Error loading images. One or more images were not found.

हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 12, 2018

एसिड अटैक पीडि़ताओं ने बेबी शो में की रैंप वॉकऔर कहा, चलने का नाम है जिंदग़ी

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : एक्जि़वो इवेंट्स द्वारा एसिड अटैक महिलाओं को समर्पित बेबी शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में गायक शंकर साहनी मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मिसेज यूरेशिया रश्मि सचदेव, मिसेज इंडिया शिरीन सिंह, सेलीब्रिटी ट्रेनर जिले मवई, मैजिशियन सीपी यादव, भाजपा नेता अमन गोयल,रिलेक्सलाइफ गु्रप के अनूप यादव राजश्री बब्बर, श्रीमती गुलशन, रोटेरियन व उद्योगपति जगदीश सहदेव, राहुल सहदेव, वाहेगुरु संस्था से प्रेम पसरीचा, वीरेंद्र चक्रवर्ती व आशु मेहरा एवं प्रभात संस्था से अंकित मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक पुरषोत्तम बब्बर थे जबकि फिटनेस व वेलनेस पार्टनर रेवोल्युशन जिम रहा। इस मौके पर प्रभात संस्था ने भी भाग लिया और बताया कि किस प्रकार लोग किसी का जीवन संवार सकते हैं। इस अवसर पर फरीदाबाद की एसिड अटैक पीडि़ताओं ने अतिथियों के साथ रैंप वॉक कर लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बेशक, उनकी जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी रही है परंतु चलने का नाम ही जिंदगी है। इस अवसर पर रेवोल्यूशन जिम की ओर से बच्चों की माताओं को हेल्थ टिप्स दिए गए और बताया गया कि किस प्रकार महिलाएं यदि स्वयं स्वस्थ होंगी तो वे पूरे परिवार को खुश रख सकती हैं। इस मौके पर एसिड अटैक पीडि़ताओं को कंपनी की ओर से 5100-5100 के चैक वितरित किए गए। इस मौके पर जादूगर सीपी यादव ने अपने जादू से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं कलाकार तीरथ ने पुराने गानें गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। शंकर साहनी ने भी अपनी गायकी से लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने रैंप वॉक किया तथा हेल्थी बेबी की तीन कैटेगरी में पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर बेबी शो की ब्रांड एंबेसडर रूही बब्बर ने अपने डंास से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पुरषोत्तम बब्बर ने घोषणा की कि मिसेज इंडिया 2018 वे जल्द करने जा रहे हैं जिसमें मुंबई के कलाकारों द्वारा विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: January 10, 2018

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा ने केंद्र से हरियाणा प्रदेश में एक विदेश केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया है और इस विदेश केंद्र के लिए हरियाणा सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी

Delhi Vinod Vaishnav | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा ने केंद्र से हरियाणा प्रदेश में एक विदेश केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया है और इस विदेश केंद्र के लिए हरियाणा सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी।
नई दिल्ली में अप्रवासी भारतीयों से संबंधित विभिन्न विषयों के संदर्भ में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाग लेने के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा हरियाणा में तीन पासपोर्ट कार्यालय पहले से ही स्थापित हैं। इसी क्रम में हरियाणा में एक विदेश केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव हरियाणा ने केंद्र से किया है और हरियाणा द्वारा इस केंद्र की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी।
विदेशों की मांग के अनुरूप व विदेशों में रोजगार करने के इच्छुक व्यक्तियों की सुविधाओं के लिए हरियाणा ने केंद्र से हरियाणा प्रदेश में कौशल विकास केन्द्र स्थापित किए जाने का आग्रह भी किया है। कौशल विकास केंदों की स्थापना से हरियाणा से रोजगार के लिए विदेशों में जाने की प्रकिया को और अधिक गति मिलेगी। अप्रवासी दूल्हों से संबधित  लड़कियों/महिलाओं की विभिन्न प्रकार की शिकायतों से संबंधित मीडिया द्वारा किए गए एक प्रश्न पर श्री मनोहर लाल ने कहा हरियाणा सरकार एन आर आई पाॅलिस बनाएगी। हालांकि हरियाणा की एनआरआई सैल इस पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करती है। गत वर्ष प्रदेश में एनआरआई से संबंधित विभिन्न 136 मुकद्दमें दर्ज़ किए गए हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया विदेश मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में अप्रवासी भारतीयों से संबंधित विभिन्न विषयों विशेषकर उनकी समस्याओं बारे गहन विचार विमर्श हुआ।अप्रवासी भारतीयों की समस्याओं के समाधान की दिशा में राज्यों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संदर्भ में भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

Posted by: | Posted on: January 7, 2018

आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें

भिवानी, Vinod Vaishnav । आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता विनोद चंद संघी की देख-रेख में हुए इन चुनाव में कुल 119 वोट डाले गए। जिनमें महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे अशोक बुवानीवाला ने 81 वोट तथा कोषाध्यक्ष पद पर सुंदरल लाल अग्रवाल ने 77 वोट प्राप्त कर एक तरफा जीत हासिल की। महासचिव पद के प्रतिद्वंदी कमलेश कुमार चौधरी को मात्र 38 व कोषाध्यक्ष पद के प्रतिद्वंदी विजय किशन अग्रवाल को 42 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। इन चुनाव में मतदाताओं ने अशोक बुवानीवाला व सुन्दर लाल अग्रवाल पर पुन: विश्वास जताया। ज्ञात रहें कि अध्यक्ष पद पर दर्शना गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर सुनीता गुप्ता, संयुक्त सचिव पद पर मुकेश कुमार गुप्ता, सहायक सचिव पद पर विरेन्द्र गुप्ता पहले ही निर्विरोध मनोनीत किए जा चुके हैं। इनके अतिरिक्त पांच सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में नंद किशोर अग्रवाल ने 102 वोट, पवन बुवानीवाला 86 वोट, तुलसीराम 69 वोट, सज्जन कब्बाड़ी 52 वोट तथा पवन केडिया 49 वोट लेकर विजयी रहें। कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में कुल 7 सदस्यों ने नामांकन किया था जिनमें से रोहताश शर्मा व मदल लाल गोयल को हार का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार प्रबंधक समिति में अध्यापक प्रतिनिधि के रूप में अनिता वर्मा व रिंकू अग्रवाल तथा लिपिक प्रतिनिधि के रूप में बलजीत सिंह निर्विरोध चुने जा चुके हैं। अपनी जीत के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए अशोक बुवानीवाला ने कहा कि कॉलेज के समग्र विकास के लिए वे अपने पुन: के कार्यकाल में किए गए कार्यों को भविष्य में भी जारी रहेंगे। बुवानीवाला ने कहा कि कॉलेज में पैलेसमेंट सैल शुरू किया जाएगा, ताकि पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्राओं को नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि छात्राओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स, लेखा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, भाषा, खुदरा प्रबंधन, टैक्स प्रबंधन, बाल विकास जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। बुवानीवाला ने कहा कि नवीनतम बुनियादी ढांचे का विकास करने के लिए छात्राओं को उच्च तकनीक के साथ मुफ्त वाई-फाई सुविधाओं को प्रदान की जाएंगी। चुनाव के दौरान प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजामात किए गए थे।

Posted by: | Posted on: January 6, 2018

प्रगति मैदान में प्रारंभ हुए विश्व पुस्तक मेले स्टॉल का शुभारंभ हरियाणा  ग्रंथ अकादमी के डिप्टी चेयरमैन प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने किया। 

Vinod Vaishnav | प्रोफ़ेसर चौहान ने आशा व्यक्त की है कि विश्व पुस्तक मेले में हरियागणा ग्रंथ अकादमी का स्टॉल हरियाणा के संदर्भ में रुचि रखने वाले पुस्तक प्रेमियों के लिए उपयोगी रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा। हरियाणा ग्रंथ अकादमी, हरियाणा के इतिहास, संस्कृति और साहित्य के विभिन्न पक्षों को ग्रंथों में गूंथने के लिए प्रतिबद्धता है।इसके  दृष्टिगत  उच्च कोटि की पुस्तकों के प्रकाशन की प्रकिया सतत रूप से जारी है। अकादमी के  प्रकाशन सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।   हरियाणा ग्रंथ अकादमी द्वारा अब तक 370 पुस्तकें प्रकाशित की जा चुकी हैं। इनमें हरियाणा की लोक संस्कृति, इतिहास और साहित्य से जुड़े ग्रंथों के अलावा विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी मानक पुस्तकें  शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री और हरियाणा ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में अकादमी ने अपने सभी प्रकाशनों के डिजिटल संस्करण तैयार करने का निर्णय लिया है। भविष्य में प्रकाशित होने वाली सभी पुस्तकें प्रकाशन के साथ ही डिजिटल रूप में भी  उपलब्ध करवाई जाएंगी। हरियाणा ग्रंथ अकादमी ने विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न विषयों की पढ़ाई हिंदी माध्यम से हो सके, यह सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा की पुस्तकें हिंदी में तैयार कराने और उनका प्रकाशन करने का महत्वपूर्ण कार्य अपने हाथ में लिया है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा की करीब एक दर्जन पुस्तकें अगले शैक्षणिक सत्र से पूर्व विद्यार्थियों और शिक्षकों को उपलब्ध हो सकेंगी।
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के सदस्य और साहित्यकार डॉ वेद व्यथित ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में वर्तमान राज्य सरकार ने साहित्य समेत विभिन्न प्रकार के लेखन कार्य  को प्रोत्साहन देने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया है। हिंदी माध्यम से उच्च शिक्षा की दिशा में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के माध्यम से की गई पहल को उन्होंने एक क्रांतिकारी कदम करार दिया और कहा कि इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के स्टॉल के शुभारंभ पर अवसर पर प्रसिद्ध कवि डॉ कुंवर बेचैन और हरीश नवल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ नरेंद्र उपमन्यु , सुलभ साहित्य अकादमी से  अशोक कुमार ज्योति , वेदप्रकाश विद्यार्थी , विद्या भारती के नरेंद्र दत्त, सरनाम सिंह तोमर और सुरजीत सिंह नेहरा भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: January 4, 2018

भनकपुर को देश का दूसरा गांव तथा हरियाणा का पहला गांव होने का गौरव हासिल हुआ

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav । तेलंगाना राज्य के गांव जमीकुटा की तर्ज पर जिला की ग्राम पंचायत भनकपुर द्वारा भी ग्रामवासियों के लिए राष्ट्रगान को एक साथ मिलकर गाने के लिए 20 अलग-अलग खम्बों पर लाऊडस्पीकर की व्यवस्था करने के फलस्वरूप भनकपुर को भी इस प्रकार का देश का दूसरा गांव तथा हरियाणा का पहला गांव होने का गौरव हासिल हुआ है जो कि हम सभी के लिए बड़े ही गर्व एवं गौरव का विषय है।
यह विचार पृथला हलके के विधायक टेकचंद शर्मा ने आज जिला के गांव भनकपुर में ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच सचिन मंडोतिया के विचार एवं पहल पर शुरू किए गए उक्त सिस्टम का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने के उपरान्त गांव की चैपाल पर आयोजित सम्मान एवं उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। समारोह में फरीदाबाद के एसडीएम प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हरियाणा सहसम्पर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र तथा हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल के अग्रज अशोक गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस सिस्टम को सरपंच सचिन ने समाचार चैनल जी-न्यूज के डीएनए कार्यक्रम में तेलंगाना के जमीकुटा गांव में दिखाए गए राष्ट्रगान सामूहिक तकनीकी सिस्टम की झलक से प्रेरित होकर तैयार करवाया है। 22 सीसीटीवी तथा इन लाऊडस्पीकरों को लगवाने पर ग्राम पंचायत की ओर से लगभग 8 लाख रूपये की लागत राशि खर्च की गई है। इसका नियंत्रण कक्ष सरपंच के निवास पर बनाया गया है। जहां सुबह और शाम निर्धारित समय पर राष्ट्रगान बजते ही सभी ग्रामवासी 52 सैकेंड तक सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्र प्रेम से जुड़ेंगे वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी सिस्टम से पूरे गांव की सुरक्षा भी चाक-चैंबंद हो गई है।
 विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि परस्पर प्रेम व सहयोग से समाज जुड़ता है और बैर रखने से टूटता है। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि राष्ट्रगान के समय सावधान खड़े होने की गरिमा का विशेष ध्यान रखें। श्री शर्मा ने कहा कि वे अपने हलके के सभी 102 गांवों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से सभी प्रकार के अनूठे विकास कार्यों को पूरा करवाने में स्वयं को सक्षम महसूस कर रहे हैं। उनके क्षेत्र में दूधौला कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना होने से भी क्षेत्र के युवाओं को अपना उज्जवल भविष्य बनाने में सहज ही कामयाबी मिलेगी।
श्री अशोक गोयल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है और इसका संदेश पूरे देश में प्रेरणा के रूप में जायेगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में पूरा सहयोग देने के लिए ग्रामवासियों से अपील की ताकि यह मुहिम पूरी तरह से कामयाब हो सके। श्री गंगा शंकर मिश्र ने कहा कि इस प्रक्रिया के माध्यम से सभी ग्रामवासियों के एक स्वर से राष्ट्रगान गाने से उनके मन में राष्ट्रीय एकता का भाव और अधिक प्रबल होगा।
एसडीएम प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामवासी पंचायत को इस कार्यक्रम में सहयोग देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी अनूठी मुहिम में भी अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने गांव की चैपाल पर शुरू हुए महिलाओं के आगमन को भी महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल बताया। सरपंच सचिन ने सभी अतिथियों का स्वागत व्यक्त किया और नरहावली के सरपंच विनोद भाटी ने आभार जताया। इस अवसर पर जिला पार्षद शैलेन्द्र नम्बरदार व भनकपुर के पूर्व सरपंच डालचंद ने भी अपने विचार रखे।
  समारोह में बल्लबगढ़ की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा, ग्राम सचिव रेनू बाला, गोच्छी उपतहसील के नायब तहसीलदार विरेन्द्र सिंह, दयालपुर के सरपंच निशांत हुड्डा, एडवोकेट रणबीर रावत व जोगेन्द्र रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: January 4, 2018

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में पाली गांव की पूजा तंवर ने स्वर्ण पदक जीत फरीदाबाद का नाम रोशन किया

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : बिहार की राजधानी पटना में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता  में फरीदाबाद के पाली गांव की पूजा तंवर ने स्वर्ण पदक जीत  फरीदाबाद सहित हरियाणा का नाम रोशन किया। फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन  पटना में 27 से 31  दिसंबर तक किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से करीब 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पूजा ने सीनियर वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त किए। पदक जीतकर गुरुवार को पूजा फरीदाबाद पहुँची जहाँ गांव के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। 2014 में मिस्टर दिल्ली बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जीत चुके धीर सिंह भड़ाना ने पूजा तंवर का स्वागत करते हुए कहा कि गांव की इस बेटी पर पूरे गांव को नाज है और पूजा ने गांव ही नहीं जिले सहित पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। स्वर्ण पदक जीतने वाली पूजा तंवर ने कहा कि अब वो अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। पूजा जुलाई 2017 में राज्य स्तर के खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।  पूजा पाली गांव एक साधारण परिवार से हैं। गांव वालों ने पूजा को आश्वाशन दिया कि गांव वाले मिलकर उनका सपना पूरा करेंगे और उन्हें किसी चीज की कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर रघुवर प्रधान, खडग सिंह भड़ाना, अरावली इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हर्ष भड़ाना, गुरदीप भड़ाना, रवि भड़ाना, रविंद्र, ऊधम सिंह भड़ाना, संदीप भड़ाना उर्फ़ ऊपरी, भगत पहलवान, रब्बा भड़ाना, श्रीपाल मेंबर, अतर सिंह, चंद्रपाल हवलदार, राजेंद्र मेंबर, सागर, सागर, सचिन, सुरक्षा आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 3, 2018

सुमित राणा ने घोषित की युवा इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी

 

चंडीगढ़,( विनोद वैष्णव)| युवा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष सुमित राणा ने प्रदेश के युवाओं के प्रेरणास्रोत डॉ अजय सिंह चौटाला से विचारविमर्श करके युवा इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की सूची जारी की।
उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए बताया कि गुरिंदर सिंह तेजली को युवा इनेलो का प्रदेश प्रभारी और तरुण जैन को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ साथ जिला अध्यक्षो में मनोज भंडवारी को गुरुग्राम, अजायब सिंह मोचीवाली को सिरसा, अजय सिंह बिराबड़ी को फ़तेहाबाद, मनोज यादव को भिवानी, नितिन जांगू को दादरी , रविन्द्र गागड़वास को महेंद्रगढ़, उपेंद्र कादियान को झज्जर, किरणपाल यादव को रेवाड़ी, विश्वविर नम्बरदार को जींद, कुणाल गहलावत को सोनीपत, सुरेंद्र धोला को पानीपत, अमनदीप चावला को करनाल, सुनील राणा को कुरुक्षेत्र, अमरेंदर सोंटा को अम्बाला, विक्रम को यमुनानगर, स्वर्ण सिंह सोनू को पंचकूला, परवीन डूडी को पलवल, अरविंद भारद्वाज को फरीदाबाद, हितेश देशवाल को मेवात, अमित बूरा को हिसार और रविंद्र सांगवान को रोहतक का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किये गए है। इस मौके पर युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा ही इस देश और प्रदेश की तकदीर बदलने और बनाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि आज युवाओ के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है परंतु प्रदेश सरकार का इस और बिल्कुल भी ध्यान न है। युवा सांसद ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि आज प्रदेश का युवा सरकार की युवा विरोधी नीतियों से तंग व परेशान है । उन्होंने कहा कि युवा पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में युवाओ से सम्पर्क स्थापित करके उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं । 2019 का चुनाव युवाओ पर आधारित होगा और निश्चित तौर पर इनेलो की सरकार बनेगी और युवाओ के सपनो का हरियाणा बनेगा।

Posted by: | Posted on: December 29, 2017

नई दिल्ली में रेल भवन में रेल मंत्री पियूष गोयल को पुष्प गच्छ भेंट करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल

Vinod Vaishnav | हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार में हरियाणा सरकार द्वारा विकसित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र के दृष्टिगत  दिल्ली से हिसार तक पर्याप्त क्षमता युक्त त्वरित गति रेलमार्ग की आवशतकता पर विचार-विमर्श करते हुए रेल मंत्री ने इसकी सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति देते हुए  अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।दिल्ली से हिसार तक पर्याप्त क्षमतायुक्त त्वरित गति रेलमार्ग विकसित किए जाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा दी गई सैद्धांतिक स्वीकॄति के दृष्टिगत हरियाणा क्षेत्र में बनने वाली रोहतक-महम-हांसी रेलमार्ग के लिए भी अब  त्वरित गति रेलमार्ग के मापदंड होंगे।हरियाणा क्षेत्र में रोहतक- गोहाना-पानीपत रेलमार्ग को रोहतक में एलिवेट करने के कार्य  की निविदाएं हो चुकी हैं और मार्च माह के अंत तक कार्य प्रारंभ हो जाएगा। हरियाणा क्षेत्र में जींद-पानीपत रेलवे लाइन को जींद में शिफ्ट करने की योजना का सर्वेक्षण करने के निर्देश रेल मंत्री ने दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा क्षेत्र में निर्मित किए जाने वाले विभिन्न 06 रेलवे ओवर ब्रिज व रेलवे अंडर ब्रिज के कार्यों को आगामी वित्त वर्ष से कार्यान्वित किए जाने के लिए रेल मंत्री ने निर्देश
दिए हैं। हरियाणा क्षेत्र में रेलवे से संबंधित विभिन्न योजनाओं व विभिन्न कार्यो के बारे में वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए रेल मंत्री ने
आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नई दिल्ली में रेल भवन में रेल मंत्री के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री की बैठक में हरियाणा के नागरिक विमानन व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव श्री देवेन्द्र सिंह, हरियाणा के नागर विमानन विभाग के  निदेशक श्री अशोक सांगवान व हरियाणा के लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री रमेश मिनौचा मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 21, 2017

फ़िल्म गोल्ड की शूटिंग पूरी होने पर टीम ने मनाया जश्न

Vinod Vaishnav | फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने टीम के साथ अपनी अगली फ़िल्म गोल्ड की शूट खत्म होने पर जश्न मनाया।बीती रात “गोल्ड” टीम ने मुंबई के उपनगरीय इलाके में शूटिंग समाप्त होने की खुशी मनाई।पार्टी में फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, निर्देशक रीमा काग्ति, अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस हर कोई उपस्थित था।इस पार्टी का आयोजन समुद्र किनारे किया गया था और हर कोई इस बात से खुश था कि शांतिपूर्ण फ़िल्म की शूटिंग समाप्त हो गयी है।गोल्ड एक अवधि फिल्म है जो इंटरनेशनल हॉकी में स्वतंत्र भारत द्वारा जीते गए पहले स्वर्ण पदक पर आधारित है। फ़िल्म को ब्रिटेन और भारत मे फ़िल्माया गया है।एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फ़िल्म रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है। रीमा कागती द्वारा निर्देशित “गोल्ड” 15 अगस्त 2018 को देशभर में रिलीज होगी।