क्राइम

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 5, 2018

यात्रियों को यातायात के सभी सुरक्षा नियमो की अनुपालना नियमानुसार करनी चाहिए

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|  यात्रियों को यातायात के सभी सुरक्षा नियमो की अनुपालना नियमानुसार करनी चाहिए , ताकि संभावित होने वाले जान- माल के नुकसान को होने से बचाया जा सके। यह विचार केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज सेक्टर 28 मेट्रो पिलर 604 के नजदीक से सीकरी तक बनने वाले 7 फुटओवर ब्रिज ( पैदल पारपथ) का विधिवत शिलान्यास करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि इन 7 फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य पर 2 करोड़ की लागत आएगी और सेक्टर 28 मोड़ सहित ओल्ड फरीदाबाद , मैगपाई, हनुमान मंदिर, बलबगढ़ मंडी, जेसीबी चोक व सीकरी पर जन  सुविधा के मद्देनजर बनाये जा रहे हैं । जिनका उद्देश्य नेशनल हाइवे पर दैनिक रूप से यात्रीगनो की सुरक्षा करना है। अक्सर देखने मे आता है की दैनिक यात्री यात्रा के दौरान नेशनल हाइवे को बिना सुरक्षा मानकों को अपनाए थोड़ा सी समय की बचत के चलते आर – पार पैदल ही क्रॉस करते ह एसे में  इस दौरान तेजी से आते- जाते वाहन से उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की सम्भावना बनी रहती है ओर दुर्घटना हो भी जाती है । इसमे  आमजन को जान- माल के नुकसान का खतरा भी बना रहता   है । इस प्रकार की स्थिति- परिस्थिति हेतु ये फुटओवर ब्रिज अत्यंत सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि विकासकार्यो को गति प्रदान करने मे आमजन की महत्वपूर्ण भूमिका है । आमजन को चाहिये कि वे विकास कार्यो को गति प्रदान करने में अपना भरपूर सहयोग करे। इस अवसर पर कुसुम महाजन, मदन पुजारा, मुकेश शर्मा चैत्रा शर्मा, बलराम गुप्ता, दिनेश राजपूत, एन एच आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह, महोम्मद सफी, टीम लीडर, के के गुप्ता, ए स अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 4, 2018

मनीष अरोड़ा के मामले की जांच करेगा क्राइम ब्रांच: अमिताभ ढिल्लो

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): आज पुलिस कमिश्नर से एक पीडि़त परिवार ने अपने बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों को गिरफ़्तार करने की मांग की है। परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि 26 मार्च को उनके पुत्र मनीष अरोड़ा ने अपने ही मकान में अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जिसके तहत थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन आठ दिन बीत जानेे के बाद भी मामला ज्यों का त्यों बना हुआ है। इस सन्दर्भ में हताश परिवार मृतक मनीष अरोड़ा का भाई निशांत अरोड़ा, मां सीमा अरोड़ा व उनके साथ दर्जनों परिवार के प्रमुख लोग आज पुलिस कमिश्नर से मिले। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को बताया कि थाना कोतवाली ने उन के मामले में लापरवाही बर्ती है। जिन लोगों के नाम परिवार वालों ने शंका के तौर पर पुलिस को बताए थे उन लोगों से ना तो कोई पूछताछ की गई और ना ही कोई कार्रवाई की गई है वह लोग सरेआम खुले में घूम रहे हैं। उन्होंने कमिश्रर से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दें । पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो से परिजनों ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन की भी जांच कराने की मांग की । पुलिस कमिश्रर ने मामले को सहजता से सुनते हुए इसकी कार्रवाई को क्राइम ब्रांच को सौंपने के आदेश दिए ।

Posted by: | Posted on: April 3, 2018

पुलिस आयुक्त ने ब्रहमजीत हत्याकांड मामले का पर्दाफाश करने वाले पुलिस कर्मीयों को किया सम्मानित

( विनोद वैष्णव )। पुलिस आयुक्त महोदय अमिताभ सिंह ढिल्लो ने आज दिनांक 03.04.18 को अपने कार्यालय सै0 21सी फरीदाबाद में ब्रह्मजीत हत्याकांड मामले का पर्दाफाश करने वाले मिसिंग सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल, इंस्पेक्टर अशोक, इंस्पेक्टर विमल, सब इंस्पेक्टर अनिल, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र, हेड कांस्टेबल संदीप ,मनोज, अनिल, महिला सिपाही गायत्री इत्यादि को चाय पर आमंत्रित कर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया व उनकी हौसला अफजाई कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

आपको बताते चलें कि दिनांक 27 फरवरी 2018 को ब्रह्मजीत निवासी मुरैना अपने घर से गाड़ी लेकर निकला था जिसके घर ना लौटने पर दिनांक 28 फरवरी को उसके भाई ब्रह्मपाल की शिकायत पर थाना सेंट्रल में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम ने ब्रह्मजीत को मारने वाले राजू भाटी और उसकी प्रेमिका जो अब उसकी पत्नी है को गुड़गांव से गिरफतार कर पूछताछ की तो पता चला कि इन्होने ही पैसो के लालच में आकर ब्रहमजीत की हत्या की है।

पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ पर आरोपियों ने बताया था कि उसकी ब्रह्मजीत के साथ जान पहचान थी और रुपयों का भी लेनदेन होता रहता था ।

ब्रह्मजीत काफी दबंग था लेकिन और बेईमानी भी करता था। ब्रह्मजीत ने पिछले साल नवंबर दिसंबर में मेरे पार्श्वनाथ सिटी मॉल ऑफिस में हिसाब किताब करते समय मुझे गंदी गालियां दी और थप्पड़ मारा जिससे मेरे दिल में उसके प्रति नफरत भर गई थी ।

मैंने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए ब्रह्मजीत को जान से मारने की ठान ली थी और ब्रह्मजीत को मारने की योजना बनाई। उसमें मैंने अपने अकाउंटेंट स्वाति सेठी को भी शामिल किया था और मैं इस मौके की तलाश में रहता था ।

फर्जी मोबाइल और सिम की प्रबंध करके हमने ब्रह्मजीत को जमीन दिखाने के बहाने से बुलाया था।

ब्रह्मजीत की गाड़ी को मिलन फार्म हाउस के पास खड़ा करवा कर अपनी लाल रंग की ब्रेजा से जिस पर टेंप्रेरी नंबर था मे ब्रह्मजीत को बिठाकर जमीन दिखाने के बहाने चले गए थें।

बाईपास पहुंच कर प्लान के मुताबिक आरोपी राजीव भाटी पेशाब करने के बहाने से नीचे उतरा और उसके बाद स्वाति गाड़ी चलाने लगी और राजीव भाटी पीछे बैठ गया था। डीग गांव पहुंचकर प्लान के मुताबिक स्वाति ब्रह्मजीत को इशारों से डीग गांव के पास नहर पार की जमीन दिखाने लगी , और आरोपी राजीव भाटी के पास अवैध हथियार था जिससे उसने पीछे से ब्रह्मजीत की गर्दन और सिर में 3 गोलियां मारी और उसकी नाश को, डेड बॉडी को बंचारी स्थित राजीव भाटी ने पहले से ही खोदे हुए 10 फीट गहरे गड्ढे में डालकर श्रब्ठ के द्वारा मिट्टी से भरवा दिया था।

Posted by: | Posted on: April 2, 2018

शरारती तत्व प्रदर्शन की आड़ में कानून व्यवस्था अपने हाथ में ना ले जिसके मध्यनजर पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो भी स्वयं सड़क पर मौजूद थें

( विनोद वैष्णव ) |सुप्रिम कोर्ट द्वारा एस.सी/एस.टी एक्ट में किये गए संसोधन के विरोध में आज  भारत बंद का आहान किया था जिसके दौरान आज 02 अप्रैल को भारत बंद विरोध प्रदर्शन के संबंध में प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे व कोई असमाजिक/शरारती तत्व प्रदर्शन की आड़ में कानून व्यवस्था अपने हाथ में ना ले जिसके मध्यनजर पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो भी स्वयं सड़क पर मौजूद थें।

उन्होने सभी उपायुक्त पुलिस फरीदाबाद, सहायक पुलिस उपायुक्त फरीदाबाद, सभी थाना प्रबंधक, चैकी प्रभारी और क्राइम ब्रांच यूनिट को कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हुए थे। जिसके लिए करीब 2000 पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भारत बंद प्रदशर्न की आड में कुछ उपदªवियों ने कानून व्यवस्था बिगाडने के लिए पत्थर बाजी की, हाईवे रोड जाम किया व रेलवे लाईन जाम किया था। जिसको पुलिस प्रशासन ने बल का प्रयोग कर उन असामाजिक तत्वों को तुरन्त खदेड दिया था। प्रदशर्न की आड में कुछ उपदªवियों ने जनसताबदी एक्सप्रेस पर भी पत्थर बाजी की है।

उन्होने बताया कि कुछ उपदªवियों ने पुलिस पर पत्थर बाजी की जिसमें 12 पुलिस कर्मी घायल हुए है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उपदªवियों की पहचान की जा रही है उनके खिलाफ कानून कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने फरीदाबाद में किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने से पहले ही स्थिति पर काबू पाया है। कई जगह छूट-पुट घटना हुई थी जिसपर तुरन्त काबू पा लिया गया था। शहर में स्थिति नियंत्रण है।

Posted by: | Posted on: April 2, 2018

एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ वीर एकलव्य दल ने उपायुक्त कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस.सी., एस.टी. एक्ट अधिनियम के बदलाव में आए फैसले को लेकर अनुसूचित जातियों के लोगों द्वारा भारत बंद का आज शहर में मिला जुला असर मिला। आज वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया के नेतृत्व में अनुसूचित जातियों के लोग सैक्टर-15 की मार्किट में इकट्टा हुए और वहां से सैंकडों की तादाद में सैक्टर-12 उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए पहुंचे और वहां पर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम, तहसीलदार व एसीपी को ज्ञापन सौंपा। सैंकडों की तादाद में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए जितेंद्र चंदेलिया ने कहा कि इस अधिनियम के तहत सन 1989 में दलितों की सुरक्षा के मद्देनजर एस.एस., एस.टी. एक्ट बनाया गया जिसमें अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अनुसूचित जातियों के हकों से खिलवाड़ है और इसे खारिज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने की बचाय सुप्रीम कोर्ट व सरकार द्वारा इसे और अधिक मजबूत किया जाना चाहिए ताकि दलितों व एससी/एसटी वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा की जा सके। चंदेलिया ने कहा कि दलितो व अनुसूचित जातियों के लोगों पर लंबे समय से अत्याचार किया जाता रहा है जिसको लेकर एस.एस., एस.टी. एक्ट अधिनियम बनाया गया लेकिन अब जब उपरोक्त अधिनियम में बदलाव किया जा रहा है तो शरारती तत्वों खुशी मना रहे है और ऐसे शरारती तत्व गरीब, दलित व अनुसूचित जाति के लोगों विभिन्न तरीकों से अत्याचार करने का रास्ता बनाऐंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले को लागू होने के बाद अनुसूचित जाति पर और अधिक अत्याचार होंगे। अब अनुसूचित जाति के लोग पुलिस थानों में जाने से भी डरेंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए अपने फैंसले को वापिस लेना चाहिए ताकि उन्हें और दबाया व कुचला न जा सके। इस अवसर पर लोकतंत्र सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष खेमचंद सैनी, सुनील एडवोकेट, सुरेश सरपंच, बच्चू, राजीव बघेल, अजय, समीर, अनील, मेघराज, प्रदीप, अंकुर, निखिल, रानी, रेखा, विजय, अनीता, विजयारानी सहित संगठन के सैंकडों लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: March 31, 2018

संस्कृति कान्वेंट स्कूल घरौंडा के अंदर डिजास्टर मैनेजमेंट फायर सेफ्टी स्कूल चिल्ड्रन सेफ्टी पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन

( विनोद वैष्णव )| संस्कृति कान्वेंट स्कूल घरौंडा के अंदर डिजास्टर मैनेजमेंट फायर सेफ्टी स्कूल चिल्ड्रन सेफ्टी पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डॉक्टर MP सिंह ने किया जिसमें सभी अध्यापकों को सेमिनार के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई और बताया गया कि जो छोटे बच्चे देश का भविष्य हैं उनको आपदा के बारे में बहुत अच्छे तरीके से अध्यापक ही बता सकते हैं विद्यार्थियों के बहुत सारे प्रश्न होते हैं कि बैक कवर और कोल्ड मेज के नीचे ही क्यों किया जाए क्योंकि मेज पर ऊपर से गिरने वाला पत्थर मेज को तोड़ देगा और हम उस में दब जाएंगे तब अध्यापक ही उन प्रश्नों का सही जवाब दे सकता है कि इमेज टूटने के बाद भी वायु पास होने के लिए जगह रह जाती है और हमारी कि हमारी रीड की हड्डी भी बढ़ जाती है इसलिए ढक्कन खोल के द्वारा हम कई दिन तक अपने प्राणों की रक्षा कर सकते हैं जब तक सर्च एंड रेस्क्यू टीम आ जाती है और उसकी आवाज आने पर जब हम उसकी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं तो वह हमें विभिन्न तरीकों से उस मलबे में से निकाल लेते हैं और प्राथमिक सहायता देकर नजदीकी अस्पताल को पहुंचा देते हैं यह उक्त विचार डॉक्टर MP सिंह ने विद्यालय की मैनेजमेंट और विद्यालय के विद्यार्थियों को भी दिए उन सभी को साथ लेकर के फायर सेफ्टी और प्लान पर भी विस्तृत चर्चा की विद्यालय की सीढ़ियों से और कमरों से विद्यार्थी सुरक्षित स्थान पर कैसे पहुंचे हैं उसका भी विस्तृत पूर्वाभ्यास कराया कॉलेज के चेयरमैन ज्योति जी ने डॉक्टर MP सिंह का धन्यवाद किया और विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना त्यागी  ने गुलदस्ता देकर डॉक्टर MP सिंह का स्वागत किया

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल, के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव डा कविता कांबोज के निदेशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान

पलवल( विनोद वैष्णव )। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल, के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव डा कविता कांबोज के निदेशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान आप अकेले नहीं हैं के अन्तर्गत ग्राम अहरवां व दुर्गापुर में विशेष कानूूनी जागरूकता शिवर का आयोजन पैनल अधिवक्ता हंसराज शाण्डिल्य  व पीएलवी इंद्रजीत द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि हाल ही में माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण व भरण पोषण अधिनियम 2007,तथा संसोधन अधिनियम 2015 के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान आप अकेले नहीं हैं  चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों जिनकी उम्र 60 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है उनका पंजीकरण हल्का थाना में किया जायेगा व उनकी सूचि तैयार की गई। सभी थानों में वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को अलग से रजिस्टर होगा और उनकी शिकायत को तुरंत सुना जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त कानूनी सलाह व सेवा प्रदान की जायेगी तथा गांव अहरवां में लगभग 216 व गांव दुर्गापुर में 77 वरिष्ठ नागरिकों ने सूची में अपना नाम दर्ज कराया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान को पलवल जिले के 25 गांवों में शुरू किया गया है। इस अभियान को गांव अहरवां के पूर्व पंच डा. बुद्धिमल, उदयपाल शास्त्री, अधिवक्ता धर्मपाल, रघुनन्दन पंचायत मेम्बर, श्रीमती कैलाश देवी, चंद्रकला, व  सरपंच मोहित, कुवरपाल, किशन, जयसिंह, किरनपाल व अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने सराहा और कहा प्राधिकरण ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

राष्ट्रपति भवन में उद्योगपति एस एस बांगा रूपांतरण: तिहाड़ से हरिद्वार पुस्तक राष्ट्रपति को भेंट करते हुए। 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। सार्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेंबली मेंबर एस एस बांगा ने अपनी संपादित रूपांतरण: तिहाड़ से हरिद्वार तक पुस्तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की। यह पुस्तक कैदी सुधार पर लिखी गई है। किस तरह योग, आध्यात्म के जरिए अपने अंदर सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस पुस्तक के माध्यम से बताया गया है।
बांगा ने बताया कि राष्ट्रपति ने पुस्तक के उद्देश्य पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस पुस्तक को पढऩे का भी आश्वासन दिया। बांगा संबध हैल्थ फाउंडेशन और वायॅस ऑफ टोबेको विक्टिम के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा थे। जिन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थाअेां के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने की मांग की। इसका नेतृत्व सीवान बिहार से सांसद ओम प्रकाश यादव ने किया। इस दौरान उद्योगपति बांगा ने औद्योगिक नगरी में तेजी से कैंसर से हो रही मौत से भी राष्ट्रपति को अवगत कराया। शहर में तेजी से जल व वायु प्रदूषण की वजह से जानलेवा बीमारियां पैर पसार रही है।
Posted by: | Posted on: March 28, 2018

रोडकास्ट का फंडिंग के लिए एंजिल राउंड 2,50,000 डॉलर पर खत्म हुआ; फंड्स का इस्तेमाल सभी प्रमुख शहरों में अपने ऑपरेशन को विस्तार देने में करने का लक्ष्य

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) | भारत के प्रीमियर टेक्नोलॉजी से संचालित असेट मॉनिटरिंग, और व्हीकल ट्रैकिंग प्लेटफार्म रोडकास्ट ने हाल ही में फंडिंग का एंजिल राउंड खत्म किया। इस दौरान यूएई से बड़ी संख्या में एचएनआई ने भागीदारी की। इस दौरान 2,50,000 अमेरिकी डॉलर के निवेश के वादे हुए। रोडकास्ट का लक्ष्य स फंड का इस्तेमाल अपने ऑपरेशन को भारत के सभी प्रमुख शहरों में फैलाना है, जिसमें खास ध्यान दिया जाएगा पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों पर।  रोडकास्ट ने फ्लीट मैनेजमेंट और असेट ट्रैकिंग इंडस्ट्री में हलचल ला दी है। हाल ही में उसने दिल्ली पुलिस से हाथ मिलाया है, जिसमें पुलिस महकमे के मूवमेंट को मैनेज करने के साथ ही पुलिस फोर्स के सभी वाहनों को अत्याधुनिक कम्युनिकेशन और ट्रैकिंग डिवाइस से लैस करना होगा। जो भी फंडिंग आई है, उसका इस्तेमाल संगठन के अनुसंधान और विकास कार्यों के साथ ही प्रोडक्ट स्ट्रक्चरिंग, पीआर और एडवर्टाइजिंग ऑपरेशंस में भी होगा। इसके साथ ही सदस्यों व इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।फंडिंग के एंजिल राउंड पर टिप्पणी करते हुए, रोडकास्ट के सह-संस्थापक श्री राहुल मेहरा ने कहा, “एक टेक्नोलॉजी कंपनी होने के नाते, हमने एक प्रोडक्ट को क्रिएट करने के बजाय एक ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न सॉल्यूशंस विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की है। इससे हमारी प्रोडक्ट ऑफरिंग ज्यादा मानकीकृत हुई है और साथ ही ग्राहक की व्यक्तिगत जरूरतों से समझौता भी नहीं करना पड़ा। इससे हमारी सेवाओं को कस्टमाइज करने में मदद मिली है। रोडकास्ट के ऑन-रोड असेट मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के इस पहलू को यदि आप हमारे इनोवेशन के प्रयासों के साथ जोड़कर देखेंगे तो आपको हमारे सफल एंजिल राउंड का कारण स्पष्ट हो जाएगा।”रोडकास्ट के सह-संस्थापक श्री विशाल जैन ने कहा, “हमारा लक्ष्य प्रमुख तौर पर फंड्स का इस्तेमाल हमारे रिसर्च प्रयासों को मजबूती देने के लिए करना है, क्योंकि ऑन-फील्ड असेट मैनेजमेंट प्लेटफार्म पर टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, कई शहरों में ऑपरेशन शुरू करने क लिए शुरुआती सेटअप निवेश की जरूरत होगी, जो हमारी फंड अलोकेशन स्ट्रेटेजी में भी स्पष्ट तौर पर दिखाई देगा।”रिमोट व्हीकल ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग से लेकर ऑटो-कटिंग इग्निशन या पेट्रोल सप्लाय तक। रोडकास्ट के सॉल्यूशंस, सेल्स फोर्स, डिलीवरी व्हीकल्स जैसे निरंतर मूव कर रहे ऑन-फील्ड रिसोर्सेस वाले कारोबारों के लिए मोस्ट प्रोडक्टिव सप्लाय चेन मैनेजमेंट सुनिश्चित करना है। साथ ही रिसोर्स मूवमेंट्स को तर्कसंगत बनाना भी है, जिससे लागत कम होगी और आरओआई बढ़ेगा। श्री अंशुल जैन (सह-संस्थापक, रोडकास्ट) का टेक्नोलॉजिकल एक्सपर्टाइज रोडकास्ट की टेक्निकल इन्वेंटरी को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक बनाने में मदद करता है।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

बाबा रामकेवल ने की कैंसर पीडित युवती की मदद

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में लोगो की मदद के लिए अपना सर्वधा त्याग करने वाले बाबा रामकेवल ने मंगलवार को एक ऐसा ही उदाहरण पेश किया। उन्होने हृूमन लीगल ऐड एण्ड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्था (एनजीओं)के आग्रह पर कैंसर पीडित युवती के इलाज के लिए मदद तौर पर 1000 नगद रूपये एंव इतने ही मूल्य का 1000 रूपयें का चैक देकर ईश्वर से उसकी जल्द ठीक होने की कामना की। इस मौके पर संस्था की प्रधान अनुराग शर्मा ,महासचिव राधिका बहल तथा मीडिया सैकेट्ररी एंव वरिष्ठ पत्रकार मनोज भारद्वाज मौजूद थे। बाबा रामकेवल ने आश्वन दिया कि जब भी कैंसर पीडित युवती को उनकी मदद की जरूरत पडेगी तो वह सदैव साथ रहेगे। महासचिव राधिका बहल ने भी इस मदद के लिए बाब रामकेवल का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि संत ओर महात्मा सभी मोहमाया के बंधन से मुक्त होते है इसलिए पूर्ण संसार के लोग उनके परिवार की तरह है। यही वजह है कि बाब रामकेवल जैसे लोग सदैव दुखी लोगो के साथ खडे दि ााई देते है। उनका यह भी कहना था कि प्रत्येक मनुष्य को अपनी आजीविका कुछ प्रतिशत जनकल्याण में खर्च करना चाहिए ताकि मानवता के प्रति उनका कर्तव्य की पूर्ति हो सके।