फरीदाबाद (पिकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के एनसीसी कैडेटों ने 3 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक चलने वाले संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-147) में भाग लेने के लिए रवाना हुए। महाविद्यालय से कुल 22 कैडेट, जिनमें 12 लड़कियां और 10 लड़के शामिल हैं, इस शिविर का हिस्सा बने हैं। नौसेना एनसीसी कैडेटों (एसडी/एसडब्ल्यू/जेडी/जेडब्ल्यू) के लिए संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल पाखल में किया जा रहा है।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कैडेटों को शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और उन्हें शिविर के दौरान स्वयं की देखभाल करने की सलाह दी। शिविर के दौरान सीटीओ नेत्रपाल सैन कैडेटों के साथ कैंप में रहेंगे और उनके मार्गदर्शन व सहयोग में योगदान देंगे।