फरीदाबाद(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )34वें सूरजकुंड मेले में लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रत्रकारों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर मेला अथॉरिटी (नोडल अफसर राजेश जून) को ज्ञापन सौपा। पत्रकारों ने अपनी शिकायत में बताया कि, सौतेले व्यवहार के कारण उन्हें अनदेखा किया जाता है। पत्रकारों को जो मान-सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं दिया जाता। इसी को लेकर एसोसिएशन के पत्रकारों ने सूरजकुंड मेला स्थित मीडिया सेंटर पर प्रदर्शन किया। इस पूरे वाक्या को नोडल ऑफिसर राजेश जून एवं डीपीआरओ ने संज्ञान में लेते हुए एसोसिएशन व अन्य पत्रकारों का सूरजकुंड मेले के प्रचार-प्रसार के लिए सभी का आभार ब्यक्त किया और साथ ही आश्वासन दिया कि, जो भी प्रबंधन की त्रुटि रही है उसकी जांच कर ली गयी है।
जिसके समाधान के लिए उचित कार्यवाही की जा रही है और सभी पत्रकार बंधुओं के सम्मान के लिए जो भी ऑथोरिटी की तरफ से उपहार व एंट्री पास हैं वो उन्हें दे दिए जायेंगे। राजेश जून ने कहा कि, पत्रकार बंधुओं की वजह से ही पिछले 34 वर्षों से मेला सफल होता आ रहा है। मीडिया के सहयोग के बिना सूरजकुंड मेले का इतने बड़े स्तर पहुँच पाना असंभव था। जिसके हरियाणा टूरिज्म मीडिया बंधुओं का आभारी है व् उनके सम्मान का हमेशा ध्यान रखा जायेगा।