फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । समाजसेवी अन्ना हजारे ने पृथला की आईएमटी स्थित धरने पर बैठक पांच गावों के किसानों अपना समर्थन देते हुए कहा है कि सरकार ने बजट पेश किया वह केवल जनता को गाजर दिखाने वाली बात है। अन्ना हजारें ने किसानों की हालत मदारी और बंदर जैसी बताई है। वहीं उन्होंने कहा है आगामी 23 मार्च से वे दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की समस्याओं को लेकर अपने धरने की शुरूआत करेगें उनहोंने किसानों से ज्याादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील भी की है। आईएमटी के किसान पिछले डेढ माह से बढे हुए मुआवजे,उनके बच्चों को कंपनियों में नौकरी देने व प्लाटों के आवंटन को लेकर धरने पर बैठे हुए है जिसके चलते उन्होंने आज समाजसेवी अन्ना हजारे को अपने धरने पर बुलाया था। अन्ना हजारे का यहां पहुचंने पर ग्रामीणों पगडी व शॉल भेंट कर जोरदार स्वागत किया। वहीं पूरे जनसभा स्थल को तिरगें से सजाया गया था। अन्ना हजारे ने अपने संबोधन में मौजूदा सरकार पर जमकर वार किए ओर कहा कि वे सोए हुए मालिकों को जगाने आए हैं। क्योंकि घर का मालिक जब सोता है तो चोरी हो जाती है यही हाल हमारे देशवासियों का है कि वे अपने हकों को लेकर सोए हुए हुए और राजनेता मौज मार रहे हैं। उनहोंने उदाहरण देते हुए कहा कि मदारी माल खा रहा है और हम बंदर की तरह नाच रहे हैं। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले किए गए एक भी वादे को तीन साल बाद भी पूरा नहीं किया है उन वादों में से एक स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट भी शामिल है जिसको लागू करने की बात कही गई थी। इसके अलावा ना तो खातों में 15 लाख रूपये आए और लोकपाल बिल को कमजोर करने के लिए एक ऐसे कानून को एक ही दिन में पास कर दिया गया। उन्होंने किसानें अपना पूर्ण समर्थन देने की बात भी कही। फरीदाबाद के आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे समाजसेवी अन्ना हजारे ने किसानो को समर्थन भी दिया लेकिन ये समझ नहीं आया कि हजारे किसानों को समर्थन देने पहुचें थे या फिर आगामी 23 मार्च को दिल्ली में होने वाले धरने के लिए समर्थन लेने पहुंचे थे।
Related Posts
कोरोना काल के दौरान लोगो में बढ़ा आकर्षित मास्क का प्रचलन
फरीदाबाद (ख्याति वर्मा /ऋतू चौहान ) | वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने लोगो के जीने का सलीका ही बदल दिया…
शिव स्कूल की छात्रा ने “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” रजत पदक हासिल किया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिव पब्लिक स्कूल , राजीव कॉलोनी , बल्लबगढ़ , फरीदाबाद में खुशी का माहौल रहा ।…
32 वे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला- 2018 से जुड़े सभी प्रकार के अवश्य प्रबंध एवं तैयारियों को लेकर बैठक
फरीदाबाद Vinod Vaishnav /Brajesh Bhodriya| आगामी दो से 18 फरवरी, 2017 तक सूरज कुंड मेला परिसर की खूबसूरत वादियों में…