व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 14, 2020

एम वी एन विश्विद्यालय के प्रांगण में लोहरी और मकर संक्रान्ति का त्योहार मनाया गया

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एम वी एन विश्विद्यालय के प्रांगण में लोहरी और मकर संक्रान्ति का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. जे वी देसाई ने लोहड़ी और मकर संक्रान्ति की महत्वता पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों और समस्त अध्यापक गण को सभी धर्मो के त्योहारों को समान भाव से मनाने के लीये संकल्प दिलाया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया की लोहडी प्रतिवर्ष 13 जनवरी को मनाई जाती है और किसान इस दिन रवि की फसल गेहूं, चना, मक्का इत्यादि को अग्नि को समर्पित करते हुए ईश्वर का आभार प्रकट करते हैं| उन्होंने बताया कि यह त्योहार प्यार एवं भाईचारे का प्रतीक है उसके बाद उन्होंने लोहड़ी जलाने की रस्म को सम्पूर्ण किया।इस अवसर पर मूंगफली और रेवड़ी का सभी को प्रसाद बांटा गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने भंगड़ा किया। इस अवसर पर सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष एवं समस्त अध्यापक गण विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे|

Posted by: | Posted on: January 14, 2020

Talent Hunt 2020, an Inter State Dance Competition was organised by Shri Natraj Nritya Academy

Faridabad(Vinod Vaishnav ) | Talent Hunt 2020, an Inter State Dance Competition was organised by Shri Natraj Nritya Academy at Aravali International School, Sector 85, Faridabad on 12th January, 2020. The MLA – Mr. Rajesh Nagar was the Chief Guest and renowned International artist Marie Elangovan was the Guest of Honour. Apart from Dilip Saha- Kathak Guru, Debashish Adhikari from Pracheen Kala Kendra and Sonali Dhara- a Bharatnatyam exponent also judged the competition. The organiser of the show, Twinkle Sharma, who runs her Dance Academy at New Delhi and Faridabad told the press that the platform was set for the budding artists to showcase their talent and will help them to rise further.

The level of the competition was very high. The participants looked eager to perform and the competitive performances enchanted and hypnotised the audience.Special performances by Aravali International School and Pandit Ravi Prakash – an A grade Doordarshan artist and his team stole the show. The winners in different categories were : Anshika Sharma from Delhi and Diya Singh shared the first position in Junior Category, Semi classical. Lochan Raghav from Faridabad bagged second position in the same category. Jenya Gera from Faridabad stood first in Contemporary. Karishma Aniket from Faridabad stood first in Junior Category. In Senior category, Sana Arora from Delhi and Vaishnavi Pooja Gautam from Faridabad stood first in Classical Kathak. In Senior category, Anshika Sharma from Greater Noida stood first in Semi classical. Dhwani Arun and Srisoniya Subramaniyan from Delhi stood first in Classical Bharatnatyam. Nayamat Abrol from Faridabad stood first in Bollywood. In Senior most Category, Uma Raja stood first in Bharatnatyam. Shirin Sharma and Manmeet Kaur from Delhi bagged first prize in semi classical duet category. In classical Kathak duet, Shreya Joshi and Shivangi Mishra from Ghaziabad stood first in Junior Category, group dance.


In junior category group dance, Trisha Kathuria, Nandini Chechi, Ridhi Gurudev from Faridabad, bagged the first position. In classical group category, Dhwani Arun, Nisha Ramesh and Srisoniya Subramaniyan from Delhi bagged the first position. The event was hosted by Rupali Bajaj from Saharanpur

Posted by: | Posted on: January 13, 2020

13वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज हो गया है। पहला मैच आजतक और लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बीच खेला गया। फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मानव रचना बेहतर मनुष्यों के निर्माण के लिए अग्रसर है। उन्होंने डॉ. ओपी भल्ला को याद करते हुए बताया कि वह उनके साथ बैडमिंटन खेला करते थे, वह खेलों में रूचि रखते थे इसी सोच के साथ उन्होंने कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की शुरुआत की थी।मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने पहला मैच खेलने वाली टीम

आजतक और लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मानव रचना सिर्फ अकैडमिक्स ही नहीं बल्की छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इस मौके पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. आईके भट, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।पहले मैच में टॉस जीतकर आजतक ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। आजतक टीम ने बीस ऑवर में नौ विकेट गंवा कर 195 रनों का लक्ष्य दिया। उधर, लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम 19 ऑवर में छह विकेट गंवा कर 201 रन बनाए और सीजन का पहला मैच अपने नाम किया। पहले मैच में लॉयर्स एसोसिएशन टीम के वरुण मैन ऑफ द मैच रहे।दूसरे मैच एशियन और जीसीबी के बीच खेला गया। रविवार को पहला मैच असैंचर और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन और दूसरा मैच नॉर ब्रेम्सी और एसीई के बीच खेला जाएगा।

Posted by: | Posted on: January 13, 2020

इंडसटेक इंडस्ट्रियल एक्सपो का रविवार को समापन के दौरान विज़िटर्स ने चंदन टेम्पो सर्विस की तारीफ की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| सेक्टर 12 स्थित ग्राउंड में द्रोणाचार्य इवेंट कंपनी की तरफ से लगाए गए इंडसटेक इंडस्ट्रियल एक्सपो का रविवार को समापन हुआ। तीन दिन तक चले इस एक्सपो को देखने के लिए देश के लगभग 35 हजार लोग पहुंचे। इस दौरान लगभग 350 करोड़ रुपये का कारोबार भी हुआ। द्रोणाचार्य इवेंट कंपनी की तरफ से अगला इंडस्ट्रियल एक्सपो अब नोएडा में लगाया जाएगा।द्रोणाचार्य इवेंट कंपनी की तरफ से फरीदाबाद के सेक्टर 12 में 10 जनवरी से इंडसटेक इंडस्ट्रियल एक्सपो की शुरूआत की थी। इस एक्सपो में फरीदाबाद व हरियाणा के अन्य जिलों के साथ पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात,मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से आई इंडस्ट्रियों की तरफ से स्टॉल गाए गए हैं। एक्सपो में कुल 320 स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें से 100 से अधिक स्टॉल केवल फरीदाबाद की इंडस्ट्रियों ने लगाए थे। इन सभी स्टॉल पर 3 हजार से अधिक उत्पादों को दिखाया गया। रविवार को एक्सपो का अंतिम दिन था और अंतिम दिन भारी संख्या में लोग व उद्यमी एक्सपो को देखने के लिए पहुंचे। उद्यमियों ने स्टॉलों पर जाकर अपनी जरूरत के उत्पादों के लिए ऑर्डर भी दिए। एक्सपो के दौरान सीएनसी मशीन, लेजर कटिंग मशीन, हैंड टूल्स,इलेक्ट्रिक मशीन, इंडस्ट्रियल कूलर, सोलर लाइटों आदि स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। रविवार को इन स्टॉलों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।द्रोणाचार्य इवेंट कंपनी के द्रोणाचार्य इवेंट कंपनी के दीपक चौधरी, कुलदीप व शकील ने बताया कि एक्सपो के दौरान तीन दिनों में लगभग 350 करोड़ का कारोबार इस एक्सपो में हुआ। उद्यमियों ने इस एक्सपो में काफी रुचि दिखाई और काफी ऑर्डर बुक कराए हैं। हमारा अनुमान था कि एक्सपो में 20 हजार के लगभग उद्यमी व लोग आएंगे, लेकिन अंतिम दिन तक एक्सपो में आने वाले लोगों की संख्या 35 हजार से ऊपर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि लोगों को व्यापार के बारे में व अपने आस – पास की इंडस्ट्रियों में बनने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी मिले। इसलिए हम इस तरह के एक्सपो का आयोजन करते हैं। जो लोग अपना खुद का उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिए यह काफी बेहतर प्लैटफाॅर्म शामिल होता है। दीपक चौधरी ने बताया कि द्रोणाचार्य इवेंट कंपनी की तरफ से आयोजित किया गया यह 20वां इंडस्ट्रियल एक्सपो था, जबकि फरीदाबाद में हमारा यह चौथा एक्सपो था। हमारा 21वां इंडसटेक इंडस्ट्रियल एक्सपो अप्रैल महीने के दौरान नोएडा में लगाया जाएगा कुलदीप के अनुसार एक्सपो के दौरान जिन लोगों ने यहां पर स्टॉल हैं, उनमें से हमने बेस्ट स्टॉल भी चुना है। बेस्ट स्टॉल का अवॉर्ड यूनिफाइट को दिया गया है, जबकि मंजूरी वेल्ड को रनरअप अवॉर्ड दिया गया है। स्टॉल लगाने वाली इंडस्ट्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए हम हर साल अवॉर्ड देने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि एक्सपो में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स व अपना खुद का उद्योग शुरू करने के इच्छुक लोगों ने हिस्सा लिया।

मौके पर मैन्युफैक्चरिंग असोसिएशन ऑफ फरीदाबाद की तरफ से नरेश वर्मा, ओपी गुलाटी,अनिल राहत, गुडइयर से सुरेश चौधरी के अलावा जेसीबी, एस्कॉटर्स, स्टड्स हेलमेट कंपनी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। शकील के अनुसार एक्सपो में एक्सपो को आयोजित करने में बहुत की संस्थाएं सहयोग कर रही हैं। इनमें मैन्युफैक्चर एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद, फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉर्मस एंड इंडस्ट्रीज, फरीदाबाद फाउंडरी एसोसिएशन, एफ एस आई ए इलैक्ट्रीकल एसोसिएशन फरीदाबाद, हार्डवेयर एसोसिएशन, डी एल एफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एच एस आई आई डी सी एस्टेट इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, सरूरपुर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, आई एम टी इंडस्ट्री एसोसिएशन व मुख्य एसोसिएशन ने अपना पूरा सहयोग दिया।

Posted by: | Posted on: January 13, 2020

वर्ल्ड स्ट्रीट शॉपिंग मॉल में खुला वर्ल्ड क्लास का चश्मह डॉट कॉम शो-रूम

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-79 स्थित वर्ल्ड स्ट्रीट शॉपिंग मॉल में रविवार को चश्मह डॉट कॉम शो-रूम का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्यतिथि के रूप में संघ चालक राष्टीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा पवन जिंदल जी मौजूद रहे। वही वशिष्ठ अतिथि के रूप में तिगांव के विधायक श्री राजेश नागर ने रिबन काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर आये सभी मानभावो का आरके गुप्ता, राजेश गुप्ता और पुनीता बंदलिश ने बुके द्वारा स्वागत किया । चश्मह डॉट कॉम शो रूम के उद्घाटन के बाद मुख्यतिथि संघ चालक राष्टीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा श्री पवन जिंदल जी ने कहा कि इस तरह के उच्च गुणवत्ता से लैस अंतराष्ट्रीय लेवल के चश्मह अगर फरीदाबाद के लोगो को उनके शहर में ही मिल जाता है तो इससे अच्छी कोई और बात नही हो सकती। पवन जिंदल जी ने कहा कि लोग अधिकतर या तो गुड़गांव जाते है या फिर दिल्ली , नोएडा अच्छे चश्में के लिये जाते है। लेकिन अब उन्हें अगर अच्छी गुणवत्ता का चश्मह शहर में ही मिलता है तो यह बड़े ही अच्छी बात है। उन्होनें शोरूम के संचालक पुनीत बंदलिश को इस शुभ कार्य के लिये बधाई दी। तिगांव से विधायक राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद में इतना बड़े चश्मे का शोरूम खुलना और उसमें सभी अंतरराष्ट्रीय लेवल के चश्मे और वो भी वाजिब दामो में मिलना बड़ी बात है। चश्मह डॉट कॉम के संचालक पुनीत बंदलिश ने कहा कि यहाँ सभी तरह की वैरायटी रखी गई है। हमने सभी तरह के उपभोक्ताओं का ख्याल रखा है। यहाँ अंतराष्ट्रीय लेवल की मशीन द्वारा लोगों के आंखों के जांच की सुविधा उपलब्ध है और वही हाई ग्लास से लेस नज़र के चश्मे और गॉगल्स लोग प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर उद्योगपति बीआर भाटिया, अजय जुनेजा,पवन गुप्ता,प्रदीप सूद,आरके भाटिया, मनोज अग्रवाल,मनोज तांतिया, डॉ.बाल कृष्ण गुप्ता,डॉ.सुरेंद्र गुप्ता, डॉ. कुसुम गुप्ता,समाजसेवी एन के गुप्त, सी एल जैन, योगेश अग्रवाल,ओम प्रकाश, अनिल अरोड़ा, अमर बंसल, सुरेंद्र बंसल,रविन्द्र बोरा, सहित कई लोग मौजद रहे।

Posted by: | Posted on: January 10, 2020

बाल कलाकार धन तेजस आज कल अपने लुक्स और हुनर कि वजह से सभी के मन पर छाए हुए है

मुंबई (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह ) | बाल कलाकार धन तेजस आज कल अपने लुक्स और हुनर कि वजह से सभी के मन पर छाए हुए है| इस बच्चे को देख के कहा जा सकता है कि ‘हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं , हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं’ | धन तेजस इन दिनो मुम्बई मे ‘कहत हनुमान जय शिरी राम’ धाराहवाहिक की शूटीगं मे व्यस्त है| हनुमान के खास दोस्त मगन के किरदार मे धन तेजस छठे एपीसोड से दिखाई देगे|मगन का किरदार काफी रोचक रहेगा| मगन बेहद मासूम, खूबसूरत और चचंल है | वो मलययुदध् जैसे खेलो मे रुची रखता है| माता अंजनी भी मगन को हनुमान समझने कि चूक कर देती है और इसी तरह के बाल पने के रोचक किस्से सभी का मन मोह लेगे| भगवान हनुमान के दोस्त के किरदार के लिए खास वेष भूषा और आभूषण बनाऐ गए है| वेषभूषा मे खास तरीके की पूछं भी है, मेकअप के लिए भी वीषेश टीम रखी गई है| दातो पर खास डेनचर लगा है|इसके साथ ही धन तेजस ने 2020 की धमाकेदार शुरूवात कि है, जहँआ एक और 6 साल कि आयू मे यंगेस्ट कराटे बलेक बेलट चेमपीयन बने वही दूसरी ओर मशहूर दवाई कमपनी गलेकसो समित के विञयापन मे नज़र आए|

कई बडी कमपनीयो के विञयापनो , टिवी शोस और इवेन्टस के लिए धन तेजस पहली पसंद बन चुके है |कई ओफरस मिल रहे है फरिदाबाद के लाडले को|धन तेजस कि मा सतविन्दर कौर ने बताया कि तेजस को सटन्टस , सपोरृटस, जिमनासटिक्स और मारशल आरृटस मै रूची है| जब भी ,कँही भी ,मौका लगते ही वो एकसरसाईस कर लेता है| शूटीग के सेटस पर ही पढता है| धन तेजस को मगन के रूप मे अन्य दोस्तो की तरह बालो पर कोई विग नही लगा है|शो मे कई और बडे कलाकार काम कर रहे है| साथ ही पेननीसुला पीक्चरृस , एन्ड टिवी , और पूरी टीम को बाल हनुमान और दोस्तो पर शो बनाने पर खास बधाई|

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने डीसी का किया स्वागत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने एसोसिएशन के प्रधान विनोद वैष्णव की अध्यक्षता में आज नवनियुक्त उपायुक्त यशपाल यादव से सेक्टर-12 स्थित, उपायुक्त कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया.

इस दौरान एसोसिएशन ने समाज में घटित घटनाओं, समस्याओं और विभिन्न मुद्दों को अपने न्यूज़ पोर्टल में प्रमुखता से जगह देने की बातों से उपायुक्त को अवगत कराया गया, जिसपर उन्होंने एसोसिएशन का धन्यवाद किया और एसोसिएशन के सदस्यों से सदैव जन हितेषी खबरों को प्रसारित करने की सुझाव दीया.

उपायुक्त ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह संवैधानिक तरीके से न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के लिए जो भी कुछ सहयोग हो सकेगा वह सदैव एसोसिएशन के लिए तत्पर रहेंगे.

इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों में राजेंद्र सिंह, पंकज अरोड़ा, दिनेश भारद्वाज, केसी माहौर, सनी दत्ता, अजय वर्मा, हरजिंदर, राकेश सुखारिया, सफी सिद्दीकी आदि मौजूद थे |

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

A Royal Touch of “Copper” for your personality

(Advertisement ) | Lyla Blanc, one of the best perfume brands for men, introduces its luxurious fragrances ‘Royal Touch’.  The rich perfume, Royal Touch Copper is a noteworthy enduring scent with a rustic and royal redolence. Ideal for a party or late night dinner, the ‘Royal Touch Copper’ has an elegant fragrance that can be adorned at casual events or special occasions. It can also be used as an ideal wedding gift because of its sumptuous looks and enduring fragrance.
Royal Touch Copper perfume includes scents of Patchouli and Tobacco perfectly infused with Cedar, Musk, Sandalwood and a little citrus that offer an elegant fragrance that makes one stand apart from the rest of the crowd. A perfume that lingers on for long, adding a “Royal Touch” to your personality throughout the evening. The Royal Touch Copper is available at www.Lylablanc.in, www.Amazon.in, www.Flipkart.com, www.Myntra.com, www.Nykaa.com, large format retail, beauty, and general stores.
Price: Rs.1199/- for 50ml

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

कार्तिक्ये राठी एवं केशव भड़ाना ने अपनी 6 सदस्य की टीम के साथ बनाया भारत का पहला ” साइबर वॉच ” मल्टीप्लेयर गेम

फरीदाबाद /मेरठ (विनोद वैष्णव ) | केवी सिख लाइंस के कक्षा ग्यारहवीं के कॉमर्स के छात्र कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया |इस बार उसने मल्टीप्लेयर गेम” साइबर वॉच ” के नाम से बनाया है जो एक साथ कई लोगों के बीच में खेला जा सकता है | खास बात यह है कि इस गेम को एक समय में कई जगहों से खेल सकते हैं अभी इस गेम में प्लेयर्स की लिमिट 28 तक की गई है लेकिन यह लिमिट बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है केवी सिख लाइंस में शनिवार को कार्तिकेय राठी ने अपने गेम के बारे में प्रधानाचार्य नवल सिंह और शिक्षिका सिम्मी सिंह को जानकारी दी इस उपलब्धि पर स्कूल में कार्तिकेय की पूरी टीम की सराहना की गई वहीं बातचीत के दौरान कार्तिकेय ने अपनी टीम के साथ बताया किस गेम को बनाने में लगभग 9 महीने लगे और यह वर्ल्ड में ऑनलाइन खेला जा सकता है अभी कुछ दिनों बाद इसकी लॉन्चिंग भी कराई जाएगी कार्तिकेय का अपना खुद का गेमिंग चैनल भी है जोकि G &J STUDIOS के नाम से है |


” केशव भड़ाना “का सपना हे की वह अपनी जन्मभूमि गॉव पावटा जिला फरीदबाद का नाम पुरे प्रदेश , देश में बल्कि पुरे विश्व के रोशन करें | जब न्यूज़ 21 टीवी की टीम ने उनसे उनके बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया की मेरे पिता सेना में देश की सेवा कर फरीदबाद एवं मेरठ का नाम रोशन कर चुके है | उन्ही से प्रेरणा लेकर में भी देश की सेवा कुछ इस तरह करना चाहता हु |
कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना एवं उनकी टीम ने सयुंक्त रूप से मिडिया से रूबरू होते हुए बताया की यह गेम टीम वर्क है ,इसमें मुख्यरूप से हमारे माँ -बाप ,स्कूल स्टाफ एवं दोस्तों का खास सहयोग रहा |

भारत में गेमिंग के बिजनेस को डेवलप करना चाहता है कार्तिकेय कार्तिकेय पिता पदम सिंह राठी बीएसएफ में तैनात हैं और कार्तिकेय को बर्लिन में भी कई करोड़ रुपए का बुलावा आ चुका है लेकिन वह भारत में एक गेम को बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा करना चाहता है कार्तिकेय का उद्देश्य है कि वह बड़ा बिजनेस खड़ा कर भारत को भी एक पहचान दिलाई और युवाओं को भी रोजगार के अवसर दे साथी कार्तिकेय ने अपने साथ पूरी टीम अंश ,केशव भड़ाना , प्रदीप आशीष और रितिक की भी सराहना की |


कार्तिकेय को बचपन से ही लैपटॉप पर गेम खेलने का शौक था और खेलते खेलते सबसे पहले बैटल ऑफ बैलून गेम बनाया जो कई माह तक चला बताया कि उस गेम में कुछ हैकरस ने समस्या भी कर दी थी | इससे डाटा चोरी पासवर्ड आदि चोरी होने का खतरा था तो उसे तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया कुछ समय के लिए बंद है बताया कि बहुत से सामान ऐसे भी हैं जो यहां पर नहीं मिलते ने बाहर से मंगवाया जाता है और जिस कंप्यूटर पर यह गेम तैयार किया गया उस कंप्यूटर की कीमत लगभग ढाई से 3 लाख की है इस बारे में जब स्कूल की अध्यापिका सिम्मी भाटी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बच्चे मेरे पास अपनी हॉबी के रूप में गेम को बता रहे थे लेकिन मैंने कहा कि गेम तो सभी खेलते हैं लेकिन बड़ी बात तब जब कोई गेम बनाकर के दिखाओ तो वही बात इन बच्चो के दिमाग में आई | आज पूरी दुनिया के सामने गेम इन्होने लांच किया है |

Posted by: | Posted on: December 27, 2019

मानव रचना यूनिवर्सिटी और क्विक हील के बीच एमओयू /2020 में बीटेक सीएसई में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए नया कोर्स

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | मानव रचना यूनिवर्सिटी और क्विक हील के बीच एमओयू साइन किया गया। नए सत्र 2020 में बीटेक सीएसई में दाखिला लेने वाले छात्र साइबर सिक्योरिटी और थ्रेट इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर पाएंगे। हाल ही में आई नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को 2020 तक 1 मिलियन साइबर सुरक्षा पेशेवरों की आवश्यकता होगी। साइबर सुरक्षा और थ्रेट इंटेलिजेंस में B. Tech CSE कार्यक्रम इस अंतर को दूर करने के लिए एक रोजगारपरक कार्यबल तैयार करेगा। पाठ्यक्रम डिजाइन क्विक हील अकादमी से उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा वितरित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा नियमित टेक-वार्ता, वेबिनार और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाले छात्रों को क्विक हील प्लेसमेंट और इंटर्नशिप सहायता प्रदान करेगा।क्विक हील के वीपी और ग्लोबल हेड सेल्स कुलदीप रैना ने कहा, यह एमओयू साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उद्योग और शिक्षाविदों के बीच पहला ऐसा इंटरफ़ेस होगा जो क्षमता निर्माण, कौशल विकास और प्रशिक्षण साइबर सुरक्षा पेशेवरों के कुशल कार्यबल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।मानव रचना यूनिवर्सिटी वीसी डॉ. आईके भट ने कहा, डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने मई 2019 में बताया कि भारत ने 2016 और 2018 के बीच साइबर हमलों की सबसे अधिक संख्या रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एमओयू से हमारे छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स को अधिक अवसर मिलेंगे।कार्यक्रम में मानव रचना एमडी एवं एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, क्विक हील के साइब एजुकेशन निदेशक विशाल कुमार, मानव रचना यूनिवर्सिटी की डीन एकैडमिक्स संगीता बांगा, रजिस्ट्रार कामेश्वर सिंह, एचओडी हनु भारद्वाज समेत कई फैकल्टी मेंबर्स और छात्र मौजूद रहे।