यात्रियों को यातायात के सभी सुरक्षा नियमो की अनुपालना नियमानुसार करनी चाहिए

Posted by: | Posted on: April 5, 2018

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|  यात्रियों को यातायात के सभी सुरक्षा नियमो की अनुपालना नियमानुसार करनी चाहिए , ताकि संभावित होने वाले जान- माल के नुकसान को होने से बचाया जा सके। यह विचार केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज सेक्टर 28 मेट्रो पिलर 604 के नजदीक से सीकरी तक बनने वाले 7 फुटओवर ब्रिज ( पैदल पारपथ) का विधिवत शिलान्यास करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि इन 7 फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य पर 2 करोड़ की लागत आएगी और सेक्टर 28 मोड़ सहित ओल्ड फरीदाबाद , मैगपाई, हनुमान मंदिर, बलबगढ़ मंडी, जेसीबी चोक व सीकरी पर जन  सुविधा के मद्देनजर बनाये जा रहे हैं । जिनका उद्देश्य नेशनल हाइवे पर दैनिक रूप से यात्रीगनो की सुरक्षा करना है। अक्सर देखने मे आता है की दैनिक यात्री यात्रा के दौरान नेशनल हाइवे को बिना सुरक्षा मानकों को अपनाए थोड़ा सी समय की बचत के चलते आर – पार पैदल ही क्रॉस करते ह एसे में  इस दौरान तेजी से आते- जाते वाहन से उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की सम्भावना बनी रहती है ओर दुर्घटना हो भी जाती है । इसमे  आमजन को जान- माल के नुकसान का खतरा भी बना रहता   है । इस प्रकार की स्थिति- परिस्थिति हेतु ये फुटओवर ब्रिज अत्यंत सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि विकासकार्यो को गति प्रदान करने मे आमजन की महत्वपूर्ण भूमिका है । आमजन को चाहिये कि वे विकास कार्यो को गति प्रदान करने में अपना भरपूर सहयोग करे। इस अवसर पर कुसुम महाजन, मदन पुजारा, मुकेश शर्मा चैत्रा शर्मा, बलराम गुप्ता, दिनेश राजपूत, एन एच आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह, महोम्मद सफी, टीम लीडर, के के गुप्ता, ए स अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *