पलवल (विनोद वैष्णव ) | एम वी एन विश्विद्यालय के प्रांगण में लोहरी और मकर संक्रान्ति का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. जे वी देसाई ने लोहड़ी और मकर संक्रान्ति की महत्वता पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों और समस्त अध्यापक गण को सभी धर्मो के त्योहारों को समान भाव से मनाने के लीये संकल्प दिलाया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया की लोहडी प्रतिवर्ष 13 जनवरी को मनाई जाती है और किसान इस दिन रवि की फसल गेहूं, चना, मक्का इत्यादि को अग्नि को समर्पित करते हुए ईश्वर का आभार प्रकट करते हैं| उन्होंने बताया कि यह त्योहार प्यार एवं भाईचारे का प्रतीक है उसके बाद उन्होंने लोहड़ी जलाने की रस्म को सम्पूर्ण किया।इस अवसर पर मूंगफली और रेवड़ी का सभी को प्रसाद बांटा गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने भंगड़ा किया। इस अवसर पर सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष एवं समस्त अध्यापक गण विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे|
एम वी एन विश्विद्यालय के प्रांगण में लोहरी और मकर संक्रान्ति का त्योहार मनाया गया
