बलात्कार/दुष्कर्म की घटना को अत्यंत निंदनीय बताया :- मुख्यमंत्री मनोहरलाल

Vinod Vaishnav | हरियाणा में गत दिनों हुई बलात्कार/दुष्कर्म की घटनाओं को अत्यंत निंदनीय बताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि इन घटनाओं से वे स्वयं आहत हुए हैं। सरकार तो सख्त कार्यवाही करेगी ही साथ में समाज से भी अपील है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मिलकर कार्य किया जाना चाहिए ।हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मीडिया को उक्त वक्तव्य देते हुए कहा कि हरियाणा में पुलिस महानिरीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों के स्थानांतरण किये गए हैं। झांसा के पुलिस केंद्र प्रभारी को बदला गया है। पानीपत जिला में पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है।इस प्रकार की घटनाओं को रोकने करने के लिए पुलिस- तंत्र को पर्याप्त गश्त करने के निर्देश दिए हुए हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर चिंतित होना स्वाभाविक है। एक बात तो निश्चित तौर पर कहना चाहेंगे कि इस प्रकार की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कम से कम वे स्वयं इस प्रकार की घटनाओं पर कभी  राजनीति नहीं करते। श्री मनोहर लाल ने विपक्षी दलों से भी इस प्रकार की घटनाओं को राजनीति के लपेटे में न लेने की अपील की है। इस प्रकार की घटनाएं आज भी निंदनीय हैं और सदैव निंदनीय ही रहेंगी।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार डायल हंडर्ड को योजना को प्रारंभ करने के लिए आधारभूत संरचना तैयार कर रही है। इसके अतिरिक्त 1090 सेवा को मजबूत बनाने के लिए टचपैड से हि पुलिस को सूचित करने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें त्वरित कार्यवाही के लिए व्यवस्था शामिल रहेगी। कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ आवश्यकतानुसार काउंसलिंग को प्रणाली में शामिल किया  जाएगा। लगातार पैट्रोलिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था शामिल रहेगी। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता सभी को होती है,समाज को भी चिंता होती है।आरोपी को ,अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व त्वरित न्यायिक प्रकिया के लिए विशेष अदालतों की व्यवस्था के लिए कार्य किया गया है। इस प्रकार की घटनाओं के संदर्भ तत्काल कार्यवाही के लिए स्थायी रूप से सख्त निर्देश रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *