरानी का पुरजोर समर्थन रहा है।इस साल के मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ आयोजन में पूरे परिवार के लिए 5 किमी और 2 किमी. के वाॅक के अलावा मस्ती के अन्य साधन भी थे जैसे कि इंटरनेशनल जुम्बा ट्रेनर सुचेता पाॅल के सेशन, आरजोन स्टेज़, म्युज़िक, खान-पान, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और लाइव परफाॅर्मेंस। बच्चों को उनके फेवरीट काॅर्टुन कैरेक्टर पेपा पिग और जाॅर्ज से मिलने का अवसर मिला। वाॅक करने आए लोग ने मौके पर आयोजित दिलचस्प प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और पुरस्कार जीते। जाने-माने एनजीओ, वाॅकिंग ग्रुप्स और समुदायों, काॅर्पोरेट जगत और काॅलेजों की भागीदारी से पूरे आयोजन में विविधता और रंगों की बहार दिखी। अभियान में अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए ग्रीन सोल, निकलओडियन, ळवफपप, फिटपास, बुकमायशो, लेट्स वाॅक गुड़गांव आदि लोकप्रिय ब्राण्डों की भागीदारी सराहनीय रही।” मैक्स बूपा में आपको बूपा के स्वास्थ्य बीमा और ग्राहक सेवा संबंधी विशेषज्ञता के साथ भारतीय स्वास्थ्य और बीमा क्षेत्र में मैक्स इंडिया की गहरी समझ और बड़े अनुभव दोनों का लाभ मिलता है। मैक्स बूपा की उच्च स्तरीय स्वास्थ्य बीमा सेवा सुनिश्चित करने के लिए इसकी 1900 से अधिक लोगों की मज़बूत टीम और 29 कार्यालयों का एक बड़ा नेटवर्क है जो 19 शहरों – दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, पुणे, लुधियाना, चंडीगढ़, जयपुर, सूरत, कोच्चि, कोलकाता, पटना, गोवा, गुरुग्राम, लखनऊ, बड़ौदा, ठाणे और जोधपुर में फैला है। मैक्स बूपा की व्यक्तिगत और पारिवारिक स्वस्थ्य बीमा पाॅलिसियां हर उम्र के भारतीयों के लिए बेजोड़ विकल्प हैं। मैक्स बूपा 4000 से अधिक उच्च स्तरीय अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के साथ मिल कर काम-काज करती है। पिछले सात वर्षों में मैक्स बूपा ने लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न नई जरूरतों को पूरा करने के लिए कई इनोवेटिव प्रोडक्ट पेश किए हैं।

Posted by: | Posted on: February 10, 2018

स्टार्टअप बडी कॉनक्लेव, 2018, नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी शुरुआत

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) : स्टार्टअप बडी एक अग्रणी संगठन है, जो भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के विभिन्न उद्यमियों को विकास के लिए स्केलिंग करने के लिए ऊष्मायन से विभिन्न चरणों में अपना व्यवसाय बनाने के लिए सहायता सेवाएं प्रदान करता है।भारत में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, कॉन्क्लेव का विषय “डिजिटल भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम का विकास” है। इस घटना के दर्शकों में युवा उद्यमियों, स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के साथ जुड़ी पेशेवर और सरकार से गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। यह आयोजन भविष्य में आने वाली अवसरों और चुनौतियों का भी पता लगाएगा जो ये नई-उम्र वाली कंपनियों का सामना कर सकते हैं ,इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए, स्टार्टअप बडी के सह-संस्थापक और सीईओ अमित सिंगल ने कहा, “स्टार्टअप बडी कॉन्क्लेव हमारा मुख्य प्रयास है कि भारतीय शुरूआती चुनौतियों जैसे बजट पर एक परिप्रेक्ष्य प्राप्त करने जैसे कुछ महत्वपूर्ण प्रासंगिक मुद्दों पर प्रकाश डाला जाए। फिनटेक, क्रिप्टो मुद्रा आईसीओ और विकास की अवधि में नई आयु की कंपनियों के लिए इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए एक प्लेटफार्म के रूप में खेल सकते हैं, जो कि एक पिच या साक्षात्कार में आपकी कहानी को बताते हुए और महिलाओं के नेतृत्व और समानता को समझने के लिए आसान है स्टार्टअप में I हम भारत में बढ़ते स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इन कंपनियों के लिए अपने अगले चरण के वित्त पोषण संबंधी आवश्यकताओं को संबोधित करने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर एन्जिल्स, वीसी और स्टार्टअप के माध्यम से भारत में उनकी मूल्यांकन क्षमता को अनलॉक करने में सक्षम बनाने के लिए मजबूत फंड प्रदान करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना है। सम्मेलन के माध्यम से नेटवर्किंग का अवसर स्टार्टअप बडी कॉन्क्लेव राष्ट्रव्यापी निवेशकों के समुदाय, सेवा प्रदाताओं और शुरूआती पारिस्थितिकी तंत्र के बीच एक नए रिश्ते की शुरुआत है। “अपनी तकनीकी क्षमताओं, उत्पादों, सेवाओं और नवीन विचारों के साथ सभी प्रकार के स्टार्टअप भारतीय आर्थिक विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, वे दुनिया में भारत में निर्माण कर रहे हैं, वे दुनिया के लिए भारत में उत्पादों और सेवाओं का निर्माण कर रहे हैं और वे बाकी दुनिया के लिए भी भारत में रोजगार पैदा कर रहे हैं और एसबीसी 18 जैसी घटनाओं के माध्यम से जो स्टार्टअप बडी से आईपी की एक श्रृंखला की शुरुआत होगी, हम उनके विकास यात्रा में भागीदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, राहुल कृष्ण आहूजा, संस्थापक गणित एक।सम्मेलन स्टार्टअप, निवेशक और स्टार्टअप इकोसिस्टम में शामिल पेशेवरों के लिए अवसरों का नया अवसर खोल देगा। विभिन्न उद्योग विशेषज्ञ नेतृत्व परस्पर क्रियाओं के लिए एक साथ आएंगे और नए विचारों वाले व्यापारिक उद्यमों, निवेश और साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उच्च संभावित अवसरों पर चर्चा करेंगे।स्टार्टअप बडी एसबीसी 18 का आयोजन कर रही है, एक छत के नीचे, स्टार्ट अप के स्पेक्ट्रम के विभिन्न दिग्गज जो प्रभावित हुए हैं, और व्यापार और वाणिज्य की दुनिया की गतिशीलता को बदलते हैं। इस दिन-लंबी सम्मेलन में 400 से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र से 30 से अधिक प्रख्यात वक्ताओं शामिल होंगे। सम्मेलन में कुंजी-नोट सत्र और स्टार्ट अप्स की दुनिया में नवीनतम रुझानों को उजागर करने वाली अत्याधुनिक पैनल चर्चा शामिल होगी। सम्मेलन सभी हितधारकों के बीच अभूतपूर्व नेटवर्किंग के लिए एक अमूल्य अवसर भी प्रदान करेगा।

स्टार्टअप बडी के बारे में
स्टार्टअप बडी एक वन-स्टॉप मंच है जो वित्तीय और स्टार्टअप सलाहकार सेवाएं प्रदान करता है।
कुछ ही समय के अंदर, स्टार्टअप बडी ने 50 से अधिक बैनर के एक प्रभावशाली ग्राहकों का अधिग्रहण किया है जो सफलतापूर्वक और संतोषजनक रूप से, हमारे साथ भागीदारी की है। यह सूची लगातार बढ़ती जा रही है, सभी व्यवसाय सहायता प्रणालियों की बढ़ती मांग के साथ, पेशेवरों की हमारी बेहद अनुभवी और कुशल टीम हमारा मिशन भागीदारों के रूप में हमारे ग्राहकों के साथ काम करना और अनुकूलित, पेशेवर और समग्र समाधान प्रदान करना है। https://www.youtube.com/watch?v=pDTyuKLn8Hk&feature=youtu.be

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

ऑटो मोबाइल सेक्टर में हरियाणा बना रहेगा सुपर पावर – विपुल गोयल

नई दिल्ली (विनोद वैष्णव ) : ऑटो मोबाइल सेक्टर का सबसे बड़ा हब हरियाणा में है और हरियाणा सरकार इस क्षेत्र में रोजगार और निवेश को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह से प्रतिबद्ध है, ये विचार हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ऑटो एक्सपो में कारों के कंपोनेंट बनाने वाली विश्व प्रसिद्ध कंपनी वेरोक ग्रुप के स्टॉल का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। विपुल गोयल ने इस मौके पर कंपनी के द्वारा प्रदर्शित किए गए विभिन्न कंपोनेंट का भी निरीक्षण किया, जिनमें सीट,लाइट, ब्रेक, क्लच प्लेट, इलैक्ट्रिक सिस्टम, जीपीएस सिस्टम, इंजन पार्ट्स आदि शामिल हैं। विपुल गोयल ने कहा कि ये एक्सपो सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए तकनीक साझा करने का अच्छा प्लेटफॉर्म है और हरियाणा के गुरूग्राम ऑटोमोबाइल हब के और प्रसार के लिए भी ये काफी महत्वपूर्ण है । विपुल गोयल ने कहा कि नए वेंडर्स खोजने के लिए भी एक छत के नीचे सभी बड़ी कंपनियों की ऐसी प्रदर्शनी बेहद लाभदायक है। उन्होने कहा कि देश में दो पहिया वाहनों और कारों की मैन्यूफैक्चरिंग में हरियाणा का 50 फीसदी से ज्यादा योगदान है, इसीलिए सरकार ने भी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से ऑटोमोबाइल सेक्टर को काफी राहत दी है। उन्होने कहा कि अकेले हरियाणा का गुरूग्राम का ऑटोमोबाइल सेक्टर ढ़ाई लाख लोगों को रोजगार देता है। उन्होने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर को स्किल्ड स्टाफ देने के लिए हरियाणा सरकार हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के माध्यम से भी नए कोर्स की शुरू करने जा रही है, जिसके लिए कई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन किए गए हैं । विपुल गोयल ने कहा कि आज उद्योगों के लिए अनूकूल माहौल के मामले में हरियाणा सबसे बेहतरीन राज्य है । उन्होने ऑटो कम्पोनेंट कंपनियो को हरियाणा में निवेश के लिए भी अपील करते हुए कहा कि सरकार नए निवेशकों को सभी तरह की सुविधाएं और सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

फरीदाबाद पहुंचे अन्ना हजारे ने किसानों का किया समर्थन, बजट को बताया बेकार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । समाजसेवी अन्ना हजारे ने पृथला की आईएमटी स्थित धरने पर बैठक पांच गावों के किसानों अपना समर्थन देते हुए कहा है कि सरकार ने बजट पेश किया वह केवल जनता को गाजर दिखाने वाली बात है। अन्ना हजारें ने किसानों की हालत मदारी और बंदर जैसी बताई है। वहीं उन्होंने कहा है आगामी 23 मार्च से वे दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की समस्याओं को लेकर अपने धरने की शुरूआत करेगें उनहोंने किसानों से ज्याादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील भी की है। आईएमटी के किसान पिछले डेढ माह से बढे हुए मुआवजे,उनके बच्चों को कंपनियों में नौकरी देने व प्लाटों के आवंटन को लेकर धरने पर बैठे हुए है जिसके चलते उन्होंने आज समाजसेवी अन्ना हजारे को अपने धरने पर बुलाया था। अन्ना हजारे का यहां पहुचंने पर ग्रामीणों पगडी व शॉल भेंट कर जोरदार स्वागत किया। वहीं पूरे जनसभा स्थल को तिरगें से सजाया गया था। अन्ना हजारे ने अपने संबोधन में मौजूदा सरकार पर जमकर वार किए ओर कहा कि वे सोए हुए मालिकों को जगाने आए हैं। क्योंकि घर का मालिक जब सोता है तो चोरी हो जाती है यही हाल हमारे देशवासियों का है कि वे अपने हकों को लेकर सोए हुए हुए और राजनेता मौज मार रहे हैं। उनहोंने उदाहरण देते हुए कहा कि मदारी माल खा रहा है और हम बंदर की तरह नाच रहे हैं। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले किए गए एक भी वादे को तीन साल बाद भी पूरा नहीं किया है उन वादों में से एक स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट भी शामिल है जिसको लागू करने की बात कही गई थी। इसके अलावा ना तो खातों में 15 लाख रूपये आए और लोकपाल बिल को कमजोर करने के लिए एक ऐसे कानून को एक ही दिन में पास कर दिया गया। उन्होंने किसानें अपना पूर्ण समर्थन देने की बात भी कही। फरीदाबाद के आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे समाजसेवी अन्ना हजारे ने किसानो को समर्थन भी दिया लेकिन ये समझ नहीं आया कि हजारे किसानों को समर्थन देने पहुचें थे या फिर आगामी 23 मार्च को दिल्ली में होने वाले धरने के लिए समर्थन लेने पहुंचे थे।

Posted by: | Posted on: February 2, 2018

हरियाणा सरकार ने राज्य में लघु स्तर पर मोची का कार्य कर रहे उद्यमियों के लिये व्यावसायिक बैंकों के माध्यम से डीआरआई योजना (विभेदक ब्याज दर) पर सालाना 04 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण दिलाने का निर्णय किया है

पलवल, विनोद वैष्णव। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एस.डी.आर्य ने बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य में लघु स्तर पर मोची का कार्य कर रहे उद्यमियों के लिये व्यावसायिक बैंकों के माध्यम से डीआरआई योजना (विभेदक ब्याज दर) पर सालाना 04 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण दिलाने का निर्णय किया है। इस योजना के अंतर्गत ऋण की पात्रता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पारिवारिक आय की सीमा 18 हजार एवं शहरी क्षेत्रों में 24 हजार रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस ऋण योजना में कोई अनुदान देय नही है। इसके अतिरिक्त इस ऋण में मार्जिन राशि व सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है। ऋण जारी करने के लिए इस कार्यालय से सभी व्यावसायिक बैंकों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके लिए सभी पात्र उद्यमी अपने खाते से संबंधित बैंक में संपर्क करके योजना का लाभ उठा सकते हैं तथा इस विषय में अधिक जानकारी के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

Posted by: | Posted on: January 28, 2018

अशोक बुवानीवाला को सर्वसम्मति से लगातार पांचवी बार प्रदेश अध्यक्ष चुना गया

पंचकूला, ( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज के चुनाव में अशोक बुवानीवाला को सर्वसम्मति से लगातार पांचवी बार प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। स्थानीय सैक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में संगठन की 8वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रांतीय अधिवेशन से पूर्व हुई आम सभा की बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से अशोक बुवानीवाला को पुन: दो वर्ष के लिए अध्यक्ष चुन लिया। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता एम.पी. जैन ने विधिवत् रूप से अशोक बुवानीवाला को अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। चुनाव प्रक्रिया पश्चात शुरू हुए प्रांतीय अधिवेशन में अशोक बुवानीवाला ने प्रदेशभर से उपस्थित वैश्य समाज की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने से ही समाज का उत्थान हो सकता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की एकजुटता ही उनकी राजनीति में अलग पहचान बना सकती है। आज समाज को संगठित होने की बहुत आवश्यकता है और यह समय की मांग भी है। अगर हमारा समाज संगठित होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेगा तो हमें हर क्षेत्र में नेतृत्व करने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का संकल्प है कि वैश्य समाज सत्ता की धुरी बने और सत्ता में समुचित भागीदारी उसे मिले ताकि समाज की राजनीतिक सम्पन्नता बहाल हो सकें। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का उद्देश्य है कि समाज के लोगों में नेतृत्व विकास हो ताकि वैश्य समाज अपने आप में सक्षम कहलाएं और किसी भी परिस्थिति में शासन और प्रशासन समाज की उपेक्षा ना कर सकें। बुवानीवाला ने कहा कि पिछले आठ साल की समयावधि में अग्रवाल वैश्य समाज ने अपने स्तर पर प्रदेशभर के वैश्य समाज के सतत् और अथक सहयोग से इन संकल्पों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है। बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारी 90 विधानसभाओं का दौरा करके संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से व्यापारी आयोग गठन करने तथा व्यापारियों को बीमा पॉलिसी के अधीन लाए जाने की मांग की। बुवानीवाला ने कहा कि अन्य राज्यों की सरकारें व्यापारियों को बीमा पालिसी का लाभ दे रही है तो हरियाणा सरकार को भी इसमें पहल करनी चाहिए। बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार व्यापारियों के साथ लूटपाट व फिरौती की घटनाएं बढ़ रही है, उससे व्यापारी दहशत में है। उन्होंने सरकार से व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया प्रदान करने की भी मांग की। बुवानीवाला ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों से अपील की कि वे अपनी ताकत को पहचाने और अपने अधिकारों का उचित प्रयोग करें। अधिवेशन में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, उपाध्यक्ष सतनारायण गुप्ता, सत्यप्रकाश गर्ग, अमरनाथ गुप्ता, ललित बंसल, एमपी जैन, प्रदीप अग्रवाल, डीप्टी मेयर विनोद अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष बृजमोहन गुप्ता, पूर्व विधायक स्व. डीके बंसल की धर्मपत्नी अंजली बंसल, पंजाब से महेश गुप्ता, रामअवतार बंसल, कुसुम गुप्ता, राकेश अग्रवाल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष एकता बंसल, महासचिव मंजु गुप्ता, निशा मंगल, अम्बाला लोकसभा अध्यक्ष अरूण गुप्ता, प्रदीप गोयल, शिवचरण गर्ग, बलराम गर्ग, जवाहर गोयल, युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जैन, महासचिव हिमांशु गोयल, एवीएसएसओ प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल, संयोजक कोणार्क बुवानीवाला, सुभाष गोयल अम्बाला, पुनीत गर्ग रादौर, आशीष बंसल, आशीष गुप्ता, वेदप्रकाश गर्ग, आशु बंसल, पंचकूला एवीएसएसओ अध्यक्ष दीपांशु बंसल, आदित्य गोयल, रोहित सिंगला यमुनानगर, शुभम अग्रवाल अम्बाला, हिमांशु गोयल कैथल, पंकज मित्तल कुरूक्षेत्र सहित अनेक पदाधिकारी एवं वैश्यजन उपस्थित रहें।प्रांतीय अधिवेशन में संगठन एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रधानों को विशेषतौर पर सम्मानित किया गया। समाज की मुख्य इकाई से प्रवीण गोयल नरवाना व प्रवीण मित्तल सफीदों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार महिला इकाई से रीना अग्रवाल पलवल व रक्षा मित्तल जगाधरी को, युवा इकाई से तरूण अग्रवाल मुलाना व नरेश अग्रवाल पृथला को तथा अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन से कैथल जिलाध्यक्ष हिमांशु गोयल व यमुनानगर जिलाध्यक्ष रोहित सिंगला को सम्मानित किया गया। इनके अलावा सीए परीक्षा परिणाम में देशभर में टॉप करने वाले करनाल निवासी छात्र मोहित गुप्ता को समाज का नाम रोशन करने के लिए वैश्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
Posted by: | Posted on: January 28, 2018

एएसआर ग्रुप ऑफ कम्पनी बना रही है लोगों को आत्मनिर्भर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। एएसआर ग्रुप ऑफ कौलोकटिव ग्रोथ लिमिटेड द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम सभागार फरीदाबाद में किया गया। इस मौके पर कम्पनी सीएमडी आशुतोष सिंह रतन ने बताया कि कम्पनी का मुख्य ध्येय बिजनेस के साथ साथ समाजसेवा में भी अग्रणीय भूमिका निभाना है। उन्होंने बातया कि कम्पनी विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के साथ साथ एनजीओएचआरडी फाउडेंशन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में अपनी भूमिका निभाता है साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही बेटी बचाओ बेटी पढाओ , स्वच्छ भारत अभियान में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है और लोगों को इन दोनो ही अभियानो के प्रति समय समय पर जागृत करती है। उन्होंने बताया कि ए एस आर ग्रुप कंपनी एक आंदोलन है जो एक आम आदमी की जरूरतो एवं उसके समक्ष खडी समस्याओ केा मदेनजर रखते हुए निरंतर उनके समाधान को हल करने में संधर्षरत है। इस अवसर पर कम्पनी द्वारा उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होने कम्पनी के साथ जुड़ कर कम्पनी की ग्रोथ को आगे बढ़ाया एवं कम्पनी से प्राप्त लाभ सेे अपना व्यवसाय चलाया। इस मौके पर कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि कम्पनी का मुख्य ध्येय एक ऐसा बिजनेस तैयार करना जो कि सभी की पहुंच में हो और उसे हर व्यक्ति कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह कम्पनी चाहे डाक्टर, इंजीनियर, घरेलू महिलाएं या अनपढ व्यक्ति हो सबको आगे बढऩे एवं आत्मनिर्भर बनाने का मौका देती है।
श्री आशुतोष रतने बताया कि एएसआर ग्रुप की स्थापना 2016 में श्री आशुतोष सिंह रतन के द्वारा की गयी थी। उन्होंने कम्पनी के सपनो को पूरा करने के लिए एसआरग्रुप कलेक्टिव ग्रोथ लिमिटेड की नींव सन 2013 में रखी। हमारी कम्पनी जब शुरू हुई थी तो इसके प्रोडक्टस पांच थे और आज बढ कर 200 से अधिक हो चुके है और हमारा लक्ष्य 2018 के अंत तक 1000 प्रोक्टडो तक पहुंचने का है जिसे हमारे कम्पनी में मिलकर कार्य कर रहे सभी लोग पूरा करेंगे इसका हमें पूर्ण विश्वास है। कम्पनी का हर प्रोडक्टस पूरे भारतवर्ष में मिलता है।
श्री रतन ने बताया कि कम्पनी अभी तक होम केयर रेंक, पर्सनल केयर रेंज, कास्मटिक, नान स्टिक कुकिंग रेंज, गारमेंटस, स्टेशनरी, स्टील फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक्स रेज, प्लास्टिक मेड प्रोडक्टस, स्कूल एवं टै्रवल बैग आदि बनाती है। इसके साथ साथ कम्पनी मानसिक व शारीरिक स्वस्थता प्रदान करने के लिए अपने हर एक सेंटर पर एक जिम और जिम् नास्टिक सेन्टर खोलने के लिए भी वचनबद्ध है जो योगा एवं नैचरोपैथी उपचार सेवाए योग्य एव प्रशिक्षित प्रोफेशनल द्वारा भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि कम्पनी मुख्य रूप से पांच तरह से इनकम का स्त्रोत बनाती है समय समय पर आपकी उपलब्धियों पर पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करती है जैसे रेफरल मैचिंग इनकम, लीडरशिप रायल्टी इनकम, नेशनल लीडरशिप बोनस, इंटरनेशनल लीडरशिप बोनस आदि पर प्रोत्साहन राशि व पुरस्कार देती है जिसके लिए आज इस कार्यक्रम में भी कई लोगों को सम्मानित किया गया है।
आशुतोष सिंह रतन ने बताया कि आज कम्पनी के 200 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स है जो कि हर महीने 100000 रूपये से अधिक आय ले रहे है।

Posted by: | Posted on: January 23, 2018

एक ही छत के नीचे लोगों को मिलेगी गुणवत्तायुक्त खाद्य साम्रगी : बंटी भाटिया

फरीदाबाद vinod Vaishnav । प्रदेश भर में सुप्रसिद्ध होटल व्यवसाय में अग्रणीय डिलाईट ग्रुप ने आज सेक्टर-9-10 चौक पर अपने नए डिपार्टमैंटल स्टोर का विधिवत रुप से उद्घाटन किया। इस डिपार्टमैंटल स्टोर की यह विशेषता रहेगी कि अब लोगों को एक ही छत के नीचे गुणवत्तायुक्त सभी प्रकार की खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी, उन्हें दूर जाने की जरुरत नहीं होगी। इस डिपार्टमैंटल स्टोर का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र बंसल द्वारा रिबन काटकर विधिवत रुप से किया गया। इससे पूर्व डिपार्टमैंटल स्टोर में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें डिलाईट ग्रुप के चेयरमैन श्री रामशरण भाटिया सहित शहर के गणमान्य लोगों ने आहुति डाली। इस मौके पर डिलाईट ग्रुप के निदेशक बंटी भाटिया ने बताया कि इस डिपार्टमैंटल स्टोर में लोगों को जरुरत के हिसाब से सभी खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी। वेज के साथ-साथ नॉनवेज चाहने वाले लोग भी यहां अपने अनुसार खरीददारी कर सकते है। श्री भाटिया ने कहा कि काफी समय से उनका उद्देश्य था कि वह शहर के लोगों के लिए एक डिपार्टमैंटल स्टोर खोले और इस डिपार्टमैंटल स्टोर से खुलने से उन्हें उम्मीद है कि लोगों को यह काफी पंसद आएगा और उन्हें यहां उनकी जरुरत अनुसार सामग्री उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस स्टोर के बाद आने वाले दिनों में ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स ग्रुप वल्र्ड स्ट्रीट मॉल व पुरी ग्रुप साईट्स के साथ-साथ कई डिपार्टमैंटल स्टोर खोलने की योजना है। इस मौके पर बंटी भाटिया व विकास भाटिया ने आए हुए अतिथियों विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, राजपाल नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, एडवोकेट अश्वनी त्रिखा, भाजपा नेता अमन गोयल, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, चेयरमैन अजय गौड़, धनेश अदलक्खा, डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज, आप नेता धर्मबीर भड़ाना, सुमित गौड़, पूर्व डीएसपी दर्शनलाल मलिक, प्रवीन मंगला, डा. राधा नरुला, कमल जख्मी, साहिल अरोड़ा, नितिन अरोड़ा, सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।