पलवल (विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ के०के० अग्रवाल रहे l इस अवसर पर कुलाधिपति संतोष शर्मा ने मेधावी छात्र एव छात्राओं को उपाधि प्रदान की I इस अवसर पर अनुसंधान विद्वान प्रीति अरोड़ा को विद्या चिकित्सक की उपाधि प्रदान की गई एवं अन्य 397 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को अभियांत्रिकी, प्रबंधन, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, कंप्यूटर अनुप्रयोग एवं फार्मेसी आदि संकायो की उपाधि प्रदान की गई I कुलाधिपति संतोष शर्मा द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 3 छात्रों ( आरती देवी, नरेंद्र एवं सिमरन तनेजा) को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ के० के० अग्रवाल ने बधाइयां देते हुए कहा कि आप लोगों ने एक अलग दुनिया में प्रवेश किया है जहां पर अध्यापक आपके साथ नहीं होंगे आपको स्वयं ही संघर्ष करना होगा l उन्होंने कोरोना महामारी के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रत्येक बाधा जीवन में समस्या पैदा करती है लेकिन वह हमें अवसर भी प्रदान करती है l उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई को संभव बनाया जिसकी वजह से 33 करोड़ विद्यार्थियों की शिक्षा के 2 वर्षों को बचाया जा सका l उन्होंने शिक्षा एवं दीक्षा मे अंतर बताते हुए कहा कि शिक्षा हमें ज्ञात समस्याओं का समाधान बताती है लेकिन दीक्षा हमें अज्ञान समस्याओं का समाधान बताती है l
विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा,अध्यक्ष वरुण शर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय की शुरुआत एमवीएन सोसाइटी के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल शर्मा जी के जिस सपने को लेकर हुई थी वह धीरे-धीरे साकार हो रहा है I उन्होंने कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले अनेकों विद्यार्थी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों एवं बिजनेस में अपनी सेवाएं दे रहे हैंl विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने कहा कि एमवीएन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना स्वर्गीय श्री गोपाल शर्मा जी द्वारा 1983 में हुई और उसी को क्रम में आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2012 में एमवीएन विश्वविद्यालय की स्थापना की गई l उन्होंने कहां की कोरोना महामारी में भी विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की शिक्षा को बाधित नहीं होने दिया एवं कक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से लिया गया l उन्होंने इस कठिन समय में अध्यापकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धियों को गिनाया l उन्होंने कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य, कानूनी एवं कृषि संबंधित जागरूक कैंप का आयोजन भी करता है l विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने अंत में सभी का धन्यवाद किया I इस अवसर पर जेपी गौर, निर्मला यादव, संजीव जैन, सीता कालरा, डॉ सचिन गुप्ता, डॉ एनपी सिंह, डॉ मुकेश सैनी, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ तरुण विरमानी, डॉ कुलदीप, डॉ मयंक चतुर्वेदी, देवेश भटनागर, बबीता यादव, दया शंकर प्रसाद, योगेश सिंह, महेश धानु, संजय शर्मा एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे l