क्राइम

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 28, 2017

इण्डियन बैंक ने आयोजित किया विशाल ऋण मेला

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । इण्डियन बैंक की फरीदाबाद की सभी शाखाओ ने मिलकर सैक्टर 58 औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई ऋण मेले का आयोजन किया। यह मेला में इण्डियन बैंक करनाल जोन के जोनल मैनेजर श्री नजीब उल्ला खान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिन्होंने मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री नजीब उल्ला खान ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंण्डियन बैंक ग्राहकों को अपना परिवार समझता है और उनको आगे बढ़ाने के लिए समय समय पर इस तरह के ऋण मेले का आयोजन करके उन्हें प्रौत्साहित करता है ताकि वह इस लोन द्वारा अपना कामकाज कर सके और आत्मनिर्भर बन सके। इस मोके पर श्री रूचित सिन्हा ने कहा कि यह ऋण मेला औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों के लिए भी एक सुनहरा मौका है जिससे उनको अपने उद्योगों को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर मेले में आये लोगों को त्रण की स्वीकृति भी प्रदान की और सभी ग्राहकों की समस्याओं का भी समाधान किया गया। इण्डियन बैंक ने 10 करोड के ऋण की स्पोर्ट स्वीकृति दी गयी।
इण्डियन बैक के गणमान्य ग्राहक भी इस अवसर पर मौजूद रहे एवं बैंक की सभी शाखाओ के प्रबंधकों श्री रूचिर सिन्हा, सतीश, विजय, नेगी, दिपंाशु जोशी, श्रीमती सविता सोना ली प्रतिमा एवं बढखल शाखा के प्रबंधक सुशील गुलाटी मौजूद रहे।
इह्वस मौके पर क्षेत्रवासियों में गुलशन गाबा, संजय गुप्ता, अंशुल सिंगला, विनाद गोयल, राज कुमार, अश्वनी झाम, एवं प्रवीन झाम उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: December 27, 2017

एनसीसी व टीम चाण्क्य टीसीए के फाईनल में

फरीदाबाद vinod Vaishnav । टीसीए कप का पहला सेमीफाइनल मैच तिगांव स्थित नचौली गांव में क्रिकेट एरिना मैदान में खेला गया। पहला सेमीफाईनल एनसीसी व आक्समाउंट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एनसीसी ने टॉस जीत कर पहलेे बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट खोकर 146 रनो का लक्ष्य आक्समाउंट क्रिकेट क्लब को दिया। एनसीसी की और से सैनी ने 42, मनीष ने 34 व राज ने 32 रनो की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर दिया। ऑक्समाउंट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवरो में मात्र 107 रनो पर ही ऑल आउट होकर मैच हार गयी। आक्समाउंट की तरफ से मिरनल सैनी ने 42, दिवेश खन्ना ने 31 रनो का योगदान दिया परंतु अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाये। एनसीसी की और से अच्छी गेंदबाजी करते हुए विरेन्द्र ने 3, सर्वन व नकुल ने 2-2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विरेन्द्र को दिया गया। एनसीसी टीसीसी कप के फाईनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी।
टीसीए कप का दूसरा सेमीफाईनल मैच चाणक्य व विपुल वारियर्स के बीच खेला गया। टीम चाणक्य ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया जिसमें विपुल वारियर्स की पूरी टीम 23 ओवरो में 184 रनो का लक्ष्य टीम चाणक्य को दे पायी। विपुल वारियर्स की और से मनोज चंदीला ने 40, अनिल ने 16 व नीरज ने 26 रनो का योगदान अपनी टीम को दिया। टीम चाणक्य की और से कैप्टन सत्या आजाद ने 4 विकेट व राजेश व जहिर ने 2-2 विकेट लिये।
टीम चाणक्य 184 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 ओवरो में ही इस लक्ष्य को पूरा कर फाईनल में पहुंची। टीम चाणक्य के शैवाज ने बिना आउट हुए 80 रन, जहिर ने 38 व राजू ने 24 रनो की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को फाईनल में पहुंचाया। शैवाज को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। टीम चाणक्य ने भी फाईनल में प्रवेश किया।

Posted by: | Posted on: December 27, 2017

महोत्सव में मुख्य रूप से 3000 पूर्व सैनिक, कलश यात्रा में 2100 महिलाएं एवं 1100 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में लेंगे भाग

पलवल Vinod Vaishnav /Yogesh Sharma। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित किए जाने वाले समरस गंगा महोत्सव में सुव्यवस्था एवं अनुशासन का एक नया रूप देखने को मिलेगा। यह शब्द राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रान्त कारवाह देव प्रसाद ने संघ कार्यालय केशव भवन पर आयोजित बैठक में कहें। इस महोत्सव में मुख्य रूप से 3000 पूर्व सैनिक, कलश यात्रा में 2100 महिलाएं एवं 1100 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भाग लेंगें। बैठक प्रांत के अधिकारियों के द्वारा समरस गंगा महोत्सव के लिए की जाने वाली गतिविधियों को ध्यान में रखने व उनके लिए निमित व्यक्तियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए बुलाई गई। इस अवसर पर प्रंात कारवाह के साथ, विभाग कारवाह राकेश त्यागी व जिला सहसंघ चालक राजेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे।
बैठक में प्रांत से आए हुए अधिकारियों ने इस व्यवस्था में जुटे 69 व्यवस्था प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर यह सुनिश्चित किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ तालमेल रखते हुए अपने कर्तव्य का पूर्णता से निर्वाह करंे। 69 प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ चार- चार अन्य स्वयंसेवक अपनी भागीदारी निभाने का कार्य करेगें। इस कार्यक्रम में अलग-अलग आयामों को देखते सभी व्यवस्था प्रमुखों को पार्किंग से लेकर स्वागत कक्ष तक की जानकारी और तैयार रूपरेखा पर मुस्तैद रहने के लिए जिम्मेदारियां दी गई हैं।
बैठक के दौरान समरस गंगा महोत्सव में भागीदारी के लिए सामाजिक संस्थाओं के द्वारा प्रदर्शनियों का आयोजन, विद्यार्थियों के द्वारा पर्यावरण सहित संस्कृति व अन्य विषयों पर मॉडल, पांडाल की सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था, पत्रकारों के लिए प्रैस दीर्घा व इलैक्टोनिक मीडिया द्वारा बाईट लेने के लिए विशेष कक्ष का प्रबंध, स्वंयसेवकों द्वारा व्यायाम, खिलाडियों का सम्मान, महिलाओं की बैठक व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय सेविका समिति, 2100 महिलाएं कलश यात्रा के साथ, 1100 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में, पूर्व सैनिकों के लिए बैठनें की सुव्यवस्था, पांच चरणों में वाहन पार्किगं, ढोंल नगाडों के साथ शहीद कलश लेकर आने वाले परिवार, दोपहिया, चौपहिया व बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किग की व्यवस्था आदि को देखने के लिए 350 स्वयंसेवकों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।
बैठक में सभी खण्डों से शहीद के गांवों से आने वाले कलश के लिए भारत माता का मंदिर व शहीद परिवारों के लिए विशेष व्यवस्था पर भी चर्चा हुई और पूर्व सैनिक के लिए पांडाल में विशेष कक्ष, 32 मंदिरों से आने वाली कलश यात्राओं के लिए स्वयंसेवकों की भूमिका, दादा कान्हा, संत रविदास सहित पांच झांकियां के लिए सुव्यवस्थित रचना पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला कारवाह वेद प्रकाश, प्रचार व्यवस्था प्रमुख विष्णु चौहान, मुरारी लाल, अजीत, होडल नगर संघ चालक गोपाल सिंह, नगर कारवाह राकेश कुमार, महेन्द्र सिंह, खंड कारवाह मोहन राम, जिला बौद्धिक प्रमुख जगवत सिंह, हथीन खंड कारवाह जयंत कुमार, सतीश कुमार, ग्राम विकाश प्रमुख शिवकुमार, अलावलपुर से खंड कारवाह हुकम सिंह, उदयभान, कर्नल समरसिंह, सूवेदार मेजर महावीर सिंह, कैप्टन वेदपाल, हसनपुर खंड शारीरिक प्रमुख मनोज कुमार, लाखन सिंह, कपूर चंद, प्रवीन ग्रोवर, पांडाल व्यवस्था प्रमुख अतुल मंगला, प्रवीन गर्ग, विजेन्द्र मंगला, शैलेन्द्र, कर्नल दयाराम, कैप्टन बी.एस.पोसवाल, सुरेन्द्र कुमार, राजकुमार, प्रेमसिंह,पृथ्वीराज, सतवीर सिंह, के.डी.गौतम, के.पी. सिंह, सतीश कौशिक, दुर्गा, नगर कारवाह भारत, जितेन्द्र कुमार, भोजन व्यवस्था प्रमुख नीरज कुमार, अर्जुन शास्त्री, शान्तनु, शक्ति वर्मा, सतीश, सुनील कुमार, रामअवतार, नरेश कुमार कुमार सहित सभी सरमस गंगा व्यवस्था प्रमुख मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: December 26, 2017

IIAG ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में “राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन

Vinod Vaishnav |  आज के वैज्ञानिक युग में ज्योतिष का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है| नित-नूतन ज्योतिष के क्षेत्र में अनुसन्धान हो रहे है| इसी कड़ी में IIAG ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में “राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन” सेक्टर-9, डी.सी. मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया|संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंडित मूलचंद शर्मा विधायक के.पी. शिरोमणि रविन्द्रनाथ चतुर्वेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त शर्मा के द्वारा दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया| इस सम्मेलन में देश के अनेक राज्यों से शोधार्थी, ज्योतिष विद्यार्थी, वास्तु विशेषज्ञ, परामनोवैज्ञानिक एवम् अध्यात्मिक मनीषीगण एकत्रित हुए|सम्मेलन में मुख्य विषय रहा “ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभूत व्यवाहरिक सूत्र”! संगोष्ठी में ज्योतिष के भिन्न-भिन्न विषय सन्तान, विवाह, रोग एवम् व्यवसाय आदि को लेकर मुख्य चर्चा की गई| विशेष रूप से कृष्णमूर्ति पद्धति ज्योतिष पर अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला|  इस अवसर पर संगोष्ठी का “बीज वक्तव्य” ज्योतिष भास्कर पी.पी.एस राणा ने प्रस्तुत किया| जिसमे उन्होंने प्रश्न शास्त्र के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा जातक के दो प्रकार के अदृढ कर्मज और दृढ कर्मज पहले वालों का कही हद तक उपचार किया जा सकता है मगर दुसरे कर्म तो अवश्य ही भोगने होंगे| मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुरेश चन्द्र मिश्रा वैदिक ज्योतिष पर प्रकाश डालते हुए कहा जन्म कुंडली का सही आकलन वही देवज्ञ कर सकता हैं जो पंचांग तिथि, नक्षत्र, योग, करण वार को पूर्ण रूप से जानकर भविष्य कथन करता हैं|कंप्यूटर युग में आज के ज्योतिषियों ने महत्व देना कम कर दिया हैं जिसके चलते भविष्य कथन सही प्रकार से नही कर पाता| पंचांग का अध्ययन जड़ में पानी देना हैं| संगोष्ठी के प्रथम सत्र में डॉ. किशोर घिल्दियाल ने जैमिनी ज्योतिष में कारकंश लग्न की भूमिका, ज्योतिष आचार्य भारत भूषण ने ज्योतिष के माध्यम से रोग और उपाय, 12 वर्षीय ज्योतिषी भव्या चतुर्वेदी का वक्तव्य के. पी. ज्योतिष को 5 मिनट में कैसे सीखे काफी प्रभावी रहा| अमर चतुर्वेदी ने बताया शारीरिक, मानसिक रोगों को रेकी, हीलिंग एवम् चक्रों के माध्यम से कैसे सही किया जा सकता हैं|दितीय सत्र के मुख्य वक्ता कृष्णमूर्ति पद्धति के विशेषज्ञ रविन्द्रनाथ चतुर्वेदी ने कृष्णमूर्ति पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा यह ज्योतिष दिनों और घंटो में भविष्य कथन कहने में सक्षम हैं| पाराशर ज्योतिष में ग्रह को आधार मानकर भविष्य कहा जाता हैं जिसका भविष्य कथन स्थूल हैं जबकि इसमें ग्रहों से सूक्ष्म नक्षत्र, नक्षत्र का भी नवांश और उसके बाद नक्षत्रांश से भी परे जाकर घटनाओं की बारीकी में जा सकते हैं| प्रसिदध ज्योतिष डी. के. गुप्ता ने भी जन्म कुंडली में अशुद्ध समय को शुद्ध कैसे किया जाता हैं इस विषय का प्रयोग करके दिखाया| इस अवसर पर IIAG के निदेशक डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने वैदिक ज्योतिष व कृष्णमूर्ति पद्धति पर आधारित बने “नक्षत्र गोल्ड सॉफ्टवेयर” का प्रदर्शन करके दिखाया और बताया कि हमारा लक्ष्य है कि इस सोफ्टवेयर के जरिए आम व्यक्ति भी आसानी से सिख कर जीवन की घटनाओं के बारे में जान सके| संगोष्ठी संयोजक डॉ. बांकेबिहारी ने कविता के माध्यम से ज्योतिष के ज्योतिष के सूत्रों को प्रस्तुत किया ताकि आम जन्न आसानी से याद कर सके| उन्होंने बताया इस संगोष्ठी के जरिये ज्योतिष और अन्य विषयों के विद्वानों को बुलाकर उनके जीवन के अनुभवों और अर्जित ज्ञान को एक सम्मेलन के माध्यम से ज्योतिष के शोधार्थी और विद्यार्थियों के ज्ञान को नव नूतन और संवर्धन कराना रहा है|समापन समारोह में मुख्य अतिथि पंडित टेकचंद शर्मा संगोष्ठी के आयोजक ज्योति जिंदल,सुभाष गुप्ता, शरद गोयल,वी. के. गोयल व पूनम गोयल द्वारा संगोष्ठी के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए| इस अवसर पर मुख्य रूप से संगोष्ठी के प्रतिभागियों व् मास्टर विशनदत्त पन्हैडा, ज्योतिषाचार्य पंडित परशुराम, देवदत्त शर्मा, सॉफ्टवेयर इं. मुकेश गुप्ता, प्रो. मुकेश गोयल, प्रवीण शर्मा,ज्योतिषाचार्य मोहिनी, ज्योति, मीनू शर्मा, पंडित भगवत प्रसाद शर्मा, राकेश जी, धर्म चौधरी, अनिल जी व IIAG के सदस्यों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया|

Posted by: | Posted on: December 26, 2017

राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए फरीदाबाद की टीम रवाना: सुनील

फरीदाबाद Vinod Vaishnav। क्रिक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया (केएफआई) द्वारा पाटलीपुर स्पोर्टस काम्पलैक्स पटना बिहार में राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियेागिता 2017 का आयोजन 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद से लगभग 50 से अधिक खिलाडी हिस्सा लेने जा रहे है यह जानकारी किक बाक्सिंग एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव राम भण्डारी एवं कोच सुनील राजपूत ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे ही देश से खिलाड़ी हिस्सा लेने आ रहे है। फरीदाबाद से 6 वर्ष से 40 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे है जो कि किक बाक्सिंग एसोएिशन ऑफ फरीदाबाद के नेतृतव में पटना के लिए रवाना हो रहे हैं।
भण्डारी व सुनील ने बताया कि आध्या वशिष्ठ, युवी राजपूत, सिया बजाज, कमलप्रीत कौर, मायशा राय, अविका मांगलिक, वानया दलाल, एकाग्र राजपूत, माहिर, अभिनव पासवान, अनिशा झा, रूद्रा शर्मा, वैकेंटश वारहन सीएस, अबिर सत्यजीत सिंह, सैमुयल अलवारिस, मोक्ष शर्मा, विशाल, हर्षिता जमदागनी, अनुष्का भट्टाचार्य, आरती, दिवांयशी सांची, भूमिका वर्मा, हरजोत सिंह, अभिषेक वैद, चंदन, उदयन मोंगा, अनमोल जोशी, बादल, आशीष रघुवंशी, रंजीत कुमार झा, अशमी सैनी, प्रीति, पूजा, अंजू, फरहान खान, गौरव भारद्वाज, वंश, डोमोनिक एलवर्स, गनेश कुमार, चेतन प्रकाश तंवर, विपुन डुडेजा, ललित, विवेक, आशीष सेठ है जो कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। इनके साथ रैफरी राम भण्डारी, राजन, संतोष थापा, अजय सैनी, रोहित, कामनी सेठी, निशा सोनी, दिव्या, कोच सुनील कुमार राजपूत एवं टीम मैनेजर आमिर खान उनके साथ जायेंगे।
कोच सुनील कुमार राजपूत ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हमारी जो टीम यहां से जा रही है वह इस प्रतियोगिता में अवश्य की कई पदको पर अपना कब्जा जमायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिया गया प्रशिक्षण इन सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगा इसका हमें पूर्ण विश्वास है।

Posted by: | Posted on: December 26, 2017

सभी स्कूलों ( सरकारी, निजी व एडिड) को 25 दिसंबर 2017 से 8 जनवरी 2018 तक बंद रखने बारे जारी किए गए आदेशों को जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा

फरीदाबाद Vinod Vaishnav | उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा कि चालू सर्दी के मौसम में वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा पंचकूला के निदेशक राजीव रतन द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों ( सरकारी, निजी व एडिड) को 25 दिसंबर 2017 से 8 जनवरी 2018 तक बंद रखने बारे जारी किए गए आदेशों को जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा।
श्री अतुल कुमार ने बताया कि इस दौरान जिले में जिन स्कूल संचालको ने कोताही बरतते हुए 26 दिसंबर को अपने स्कूल खुले रखे हैं उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज  करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त अवधि के दौरान भविष्य में भी यदि जिले में कोई भी स्कूल खुला हुआ मिलेगा तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की ढील नहीं की जाएगी।
Posted by: | Posted on: December 25, 2017

क्रिसमस दिवस के अवसर पर गरीब लोगों को किए कपडे वितरित

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । क्रिसमस दिवस के अवसर पर ह्यूमन लीगल एड एन्ड काईम कंट्रोल ओरगनाईजेशन संस्था द्वारा प्रेम नगर की झुग्गियों में गरीब लोगों को कपडे वितरित किए गए। मौके पर मुख्य तौर पर अध्यक्ष अनुराग शर्मा, महासचिव राधिका बहल, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, संस्था महिला सेल की प्रधान रिचा शर्मा, उपप्रधान मनोज राजपूत,सह-सचिव पिंकी चोपडा,सचिव बलराज के अलावा सदस्य रेखा,सुनीता,वंदना,रानी,करन,लक्ष्मण,,सुनील,सागर आदि मौजूद थे। सेक्टर-17 के नजदीक प्रेम नगर की झुग्गियों में आयोजित कपडे वितरित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष ने लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। उन्होने लोगों को क्रिसमश दिवस के बारे में बताया कि यह दिन यीशु से जुडा हुआ है। प्रौराणिक कथाओं में माना गया है कि इस दिन लोगों द्वारा भगवान यीशु से जो मांगा जाता है वह उसे पूर्ण करते है।

Posted by: | Posted on: December 24, 2017

देश में नई शिक्षा नीति शीघ्र होगी लागू- केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सत्तपाल सिंह

फरीदाबाद 24 दिसम्बर। केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री सतपाल सिंह ने कहा शीघ्र ही नई शिक्षा नीति लागू होने वाली है। स्कूली पाठयक्रम में बडे बदलाव के संकेत देते हुए श्री सिंह ने कहा कि हम ऋषि मुनियों की संतान हैं हमारे पूर्वज बंदर नही थे। मंत्री ने शिक्षा में गुरूकुल पद्धति की तारीफ करते हुए कहा कि वैदिक शिक्षा के साथ-साथ्ज्ञ आधुनिक शिक्षा से ही भारतीय का विकास संभव है।
सराय ख्वाजा में इंद्र प्रस्थ गुरूकुल द्वारा संचालित एसएस ग्लोबल स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री सत्तपाल सिंह ने अपने संबोधन में उपरोक्त वक्तव्य दिया। मंत्री ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति बना रही है। उन्होंने मनुष्यों को बन्दर की औलाद कहने वाले वैज्ञानिको को करारा जबाब देते हुए कहा कि हम ऋषि मुनियों की संतान है। भारत स्वामी दयानंद, स्वामी श्रद्धानंद, स्वामी विवेकानंद जैसे हमारे ऋषियों और संतों की तपोभूमि है। 24 दिसबंर 1916 में स्वामी श्रद्धानंद द्वारा बनाये गये आरावली की पहाडी पर इंन्द्रप्रस्थ गुरूकुल ने अपने एक सौ एक साल पूरे होने के बाद स्वामी श्रद्धानंद के सपने को पूरा करने की कोशिश की है कि स्वामी का सपना था कि लडकियों को भी समाज में शिक्षा मिलनी चाहिये इसी सपने को साकार करने के लिये गुरूकुल ने स्वामी श्रद्धानंद  ग्लोबल स्कूल शुरू किया है जिसमें सिर्फ लडकियों को ही पढाया जायेगा। इस स्कूल का उद्घाटन मुम्बई के पूर्व पुलिस कमीश्रर, बागपत से सांसद एवं मानव संसाधन मंत्री सतपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर मंत्री का गुरूकुल की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
गुरूकुल द्वारा छात्राओं के लिये की गई नई पहल और नये स्कूल की शुभकामनायें देते हुए मंत्री सतपाल सिंह ने कहा कि गुरूकुल ने छात्राओं के लिये स्कूल खोलकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की सफाई का कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा।
गुरूकुल के आचार्य ऋषिपाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्री नर्सरी से लेकर 7वीं कक्षा तक की छात्राओं की पढाई के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो कि सीबीएसई के पैट्रन पर होगी। आधुनिक शिक्षा के साथ – साथ वैदिक शिक्षा भी दी जायेगी। आचार्य ने कहा कि भविष्य में इस स्कूल को छात्राओं का गुरूकुल बनाने का भी प्रयास रहेगा।
समारोह की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष मास्टर रामपाल सिंह ने की। स्कूल प्रिंसीपल जगबीर सिंह मलिक ने स्कूल सबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में समाजसेवी बी आर भाटिया, डॉक्टर विमला मेहता एवं अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आचार्य धर्मदेव सहित पलवल एवं फरीदाबाद से शिक्षाविद एवं महानुभावों सङ्क्षहत काफी संख्या में बच्चें एवं अभिभावक  मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: December 24, 2017

ग्रेटर फ़रीदाबाद के ओमैक्स वल्ड स्ट्रीट में पहले पतंजलि मेगा स्टोर का उद्घाटन

फरीदाबाद Vinod Vaishnav। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने कहा कि पतंजलि विश्व मानचित्र पर स्वदेशी का प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुका। इसकी गुणवत्ता स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप है। इसीलिए करोड़ों परिवारों में पतंजलि के ब्रांड प्रयुक्त हो रहे हैं।
ओमैक्स वल्ड स्ट्रीट में आज पतंजलि के पहले मेगा स्टोर का नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद गुप्ता ने रिबन काटकर उदघाटन किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य नगर योजनाकार एससी कुश, उद्यमी सांवरमल अग्रवाल, ओमैक्स वल्ड स्ट्रीट के मुकेश गोयल, सुरेन कुश और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। स्टोर की खासियत बताते हुए राजीव गुप्ता ने कहा कि इस मेगा स्टोर पर प्रत्येक प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयाँ व रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले घरेलू सामान भी उपलब्ध हैं। उन्होने बताया कि यह स्टोर लोगों की जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए खोला गया है ! यहाँ पर तजुर्बेदार वैद्य भी लोगों को चिकित्सकीय परामर्श हर समय  उपलब्ध होंगे। उन्होने यह भी बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए होम डिलिवरी का भी विशेष प्रबंध है ! उदघाटन के समय लोगो ने जमकर खरीददारी की और सभी ने राजीव गुप्ता जी को पतंजलि मेगा स्टोर खोलने पर बधाइयाँ दीं।
Posted by: | Posted on: December 23, 2017

मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से बल्लभगढ़ का हो रहा है चहुंमुखी विकास : मूलचंद

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से समूचे बल्लभगढ़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सरकार बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी जर्जर हाल सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है और लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। श्री शर्मा आज वार्ड नंबर 2 के सुभाष नगर में 27 लाख रुपए की लागत से सीवर लाईन डालने के कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा नेता सुभाष लाम्बा मुजेसर व अन्य लोगों ने विधायक श्री शर्मा का विकास कार्य शुरू कराने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है। वर्ष 2016 में आयोजित रैली में उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र के विकास के साथ-साथ स्लम क्षेत्र के लिए फंड की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया था और मुख्यमंत्री ने दिल खोलकर क्षेत्र के विकास के लिए ग्रांट दी, जिसके लिए क्षेत्र की जनता सदैव उनकी ऋणी रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों के दौरान उन्होंने क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव विकास कार्य सम्पन्न करवाए है और आने वाले दो सालों में बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में फरीदाबाद जिले का अग्रणीय विस क्षेत्र बनकर उभरेगा। इस अवसर पर सुभाष लाम्बा मुजेसर ने विधायक का विकास कार्य करवाने पर आभार जताते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने सदैव इस क्षेत्र की अनदेखी की परंतु विधायक मूलचंद शर्मा ने क्षेत्र में समान रुप से विकास कार्य करवाकर एक मिसाल कायम की है। इस अवसर पर वार्ड नंबर 2 की पार्षद प्रियंका चौधरी, जगत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद गिल, राजन माथुर, रवि भगत, दीपांशु अरोड़ा, अनुराग गर्ग, बृजलाल शर्मा, नगर निगम के एसडीओ ओपी करदम, जेई हेमंत त्यागी, थाना मुजेसर प्रभारी दिनेश यादव सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।